भारतीय एवं विश्व इतिहास में 04 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है।
1824-मेक्सिको एक गणराज्य बना।
1857-प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म।
1927-भारतीय प्रशासनिक सेवा में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल का जन्म।
1963-क्यूबा और हैती में चक्रवाती तूफान ‘फ्लोरा’ से छह हजार लोग मरे।
1977-भारत के विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को हिंदी में संबोधित किया। हिंदी में दिया गया यह पहला संबोधन था।
1996-पाकिस्तान के 16 वर्षीय बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 37 गेंदों में शतक बनाकर विश्व कीर्तिमान रचा।
2000-चांग चून शियुंग ताइवान के नये प्रधानमंत्री बने।
2002-पाकिस्तान में शाहीन प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया।
2005-बाली बम कांड में दो संदिग्ध व्यक्ति गिरफ़्तार।
2006-जूलियन असांजे ने विकीलीक्स की स्थापना की।
2008-अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस एक दिन के लिए भारत यात्रा पर रहीं।
2011-अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मुखिया अबू बकर अल बगदादी को वैश्विक आतंकवादी के रूप में चिन्हित किया और साथ ही उस पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम भी रखा।
2012-फॉर्मूला वन के बादशाह माइकल शूमाकर ने संन्यास लिया।
2015-भारतीय फिल्म निर्देशक एवं निर्माता इदिदा नागेश्वर राव का निधन।
2021-भूतपूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव शक्ति सिन्हा का निधन।
पावर गैलरी डेस्क
04 अक्टूबर को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म हुआ था
शिवराज ने किया स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में ‘स्टेट मीडिया सेंटर’ का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल और जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह भी उपस्थित रहे। समारोह के लिए प्रदेश भर से पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था।
भूमिपूजन समारोह में श्री चौहान ने कहा कि स्टेट मीडिया सेंटर के रूप में भविष्य का ऐसा वटवृक्ष का बीज रोंपा जा रहा है, जिसमें अनुभव की शाखाओं पर अनंत आशाएं साकार होंगी।
इस अवसर पर श्री चौहान ने पत्रकारों के हित में कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला विकास एवं कल्याण के कार्यों पर अध्ययन करने माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से प्रतिवर्ष पांच महिला पत्रकारों को फैलोशिप दी जाएगी। एक महीने के अंतराल से हर छोटे समाचार-पत्र को विज्ञापन देने की व्यवस्था की जाएगी। 70 साल से अधिक के वरिष्ठ पत्रकारों को स्थायी अधिमान्यता कार्ड दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पत्रकार स्वत: समाजसेवी होता है। पत्रकार समाज की अंतिम पंक्ति की वो आवाज है, जो खबरें बनकर जिम्मेदारों तक पहुंचती है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को विश्वसनीयता के संकट जैसे मामलों पर भी विचार करना होगा।
जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि लोकतंत्र को वरदान बनाने के लिए पत्रकारिता को मूलभूत सुविधाएं देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा किया।
समारोह के दौरान श्री चौहान ने कुछ पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि में इजाफे का प्रमाणपत्र भी सौंपा।
इस चार मंजिला स्टेट मीडिया सेंटर में ऑडिटोरियम, पुस्तकालय, आर्ट गैलरी, पत्रकार वार्ता कक्ष समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। समारोह में सेंटर से जुड़ी एक फिल्म भी दिखाई गई।
राजधानी में सितंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस स्टेट मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी।
Also Read: मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का समाचार सही नहीं : उमा भारती
उच्चतम न्यायालय ने की संजीव भट्ट की याचिकाएं खारिज
उच्चतम न्यायालय ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी संजीव भट्ट पर अदालत का समय बर्बाद करने के एवज में गुजरात उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के खाते में तीन लाख रुपए जमा करने का आदेश देते हुए मंगलवार को उनकी तीन याचिकाएं खारिज कर दीं।
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की पीठ ने भट्ट के एक ही मसले पर बार-बार शीर्ष अदालत के समक्ष याचिकाएं दायर करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अदालत का समय बर्बाद करने पर यह आदेश पारित किया।
पीठ ने उनकी तीन याचिकाओं पर एक- एक लाख रुपए (अदालत का समय बर्बाद करने के एवज में) देने का आदेश दिया।
यह मामला नशीले पदार्थों को अवैध तरीके से रखने का गलत आरोप लगाते हुए एक वकील को कथित तौर पर फंसाने के आरोप से जुड़ा हुआ है।
वर्ष 2018 से जेल में बंद भट्ट के खिलाफ इस मामले में निचली अदालत में चल रही सुनवाई को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने की उनकी गुहार उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का बार बार दरवाजा खटखटा था।
Also Read: ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी
