Home Tags Indore

Tag: Indore

बारिश से मध्यप्रदेश का मौसम बदला, उज्जैन और इंदौर संभाग में भारी वर्षा

पश्चिमी विक्षाेभ के चलते बनी मौसम प्रणालियों के असर से मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुयी। इस बीच इंदौर और उज्जैन संभागों में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गयी, जिसके चलते मौसम में ठंडक बढ़ गयी। भोपाल में कल रात्रि से हल्की वर्षा का दौर आज दिनभर रुक रुककर चलता रहा।


मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने आज बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते तीन अलग अलग मौसम प्रणालियां बनी हुयी हैं, जिसके चलते पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के खरगोन में 84़ 4 मिलीमीटर (मिमी), इंदौर में 50़ 8 मिमी, धार में 50़ 1 मिमी, रतलाम में 47 मिमी, खंडवा में 45 मिमी और उज्जैन में 31 मिमी के अलावा नर्मदापुरम में 10़ 2 मिमी, बैतूल में 8़ 2 मिमी, भोपाल में 6 मिमी, पचमढ़ी में 2़ 4 मिमी, रायसेन में 1़ 8 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। वहीं, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, नौगांव और दतिया में बूंदाबांदी हुयी।


मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह मौसम प्रणालियां अभी दो से तीन दिन तक और सक्रिय रह सकती हैं। हालांकि कल यह कमजोर पड़ जाएंगी, जिससे वर्षा में कमी होगी, लेकिन तापमान में अभी खास गिरावट के आसार नहीं हैं, क्योंकि 29 और 30 नवंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके प्रदेश में सक्रिय होने के बाद वर्षा की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना है।


राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में कल से मौसम में अचानक बदलाव देखा गया और कल देर रात्रि से हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो आज दिनभर रुक रुककर जारी रहा। मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण ठंड़क बढ़ गयी है।

Also Read: डीज़ल वाहनों की मियाद 10 वर्ष, टैक्स ले रहे 15 वर्ष का: शैलजा

लड़ाकू विमानों के शानदार प्रदर्शन ने भोपालवासियों को किया रोमांचित

The spectacular performance of the Fiat thrilled the people of Bhopal.
The spectacular performance of the Fiat thrilled the people of Bhopal.

वायु सेेना के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर के आज यहां शानदार प्रदर्शन और करतब ने ऐतिहासिक झील के आसपास एकत्रित हुए हजारों लोगों की भीड़ को दांतों तले अंगुलियां दबाने मजबूर कर दिया।


वायु सेना की ओर से यहां आयोजित कार्यक्रम में ऐतिहासिक बड़ी झील को केंद्र में रखकर भोपाल के आसमान में लड़ाकू विमान सुखोई 30, मिराज 2000, जैगुआर और तेजस ने कलाबाजियां दिखायीं। विमानों की तेज गरजती हुयी आवाज से शहर का आसमान गुंजायमान हो उठा। लगभग एक घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने आसमान में शानदार नजारे पेश किए।


इसके अलावा चिनूक और सेना के अन्य हेलीकॉप्टर ने भी झील के आसपास अपना प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। लड़ाकू विमानों ने शहर के आसमान में गोता लगाने के प्रदर्शन के साथ ही अनेक तरह की कलाबाजियां दिखायीं। शहर में लड़ाकू विमानों के अभूतपूर्व प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी और सबकी निगाहें लगभग एक घंटे तक आसमान में ही टिकी रहीं। कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था।


समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। आज के प्रदर्शन के पहले वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पिछले तीन चार दिनों के दौरान यहां अभ्यास भी किया था।

Also Read: सौ आकांक्षी ब्लॉक, सौ आकांक्षी गांवाें के विकास का मॉडल बनाएं

लिंग परिवर्तन करके किन्नर बिरादरी में शामिल मठ की संपत्ति हड़पने के चक्कर में

In an effort to grab the property of the monastery by changing gender and joining the Kinnar community.
In an effort to grab the property of the monastery by changing gender and joining the Kinnar community.

