Home Tags Bhopal update

Tag: bhopal update

लड़ाकू विमानों के शानदार प्रदर्शन ने भोपालवासियों को किया रोमांचित

The spectacular performance of the Fiat thrilled the people of Bhopal.
The spectacular performance of the Fiat thrilled the people of Bhopal.

वायु सेेना के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर के आज यहां शानदार प्रदर्शन और करतब ने ऐतिहासिक झील के आसपास एकत्रित हुए हजारों लोगों की भीड़ को दांतों तले अंगुलियां दबाने मजबूर कर दिया।


वायु सेना की ओर से यहां आयोजित कार्यक्रम में ऐतिहासिक बड़ी झील को केंद्र में रखकर भोपाल के आसमान में लड़ाकू विमान सुखोई 30, मिराज 2000, जैगुआर और तेजस ने कलाबाजियां दिखायीं। विमानों की तेज गरजती हुयी आवाज से शहर का आसमान गुंजायमान हो उठा। लगभग एक घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने आसमान में शानदार नजारे पेश किए।


इसके अलावा चिनूक और सेना के अन्य हेलीकॉप्टर ने भी झील के आसपास अपना प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। लड़ाकू विमानों ने शहर के आसमान में गोता लगाने के प्रदर्शन के साथ ही अनेक तरह की कलाबाजियां दिखायीं। शहर में लड़ाकू विमानों के अभूतपूर्व प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी और सबकी निगाहें लगभग एक घंटे तक आसमान में ही टिकी रहीं। कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था।


समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। आज के प्रदर्शन के पहले वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पिछले तीन चार दिनों के दौरान यहां अभ्यास भी किया था।

Also Read: सौ आकांक्षी ब्लॉक, सौ आकांक्षी गांवाें के विकास का मॉडल बनाएं

कोटवार से कथित मारपीट और अमानवीय व्यवहार के सभी साताें आरोपी गिरफ्तार

All seven accused of alleged assault and inhuman treatment from Kotwar arrested
All seven accused of alleged assault and inhuman treatment from Kotwar arrested

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक कोटवार को कथित तौर पर बंधक बनाकर मारपीट करने और अमानवीय व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के सभी सातों आरोपी गिरफ्तार कर लिया गए हैं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार चौपड़ाकला गांव के कोटवार रामस्वरूप अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कल पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दस सितंबर को गांव की एक सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा तार फेंसिंग का कार्य किया जा रहा था। कोटवार रामस्वरूप में जब उन्हें रोका तो आरोपियों से उसका विवाद हो गया और इसके बाद आरोपी उसे अपनी कार में बैठाकर ले गए।


इसके बाद उसका हाथ पांव बांध दिया और मारपीट की। इस दौरान एक आरोपी द्वारा उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। घटना की शिकायत 11 सितंबर को सुबह थाने में दर्ज करायी गयी। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार थे, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।

Also Read: जवान ने वर्ल्डवाईड 600 करोड़ रूपये की कमाई की