बीएसएफ ने पाक ड्रोन गिराया, ढाई किलो हेरोइन बरामद
पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जिला तरनतारन में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। घटनास्थल से बीएसएफ को ड्रोन के साथ दो किलो सात सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने गांव कलसियां खुर्द के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक पाक ड्रोन को मार गिराया। उन्होने बताया कि सीमा बाड़ के आगे चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक धान के खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके, चीन में निर्मित), और दो किलो सात सौ ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है। गिल ने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में 64 लोगों को बचाया था। फिल्म में अक्षय कुनमार जसवंत सिंह का किरदार करते नजर आएंगे।फिल्म मिशन रानीगंज का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जो सभी के बीच देशभक्ति की भावना पैदा करेगा।निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ भारत के सच्चे हीरो की कहानी देखें।
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का निर्माण विशू भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर किया है। फिल्म मिशन रानीगंज को टीनू देसाई ने निर्देशित किया है।इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा , कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, राजेश शर्मा और विरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।’मिशन रानीगंज’ 06 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Also Read: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल मोशन पोस्टर रिलीज
03 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 03 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है।
1735 – फ्रांस और छठे कैरल सम्राट ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1831 – मैसूर (अब मैसुरु) पर ब्रिटेन ने क़ब्ज़ा किया।
1880 – पहले मराठी संगीत नाटक ‘संगीत शाकुन्ताल’ का पुणे में मंचन किया गया।
1915 – नेवादा के प्लेजेंट वैली में 7.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप आया।
1932 – इराक यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्र हुआ।
1977 – पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
1978 – कलकत्ता (अब कोलकाता) में पहला और दुनिया के दूसरे टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ।
1984 – भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस कन्याकुमारी से जम्मू तवी के लिए रवाना की गयी।
1992 – गीत सेठी ने विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप जीता।
1994 – भारत ने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए औपचारिक रूप से अपना दावा पेश किया।
1995 – चीन एवं इंग्लैंड के बीच हांगकांग के सुगम हस्तांतरण पर सहमति।
1999 – आण्विक पदार्थों के आवागमन और आण्विक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सं.रा. अमेरिका तथा रूस ने संयुक्त संकट केन्द्र की स्थापना की।
2002 – नोबेल शान्ति पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को संयुक्त रूप से देनी की सिफ़ारिश की गई।
2003 – पाकिस्तान ने हल्फ-III मिसाइल का परीक्षण किया।
2004 – लश्कर-ए-तैयबा का राजनीतिक संगठन दो हिस्सों में बंटा।
2006 – संयुक्त राष्ट्र संघ के नये महासचिव दक्षिण कोरिया के बान की मून होंगे।
2008 – टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने सिंगूर से नैनो कार परियोजना अन्यत्र ले जाने की घोषणा की।
2013 – इतालवी द्वीप लात्पेदुसा के पास एक नाव के डूब जाने से करीब 134 लोगों की मौत हो गई।
Also Read: देश के लिए 2 अक्टूबर की तारीख है महत्वपूर्ण
बम्होरी और सुल्तानगंज बनेगी नई तहसीलें-शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रायसेन जिले का बम्होरी और सुल्तानगंज अब तहसील बनेगा।
श्री चौहान ने आज रायसेन में लगभग 100 करोड़ की सेमरी जलाशय नल-जल प्रदाय योजना का किया शुभारंभ करने के बाद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि बेगमगंज में जनपद का नया भवन तथा ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। बेगमगंज और बम्होरी की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नये भवन स्वीकृत किए जाएंगे। बेगमगंज नगर पालिका, गैरतगंज, सिलवानी और रायसेन में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे।
श्री चौहान ने रायसेन जिले के बेगमगंज में 99 करोड़ 96 लाख की लागत से सेमरी जलाशय आधिरत समूह नल-जल-प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। उन्होने 24 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के 93 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा शिलान्यास और 28 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से 25 निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना से बेगमगंज के 46 व गैरतगंज के 49 इस प्रकार कुल 95 ग्राम लाभान्वित होंगे। क्षेत्र के 12 हजार 61 परिवारों की 76 हजार 400 जनसंख्या लाभान्वित होगी।