इंदौर। शहर के प्राचीन नंदलालपुरा किन्नर मठ ने आरोप लगाया कि लिंग परिवर्तन करके किन्नर बिरादरी में शामिल कुछ किन्नर नंदलालपुरा मठ की करोड़ों की संपत्ति हड़पना चाहते हैं। विवाद के चलते इन किन्नरों ने गुरु मां खुशबू कुंवर पर जानलेवा हमला भी किया।
अभिनव कला समाज में स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के गणेशोत्सव में बतौर अतिथि पधारें नंदलालपुरा के किन्नरों ने अपनी व्यथा बताई। त्रिवेणी कुंवर ने बताया कि किन्नर बाला, पलक और उनके साथी मिलकर नंदलालपुरा किन्नर मठ पर कब्जा कर करोड़ों के मकान और संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। इस नियत से यह किन्नर लगातार विवाद कर रहे हैं। तीन दिन पूर्व इन्होंने हमारी गुरु मां खुशबू कुंवर पर प्राणघातक हमला किया। खुशबू कुंवर गंभीर रूप से गोकुलदास अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि करीब 200 किन्नरों वाले मठ के पास नंदलालपुरा मेन रोड पर 5 से 6 मकान और खासी संपत्ति है।
त्रिवेणी कुंवर ने बताया कि हमें मुस्लिम बताकर हमारा विरोध किया जा रहा है, जबकि हमारा संबंध सनातन धर्म से है। नंदलालपुरा के अधिकांश किन्नर पंजाबी, सिंधी, मराठी, गुजराती आदि संप्रदाय से है। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें अर्धनारीश्वर के रूप में जन्म दिया है। हम दुख-तकलीफ पाकर भी सभी की खुशियों के लिए दुआएं मांगते हैं।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि नंदलालपुरा मठ के किन्नर नेक मांगने के लिए सामूहिक रूप से जाते हैं, जबकि शहर में वेष बदलकर घूम रहे किन्नर जबरदस्ती बड़ी धन राशि और सामान देने के लिए दबाव बनाते हैं। इंदौर में नंदलालपुरा मठ की एक प्रतिष्ठा है। स्वप्रेरणा से नेक या दान देने वाला भी नंदलालपुरा ही आता है।
इस अवसर पर करीब 30 किन्नरों ने गणेशजी आरती कर उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी। किन्नरों ने भजन भी पेश किए। किन्नरों को डॉ. महेश अग्रवाल, कृष्णकांत रोकड़े, घनश्याम वैष्णव, गणेश एस. चौधरी, पं. सुनील मसूरकर, सत्यकाम शास्त्री, रोहित अग्निहोत्री, मोहनलाल मंत्री, रवि चावला, प्रवीण धनोतिया, सुदेश गुप्ता, बंसीलाल लालवानी, रचना जौहरी, अभिषेक सिसौदिया, सोनाली यादव, विवानसिंह राजपूत, रूपेश व्यास, अजय भट्ट, राकेश द्विवेदी आदि ने साड़ी एवं सुहाग का सामान भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया। आभार आकाश चौकसे ने व्यक्त किया।

भारी वर्षा से उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलगाड़ियां हुई प्रभावित

Many trains of North Western Railway affected due to heavy rains
Many trains of North Western Railway affected due to heavy rains

पश्चिम रेलवे के रतलाम और बड़ौदा मंडल में भारी बरसात के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की भी कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भारी वर्षा के कारण बड़ौदा मंडल में रेल पुल पर पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण 16 एवं 17 सितंबर को प्रस्थान की गई उत्तर पश्चिम रेलवे की गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ हैं जिनमें दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया जबकि एक को आंशिक रद्द, एक को स्थगित और छह रेलगाड़ियों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12939 पुणे- जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया! भेष्टन, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर एवं नागदा होकर संचालित की गई हैं। पहले यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अजमेर होकर संचालित की जानी थी।
इसी तरह रविवार को आगरा से रवाना हुई गाड़ी संख्या 04167, आगरा कैंट–अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर एवं अहमदाबाद संचालित की जा रही है।
गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर– बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा, जो 16 सितंबर को बीकानेर से रवाना हुई है, वह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जाएगी। पूर्व में इस रेल सेवा को अहमदाबाद– बांद्रा टर्मिनस के मध्य रद्द कर दिया गया था लेकिन अब यह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जा रही है।

