मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक कोटवार को कथित तौर पर बंधक बनाकर मारपीट करने और अमानवीय व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के सभी सातों आरोपी गिरफ्तार कर लिया गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चौपड़ाकला गांव के कोटवार रामस्वरूप अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कल पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दस सितंबर को गांव की एक सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा तार फेंसिंग का कार्य किया जा रहा था। कोटवार रामस्वरूप में जब उन्हें रोका तो आरोपियों से उसका विवाद हो गया और इसके बाद आरोपी उसे अपनी कार में बैठाकर ले गए।
इसके बाद उसका हाथ पांव बांध दिया और मारपीट की। इस दौरान एक आरोपी द्वारा उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। घटना की शिकायत 11 सितंबर को सुबह थाने में दर्ज करायी गयी। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार थे, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।
Also Read: जवान ने वर्ल्डवाईड 600 करोड़ रूपये की कमाई की