श्री चौहान ने 7 करोड़ 96 लाख की लागत से बाड़ी जिला रायसेन में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, 3 करोड़ 36 लाख की लागत से मरेठी से सेमराखास चैनेज 9760 मीटर पर पुल निर्माण, 2 करोड़ 75 लाख की लागत से ग्राम चुनैटिया ब्लॉक सिलवानी जिला रायसेन में आदिवासी कन्या आश्रम, 2 करोड़ 57 लाख की लागत से एन.एच.-12 कस्बा देवरी से टिमरावन चैनेज 2500 मीटर पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 44 लाख की लागत से बेगमगंज जिला रायसेन में आउट डोर स्टेडियम निर्माण कार्य और 6 करोड़ 23 लाख की लागत से 88 अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
श्री चौहान सोमवार को रायसेन जिले के बेगमगंज में 100 करोड़ रुपए लागत की सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना का शुभारंभ सहित 153 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया । इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने 13 करोड़ 36 लाख की लागत से सुल्तानगंज से सुनवाहा सहजपुरी सड़क निर्माण, 3 करोड़ 37 लाख की लागत से पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज के भवन निर्माण, 3 करोड़ 83 लाख की लागत से कस्बा देवरी से टिमरावन सड़क निर्माण और 7 करोड़ 86 लाख की लागत के 22 अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
श्री चौहान ने कहा कि बेगमगंज नगर पालिका, गैरतगंज, सिलवानी और रायसेन में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे। बेगमगंज और बम्होरी की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नये भवन स्वीकृत किए जाएंगे। बीना सिंचाई परियोजना में विकासखंड बेगमगंज के अंतर्गत डूब प्रभावित भाई-बहनों को मुआवजे की राशि का शीघ्र भुगतान किया जाएगा। संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन की व्यवस्था की जाएगी और बेगमगंज में जनपद का नया भवन तथा ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में पक्के मकान बनाने की योजना तैयार की जाएगी। क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर आरंभ किया।
श्री चौहान ने बेगमगंज जिला रायसेन में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा दोनों महान विभूतियों द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान का स्मरण भी किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।
जनता की सेवा करने वाली सरकार है
श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सेवा करने वाली सरकार है, जनकल्याण और विकास के लिए संसाधनों की व्यवस्था करना सरकार का दायित्व है, परन्तु पिछली सरकार ने बहुत से विकास और जनकल्याण के कार्य बंद कर दिए थे। हमारी सरकार द्वारा बहन-बेटियों, विद्यार्थियों, युवाओं वरिष्ठजनों के कल्याण के लिए हरसंभव योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए हमारी सरकार तत्परता पूर्वक कार्य कर रही है। बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि गैस कनेक्शन बहनों के नाम पर कराये जाएं। बिजली के बड़े बिलों को शून्य किया जा रहा है।
लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिन्दगी में बदलाव आया है, परिवार और समाज में उनका सम्मान बढ़ा है। मैं हर कार्यक्रम का आरंभ बहन-बेटियों के पैर पखार कर तथा उन्हें सम्मान देकर इसलिए करता हूँ ताकि लोग यह समझें कि हमें दिन प्रतिदिन के आचार व्यवहार में बहन-बेटियों का सम्मान करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुआ बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके जीवन की सार्थकता भी जनता की सेवा और उनके दुख दर्द दूर करके भगवान की पूजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 9 करोड़ जनता उनकी भगवान है और उनके जीवन की सार्थकता इनका कल्याण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नही सोच सकता था कि लाडली बहना जैसी योजना भी मूर्त रूप ले सकती है।
उन्होंने कहा कि यह पैसा से ज्यादा बहनों का मान सम्मान और इज्ज़त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बहनों को बच्चो की इच्छाएं और अन्य छोटी-छोटी जरूरत के लिए पैसों की कमी से मजबूर होते देखा है। उन्होंने कहा कि अभी 1250 रुपए राशि की है और इस बार दो चार दिन में राशि डाली जाएगी।
श्री चौहान ने कहा कि वे सरकार नहीं परिवार चलाते है और बच्चों के मामा के साथ वे बहनों और भाइयों के भाई भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वहायता समूह, आजीविका और लाड़ली बहनें संगठित हों। उन्होंने फिर दोहराया कि वे बहनों की मासिक आमदनी 10 हजार रुपए करके ही रहेंगे। मुख्यमंत्री ने पहले की सरकार में योजनाओं को बंद करने और हमेशा धन की कमी का रोना रोने वाली बताते हुए कहा कि उनकी सरकार में धन की कोई कमी नहीं है और हर तरह के विकास कार्यों के साथ जनकल्याण की योजनाएं भी चल रही है। उन्होंने कहा कि बच्चो में पढ़ाई के प्रति रुचि और प्रतियोगिता बढ़ाने के लिए ही मुफ्त साइकिल, स्कूटी, लैपटाप जैसी योजनाओं के साथ ही मेडिकल, आईआईएम जैसी पढ़ाई की मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार भरती है।