मध्यप्रदेश के इंदौर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त

Indore of Madhya Pradesh got first place in clean air survey
Indore of Madhya Pradesh got first place in clean air survey

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023’ में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सर्वेक्षण में इंदौर शहर को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने यह सम्मान प्राप्त किया।


पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छ वायु के लिए जो प्रयत्न सरकार ने किए हैं उसके बेहतर परिणाम आए हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2023 में इंदौर को प्रथम, भोपाल को 5वां, जबलपुर को 13वां और ग्वालियर को 41वां स्थान प्राप्त हुआ है।

तीन लाख से 10 लाख तक की श्रेणी में सागर को 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहर में देवास को 6वां स्थान मिला है। श्री चौहान ने कहा कि भारत ये कहता है कि एक ही चेतना हम सभी में है। वसुधैव कुटुंबकम, आत्मवत् सर्वेभूतेषु, जियो और जीने दो यह भारत के इसी दृष्टिकोण को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिशन लाइफ के मंत्र को दुनिया को दिया है। उन्होंने मिशन लाइफ के जो मंत्र दिए हैं उनको हमने साकार रूप से धरती पर नहीं उतारा तो आने वाले समय में यह धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने लायक भी नहीं रहेगी।

Also Read: महोबा के बने स्मृति चिन्ह दिया जायेगा जी 20 में आने वाले मेहमानों को

इंदौर में कांग्रेस भाजपा का मुकाबला

कल इतवार का दिन निमाड़ मालवा की सियासत के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। देश के गृहमंत्री अमित शाह अपनी पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से कमलनाथ और कन्हैया कुमार आदिवासियों की महापंचायत लगा रहे हैं। चुनावी लिहाज से अमित शाह का इंदौर का यह पहला दौरा है। शाह अपने इस दौरे में पार्टी के नेताओं के बीच यह स्पष्ट संकेत देना चाहते हैं कि उनकी रणनीति बूथ कार्यकर्ता को आगे कर चुनाव लड़ने की है। भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी राजनीति में ग्वालियर -चंबल के बाद सबसे ज्यादा उथल -पुथल निमाड़ मालवा की राजनीति में मची हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले जाने के बाद कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा काफी तूल पकड़ चुका है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन खुलकर अपनी नाराजगी प्रकट कर चुके हैं। पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के तेवर भी तीखे हैं। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी उपेक्षित महसूस कर रही हैं। निमाड़ -मालवा के आदिवासियों के बीच भारतीय जनता पार्टी अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश लगातार कर रही है। लेकिन, कुछ आपराधिक घटनाओं के कारण पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा है। कांग्रेस इसका फायदा उठाने की फिराक में है। इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कन्हैया कुमार के साथ कल 30 जुलाई को आदिवासियों की एक महापंचायत लगा रहे हैं। इस महापंचायत के जरिए कांग्रेस की कोशिश देश के युवाओं नेताओं को साधने की है।।

सजा पड़ने के बाद एक बार फिर आंदोलन करने उतरे जीतू पटवारी

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर 2009 में राजगढ़ किसान आंदोलन के दौरान दंगा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके चलते एमपी-एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी समेत 4 लोगोें को 

एक साल की सजा सुनाई थी। साथ ही कोर्ट ने चारों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। इस केस में जीतू पटवारी समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 14 आरोपियों को अनुपस्थित देखते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

वहीं कोर्ट द्वारा सुनाए गए इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी एक बार फिर आंदोलन करने उतर चुके हैं। इस बार इंदौर में कांग्रेस द्वारा आयोजित नगर निगम घेराव में सम्मिलित होकर सरकार पर हमला बोला।

भाजपा पर हमाला बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि “नगर निगम चुनाव में BJP ने घोषणा की थी हम संपत्तिकर नहीं बढ़ाएँगे और बजट के दौरान भी यही दोहराया तो फिर 531 कालोनियों का संपत्तिकर चोरी से बड़ाकर जनता के साथ कुठाराघात क्यों किया जा रहा है। अवैध कालोनियों को एक साथ वैध न कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी यह अन्याय और अत्याचार सहन नहीं करेगी।”

