Home Tags England

Tag: england

हनुमा बने 292वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी,कप्तान विराट कोहली ने कैप सौंपकर किया स्वागत

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में हनुमा विहारी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हनुमा विहारी एक मध्यक्रम बल्लेबाज है। वे (हनुमा विहारी) भारत के 292वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश के रहने वाले है। हनुमा को कप्तान विराट कोहली ने मैच शुरू होने से पहले कैप सौंपकर भारतीय टीम में स्वागत किया।

हनुमा को हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। 19 साल बाद आंध्र का कोई खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण कर रहा है। हनुमा से पहले आंध्र के एमएसके प्रसाद ने भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण किया था। प्रसाद इस समय राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास से घोषणा कर दी है। वे भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के पांचवें व अंतिम मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देगें। एलिस्टर कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज है। भारत के खिलाफ ओवल में होने वाला सीरीज का पांचवां टेस्ट उनका 161वां मैच होगा।

एलिस्टर कुक ने 160 टेस्ट मैचों की 289 पारियों में 44.88 की औसत से कुल 12254 रन बनाये। जिसमें 32 शतक और 56 अर्द्धशतक शामिल है। वे बायें हाथ के बल्लेबाज हैं तथा उन्हें स्लिप का बेहतरीन फील्डर माना जाता है। उनके नाम कुल 173 कैच दर्ज है। एलिस्टर कुक ने वर्ष 2006 में टेस्ट डेब्यू नागपुर में भारत के खिलाफ ही किया था और आखिरी टेस्ट भी वे भारत की टीम के खिलाफ ही खेलेंगे।

डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में कुक ने 104 रन बनाये थे। कुक ने इंग्लैंड के लिये 92 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 36.41 की औसत से 3204 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने केवल चार टी-20 मैच खेले है। एलिस्टर कुक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी एसेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेलते रहेगें।

लंदन में तिरंगे के अपमान पर भड़के फैंस,भारतीय टीम का मेजबान इंग्लैंड करेगी सामना

इंग्लैंड में शनिवार से महिला हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। भारतीय महिला टीम हाकी विश्व कप के पहले मैच में ओलंपिक चैम्पियन मेजबान लंदन से खेलेगी । भारत पूल बी में 26 जुलाई को आयरलैंड से और 29 जुलाई को दुनिया की सातवें नंबर की टीम अमेरिका से खेलेगा, लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही लंदन में भारतीय तिरंगे का अपमान हो गया। आयोजकों ने एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के दौरान भारत का गलत झंडा लगा दिया। इस झंडे में अशोक चक्र गायब था।

वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 16 टीमों में से एक भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल को टेम्स नदी के पास हुए एक इवेंट में बुलाया गया। सभी टीमों के कप्तानों को अपने-अपने देश के झंडे के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवानी थी, जब रानी अपने देश के झंडे तिरंगे के पास जाकर खड़ी हुईं तो नजर आया कि झंडे में से अशोक चक्र ही गायब है। इस इवेंट के दौरान दूसरे किसी देश के झंडे में दिक्कत नहीं थी, सिर्फ भारतीय झंडा ही गलत था। हैरानी की बात ये है कि इंटरनेशनल हॉकी फेंडरेशन का अध्यक्ष एक भारतीय है और ऐसे में ये चूक काफी बड़ी है।

भारतीय कप्तान रानी ने कहा ,दबाव हम पर नहीं , इंग्लैंड पर होगा। उन्होंने कहा कि – इंग्लैंड को अपनी धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन हमें भी खचाखच भरे मैदानों में खेलने की आदत है । हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप चरण में उसे हराया था ।’’

भारत का ग्रुप और शेड्यूल
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है और 5 अगस्त को इसका फाइनल होगा। इस टूर्नामेंट की 16 टीमों को 4 पूल में बांटा गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पूल बी में है।

भारत के लीग मैच
21 जुलाई: भारत vs इंग्लैंड
26 जुलाई: भारत vs आयरलैंड
29 जुलाई: भारत vs यूएसए

पूल ए- चीन, इटली, नीदरलैंड्स, साउथ कोरिया
पूल बी- इंग्लैंड, भारत, अमेरिका, आयरलैंड
पूल सी- जर्मनी, साउथ अफ्रीका, अर्जेंटीना, स्पेन
पूल डी- ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड और बेल्जियम

महिला हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम:
गोलकीपर: सविता (उप कप्तान), रजनी इतिमर्पू
डिफेंडर: सुनीता लाकरा, दीप ग्रेस इक्का, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोखर
मिडफील्डर: नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, नेहा गोयल, नवजोत कौर, निक्की प्रधान
फॉरवर्ड: रानी रामपाल (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, उदिता।

27 साल बाद राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा विश्वकप

वर्ष 1992 का एकदिवसीय विश्वकप राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला गया था और उसके 27 साल बाद जाकर 2019 में इंग्लैंड में होने वाला विश्वकप राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। वर्ष 1992 में जहां नौ टीमें थीं वहीं इस बार 10 टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

वर्ष 1975 में शुरू हुये विश्वकप के पहले चार संस्करण ग्रुप मैचों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल प्रारूप में खेले गये थे। 1992 में राउंड रॉबिन प्रारूप की शुरूआत हुई जिसमें सभी नौ टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलीं और शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफाइनल हुये। लेकिन इसके बाद इस प्रारूप का इस्तेमाल नहीं हुआ। वर्ष 1996 के विश्वकप में क्वार्टरफाइनल की शुरूआत हुई जबकि 1999 के विश्वकप में सुपर सिक्स की शुरूआत हुई। आईसीसी विश्वकप 27 साल बाद उसी राउंड रॉबिन प्रारूप में लाैट रहा है जिसमें पाकिस्तान की टीम करिश्माई वापसी करते हुये चैंपियन बनी। इस बार सभी 10 टीमें लीग चरण में एक दूसरे से खेलेंगी और चार टीमें नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी।

भारत का पहला मुकाबला पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से साउथम्पटन में, दूसरा मुकाबला नौ जून को आस्ट्रेलिया से ओवल में, तीसरा 13 जून को न्यूजीलैंड से नॉटिंघम में, चौथा 16 जून को पाकिस्तान से मैनचेस्टर में, पांचवां 22 जून को अफगानिस्तान से साउथम्पटन में, छठा 27 जून को वेस्टइंडीज़ से मैनचेस्टर में, सातवां 30 जून को इंग्लैंड से बर्मिंघम में, आठवां दो जुलाई को बंगलादेश से बर्मिंघम में और नौंवां छह जुलाई को श्रीलंका से लीड्स में होगा।