Home Tags # राज्यपाल

Tag: # राज्यपाल

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की घोषणा किसी भी वक़्त हो सकती है

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पीडीपी से समर्थन बापस लिए जाने के बाद वहां चुनी हुई सरकार के पुनर्गठन की सम्भावनाये नगण्य है। कांग्रेस ने स्पष्ट शव्दो में कह दिया है वो जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी। वर्तमान राजनितिक हालात में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की घोषणा किसी भी वक़्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री पद से अपना स्तीफा राज्यपाल को सौंपने के बाद मेहबूबा मुफ़्ती अपनी आगे की रणनीति का खुलासा शाम 5 बजे कर सकती है। भाजपा ने घाटी के हालात बिगड़ने के लिए मेहबूबा मुफ़्ती को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा ने यह कदम ऑपरेशन आल आउट के तहत आतंकवादियों का सफाया करने के लिए उठाया है। भाजपा द्वारा मेहबूबा मुफ़्ती से समर्थन लेने के पीछे राज्य के नेताओ का भरी दबाव बताया जा रहा है।

राज्यपाल वोहरा का कार्यकाल बढ़ाया
जम्मू-कश्मीर के तेजी से बदलते राजनीतिक घटना क्रम के बीच राज्यपाल एन एन वोहरा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। गृहमंत्रालय ने उन्हें आगामी आदेश तक काम करते रहने के लिए कहा है। वोहरा का कार्यकाल 25 जून को समाप्त हो रहा था।

जम्मू -कश्मीर में BJP -PDP गठबंधन टुटा ,तीन साल के गठबंधन को आगे चलाना हुआ अब मुश्किल

जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का गंठबंधन खत्म हो गया। भाजपा महासचिव राम माधव ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर इसका एलान किया। यह निर्णय जम्मू कश्मीर में संघर्ष विराम केंद्र द्वारा वापस लिये जाने के फैसले के बाद लिया गया है। 17 जून को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संघर्ष विराम का फैसला वापस लिया था, जिससे पीडीपी नाराज थी और दोनों पार्टियों में दरार पड़ गयी थी। अमित शाह से आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सुबह भेंट की थी, जिसके बाद शाह ने जम्मू कश्मीर के भाजपा कोटे के मंत्रियों व प्रमुख नेताओं से चर्चा की।

राम माधव ने कहा कि हमने तीन साल पहले विखंडित जनादेश मिलने के कारण जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बनायी थी। लेकिन, इस दौरान राज्य में आतंकवाद बढ़ गया। एक मूर्धन्य पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की गयी, इससे प्रेस की स्वतंत्रता भी खतरे में आ गयी।

राम माधव ने कहा कि सरकार चलाने के दौरान हमें अनुभव हुआ कि जम्मू एवं लद्दाख के लिए पर्याप्त काम नहीं हो पा रहे हैं और दोनों क्षेत्र की जनता को उपेक्षा झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वहां हमारी अकेले की सरकार नहीं थी फिर भी हमारे मंत्रियों ने भरपूर प्रयास किया। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी जिससे स्थिति सुधारने का प्रयास हो। माधव ने कहा कि युद्ध विराम हमारी मजबूरी नहीं थी, लेकिन मुसलिमों के पवित्र रमजान महीने को देखते हुए हमने बड़ा दिल दिखाया व युद्ध विराम किया।

राम माधव ने कहा कि तीन साल में सुरक्षा बलों ने 600 आतंकी मारे हैं। आतंक के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे और यह मजबूती से जारी रहेगा। वर्तमान स्थिति को ठीक करने के लिए गवर्नर शासन लगाया जाना चाहिए।

वहीं, जम्मू कश्मीर में भाजपा कोटे से डिप्टी सीएम रहे कवींद्र गुप्ता ने कहा कि हमने राष्ट्रहित में फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमने व हमारे मंत्रियों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया है।

राज्यपाल ने कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाया,विधायकों ने ली शपथ

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शनिवार को 15वीं कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाया। जिसमें राजनितिक दलों के नवनिर्वाचित विधायकों ने सदन में शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर के.जी.बोपैया ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया।
मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने सबसे पहले शपथ ली। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जनता दल सेक्युलर के विधायक दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने शपथ ली।


इन तीनों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने शपथ ली।सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप, येदियुरप्पा आज शाम चार बजे सदन में बहुमत साबित करेंगे।
गौरतलब है कि राज्य में 12 मई को हुए चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 104 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका खारिज की,बोपैया प्रोटेम स्पीकर

सर्वोच्च न्यायालय ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा के.जी.बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के फैसले के खिलाफ दायर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की याचिका को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि वह अंतरिम स्पीकर बने रहेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि विधानसभा में शनिवार शाम चार बजे विश्वास मत साबित करने की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
अदालत ने यह भी कहा कि कई क्षेत्रीय चैनलों को इस टेलीकास्ट की लाइव फीड उपलब्ध कराई जाएगी।