लगभग 100 करोड़ रू लागत की बेगमगंज-गैरतगंज समूह जल प्रदाय योजना में बेगमगंज के 46 और गैरतगंज के 49 कुल 95 ग्रामों में सेमरी जलाशय से प्रतिदिन स्वच्छ जलापूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना से 12061 परिवार और 76400 नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। सुचारू जलापूर्ति हेतु 32 उच्च स्तरीय आरसीसी टंकी का निर्माण कराया गया है, जिनकी क्षमता एक लाख लीटर से 5.20 लाख लीटर तक है।
भाजपा की सरकार बनने पर वह जनहित की किसी योजना को नहीं रोकेगी-मोदी
नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर गत पांच साल में राजस्थान की साख को तबाह कर देने का आरोप लगाते हुए भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर वह जनहित की किसी योजना को नहीं रोकेगी वहीं गुंडागर्दी, दंगे, बेईमानी एवं भ्रष्टाचार रोकेगी और हर गरीब का पक्का घर, महिला सुरक्षा एवं रोजगार लाकर समृद्ध राजस्थान बनायेगी।
श्री मोदी सोमवार को यहां जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा राजस्थान एवं मेवाड़ क्या सोच रहा है यहां साफ साफ दिखाई दे रहा है और राजस्थान ने आह्वान कर दिया है कि राजस्थान बचायेंगे भाजपा सरकार को लायेंगे। उन्होंने मेवाड़ एवं राजस्थान की पहचान अतिथि सत्कार, लोकसंगीत, लोक संस्कृति एवं शौर्य की है। एक-एक विरासत पर गर्व करने की है लेकिन गत पांच साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जब अपराध की खबरे आती है तो बड़ा दुख होता है और वह दुखी मन से कह रहे है कि आज जब अपराध की बात आती है तो कौनसा राज्य शीर्ष पर आता है, यह हमारा राजस्थान आता है। इसी तरह महिलाओं, दलितों एवं पिछड़ों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान नम्बर एक पर है।
उन्होंने कहा “मैं जनता को दुख के साथ पूछना चाहता हूं कि आपने पांच साल पहले इसके लिए कांग्रेस को वोट दिया था। राजस्थान में कांग्रेस ने लोगों को भ्रम में डालकर सरकार तो बना ली लेकिन वह सरकार चला नहीं पाई ।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे जबकि आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में लगी रही और जनता को अपने हाल पर छोड़ कर आपसी लड़ाई में ही लगे रहे।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मिलीभगत में लगी रही और उसने राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पांच साल में कांगेस ने यही ही काम किया है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या राजस्थान में ऐसी सरकार रहनी चाहिए, एक दिन भी रहनी चाहिए, क्या ऐसी सरकार चलेगी।
Also Read: राहुल ने हिंदू धर्म पर लिखा लेख सोशल मीडिया पर किया साझा
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को निजी दौरे पर अमृतसर पहुंचे और स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
श्री गांधी ने इस बार सिर पर पगड़ी की जगह नीले रंग का पटका बांधा हुआ था। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल में बर्तन सेवा की।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार श्री गांधी का अमृतसर का यह निजी दौरा है। उनका पंजाब में पार्टी नेताओं से मिलने या कोई जनसभा करने का कार्यक्रम नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों विशेषकर सुखपाल सिंह खैरा की राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा की गयी गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देने के लिए उनसे मिलने का प्रयास करेंगे। पार्टी नेताओं को अगर मौका मिलता है तो वे उन्हें उन कार्यकर्ताओं और नेताओं के बारे में भी बताएंगे जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच शुरू करते हुए राज्य सरकार ने उन्हें जेलों में डाला है।
इससे पहले राहुल गांधी का यहां अमृतसर हवाईअड्डे पर पहुंचने पर राणा के. पी. सिंह, सांसद गुरजीत सिंह औजला , इंटक नेता सुरिंदर शर्मा तथा अन्य नेताओं स्वागत किया। स्वर्ण मंदिर पहुंचने पर पार्टी ने अनेक वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे। श्री गांधी का अन्य धार्मिक स्थलों पर भी मत्था टेकने का कार्यक्रम है। उनके इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि श्री गांधी स्वर्ण साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर आ रहे हैं। यह उनकी निजी और आध्यात्मिक यात्रा है, उनकी निजता का सम्मान करें।
सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस दौरान वहां न पहुंचे। अगली बार वे उनसे मिल सकते हैं।
पार्टी की अमृतसर इकाई के अध्यक्ष अश्वनी कुमार पप्पू ने कहा कि श्री गांधी का स्वर्ण मंदिर आएंगे। पार्टी की ओर से हिदायत है कि श्री गांधी के निजी कार्यक्रम में कोई भी नेता नहीं होना चाहिए। इसलिए कोई भी पार्टी नेता उनके निजी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा। श्री गांधी अन्य धार्मिक स्थलों पर भी माथा टेकेंगे।
इससे पहले श्री गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अमृतसर आए थे और स्वर्ण मंदिर में पीली पगड़ी पहन कर मत्था टेका था।
Also Read: राहुल ने हिंदू धर्म पर लिखा लेख सोशल मीडिया पर किया साझा