फांसी पर लटका दो, लेकिन लड़ाई जारी रहेंगी: जीतू पटवारी  

फैसले पर जीतू पटवारी का कहना है कि कोर्ट के निर्णय का सम्मान करता हूं। राज्य सरकार ने किसानों आय दोगुनी करने का वादा किया था, वो आज तक पूरा नहीं हुआ। ये मामला किसानों के हक की लड़ाई का है। जब तक गेहूं की कीमत तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल नहीं होगी, लड़ाई जारी रहेगी। मैं किसानों का साथ नहीं छोडूंगा जेल भेजना चाहो भेज दो, फांसी पर लटका दो, लेकिन किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा बीजेपी को आम जनता और किसानों से कोई मतलब नहीं। बीजेपी चुनिंदा उघोगपतियों की पार्टी हैं, कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों के साथ हैं। 

विधायकी पर नहीं पड़ेगा असर, फैसले के खिलाफ अपील करेंगे: अजय गुप्ता, वकील (जीतू पटवारी)

कोर्ट में जीतू पटवारी के वकील के तौर पर आए अजय गुप्ता का कहना हैं कि फैसला अभी अक्षरश: पढ़ा नहीं है। कोर्ट से इस फैसले की आशा नहीं थी, हालाकि अभी जमानत हो गई है। वकील अजय का मानना है कि इस फैसले से जीतू पटवारी की विधायकी पर असर नहीं पड़ेगा।

क्या मंहगे किराए के कारण यात्रियों के लिए तरसी वंदे भारत एक्सप्रेस ?

Is vande bharat facing shortage of passengers due to high fares
Is vande bharat facing shortage of passengers due to high fares

मध्यप्रदेश में भोपाल से इंदौर केे बीच शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन पहले ही दिन से यात्रियों के लिए तरस गई। ऐसे ही कुछ हालात जबलपुर से रानी कमलापति केे बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का है। इन दोनों ही वंदे भारत ट्रेनों की करीब 70 फीसदी सीटें खाली देखने को मिल रही है। एग्जीक्यूटिव श्रेणी(46-46 सीट) में नियमित 10-20 यात्री ही सफर कर रहे हैं। वही दूसरी ओर चेयरकार श्रेणी में दोनों ही स्थानों से 160-180 यात्रि सफर कर रहे हैं। अगले 4 दिनों की बुकिंग का आंकड़ा देखें तो वहां भी बुकिंग काफी कम हैं।

किराए के मामले में काफी महंगी हो रही साबित


बात किराए की करें तो जबलपुर से रानी कमलापति चेयरकार श्रेणीं का चार्ज 955 रूपये है, और एग्जीक्यूटिव श्रेणीं का चार्ज 1790 रूपये है। अगर सुपरफास्ट ट्रेनों से तुलना करें, तो की ऐसी-3 श्रेणी के मुकाबले वंदे भारत ट्रेनों की चेयरकार श्रेणी का किराया ज्यादा है। साथ ही एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया तो सुपरफास्ट ट्रेनों की ऐसी-1 श्रेणी से भी अधिक है। वही दूसरी ओर समय की बात करें तो आधे या एक घंटे की ही बचत होती हैं।

प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी


मंगलवार यानी 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। जिसमें मध्यप्रदेश समेत गोवा, झारखंड और बिहार में वंदे भारत ट्रेन का नया सफर शुरू हुआ। इसके साथ ही देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो गयी है।

सवालों से घिरी वंदे भारत एक्सप्रेस


ऐसे में सवाल यह है कि क्या वंदे भारत ट्रेन घाटे का सौदा तो नहीं हैं? क्या भोपाल-जबलपुर या भोपाल- इंदौर जैसे छोटे सफर के लिए जनशताब्दी और अन्य ऐक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या नही बढ़ाई जा सकती? क्या इन छोटे सफर के लिए जनता इतना महंगा किराया भरने के लिए तैयार है ?

क्या इंदौर पुलिस के इस विरोध प्रदर्शन से बचेगा खाकी का मान

इंदौर पुलिस के छोटे से लेकर आला अफसर तक ने अपने मोबाइल फोन पर एक ही तरह की डीपी लगाकर सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है। इस डीपी में लिखा हुआ है-खाकी का भी तो मान है। ऐसे पहली बार हुआ है कि पुलिस वालों को अपने मान की रक्षा के लिए मोबाइल डीपी का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद यह देखना दिलचस्प है कि सरकार पुलिस का साथ देती है या बजरंग दल का।


मामला इंदौर में नशे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज से जुड़ा हुआ है। लाठी चार्ज 15 जून को हुआ था। बजरंग दल का आरोप है कि पुलिस ने नशे का व्यापार करने वाले भाजपा नेता कमाल खान के बेटे को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए लाठी चार्ज किया। कमाल खान के खिलाफ पार्टी ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इंदौर में नशे का कारोबार बढ़ने से हर स्तर पर नाराजगी देखने को मिल रही है।  बजरंग दल के आरोप के बाद सरकार ने इंदौर डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया का ट्रांसफर भी कर दिया। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन माहेश्वरी कर रहे हैं। इस जांच के दौरान पुलिस वालों ने वह वीडियो माहेश्वरी को दिया है जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता धर्मेन्द्र भदौरिया का कॉलर पकड़े हुए हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसीपी पूर्ति तिवारी को घेर रखा है। जांच का सामना कर रहे पुलिस अधिकारियों का आरोप है कि लाठीचार्ज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पथराव के बाद किया। टकराव की पहल बजरंग दल की ओर से हुई थी।


बजरंग दल का आरोप है कि पुलिस ने उनके कई बेगुनाह कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने झूठे मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद से ही ऐसे अनेक ऑडियो,वीडियो वायरल हो रहे जिनमें बजरंग दल के कार्यकत्र्ता और पुलिस एक-दूसरे को घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
राम मंदिर मामले का हल निकल जाने के बाद देश में बजरंग दल धरे-धीरे अप्रासंगिक होता जा रहा था। कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर रोक लगाने का वादा शामिल कर उसे सुर्खियों में ला दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा में इसे बजरंग बली पर प्रतिबंध करार दिया था। मध्यप्रदेश में भी अब बजरंग दल का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है।

रहते हैं इंदौर में और टिकट के लिए नज़र दूसरे जिलों की सीट पर

मालवा एवं निमाड की लगभग आधा दर्जन विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिन पर टिकट के लिए इंदौर में रहने वाले नेताओं की नजर रहती है। नेता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों के हैं। जिन सीटों पर इंदौरी नेताओं की नजर रहती हैं वे सोनकच्छ,अलोट,बडवाह,महेश्वर,भोजपुर हैं। कांग्रेस में सोनकच्छ से टिकट के दावेदार पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हैं। वर्मा इस सीट से लगातार चुनाव लड़ते रहे हैं। उनका घर और स्थायी पता इंदौर का है।

सोनकच्छ अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित सीट है। वर्मा देवास-शाजापुर की लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। सोनकच्छ से विधायक राजेन्द्र वर्मा भी इंदौर में ही रहते हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। इंदौर में ही रहने वाले नगर निगम के पूर्व महापौर एवं मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे खरगोन जिले की बडवाह सीट से टिकट मांग रहे हैं। मोघे खरगोन से सांसद रह चुके हैं।

इंदौर में ही रहने वाले कांग्रेस नेता एवं पूर्ण सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू आलोट से टिकट मांग रहे हैं। आलोट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित सीट है। गुड्डू पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं। महेश्वर के भाजपा विधायक रमेश मेव भी इंदौर में रहते हैँ। महेश्वर भी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है।

मालवा-निमाड़ की इन आरक्षित सीटों पर बाहरी व्यक्तियों के उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे पार्टियों की अपनी मजबूरी है। इन क्षेत्रों में स्थानीय नेतृत्व का अभाव बड़ी समस्या है। इंदौर में ही रहने वाले शिवराज सिंह चौहान के संस्कृति मंत्री सुरेन्द्र पटवा रायसेन जिले के भोजपुर से चुनाव लड़ते हैं।