Home Tags रम

Tag: रम

राम मंदिर के मुद्दे पर कुंभ में आज ‘मन की बात’ करेंगे साधु-संत

[ad_1]

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) आज कुंभ में गंगा पूजन करेगा. वीएचपी के पदाधिकारी और साधु-संत संगम के एरावत गेट के पास हवन पूजन करेंगे, जिसमें मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जाएगा. वहीं वीएचपी और आरएसएस द्वारा मंदिर मुद्दे पर बैकफुट पर चले जाने से नाराज साधु-संत आज मन की बात करेंगे. साधु-संतों का ये कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से होगा.

इससे पहले शंकराचार्य के परम धर्मसंसद के बाद शुक्रवार को प्रयागराज में वीएचपी की धर्मसंसद से भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की किसी तारीख का ऐलान नहीं हुआ. इससे वहां मौजूद कई साधुओं और लोगों ने हंगामा किया. हालांकि संघ प्रमुख ने सरकार को सावधान करते हुए कहा कि हम मन वचन और कर्म से मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा और संघ इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा.

प्रयागराज के कुंभ में विश्व हिंदू परिषद का धर्मसंसद शुक्रवार को समाप्त हो गया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर प्रस्ताव तो पढ़ा गया लेकिन उससे पहले संत मुनियों के प्रवचन के दौरान ही भक्तों को एक तबका भड़क उठा. सवाल सिर्फ एक है कि राम मंदिर निर्माण कब होगा. वीएचपी धर्मसंसद के प्रस्ताव में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई ठोस नीति और तारीख नहीं दिखी. लेकिन संघ प्रमुख ने इशारों में ही सही मोदी सरकार को सावधान जरूर किया.

बता दें कि मोहन भागवत के बयानों को इन दिनों काफी तवज्जों दी जाती है, लेकिन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सरकार और संघ दोनों से नाराज हैं.  वो साफतौर पर कह चुके हैं कि मंदिर निर्माण ना संघ से होगा, ना सरकार से होगा.

वीएचपी की धर्मसंसद में केंद्र सरकार की तरफ से अयोध्या में गैर विवादित जमीन के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी का स्वागत किया गया, हालांकि मंदिर निर्माण में देरी पर सरकार के खिलाफ गुस्से को स्वाभाविक भी बताया गया लेकिन मोदी सरकार के बिना भी मंदिर का निर्माण संभव नहीं है. ये भी समझाया गया.

कुंभ में दो धर्मसंसद शुरु होकर खत्म हो गए. शंकराचार्य के परम धर्मसंसद ने 21 फरवरी को अयोध्या में शिलान्यास की तारीख तय की तो वीएचपी की धर्मसंसद में प्रण है लेकिन तारीख नहीं. फिलहाल मंदिर मस्जिद विवाद के हल के लिए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का ही इंतजार है.

वीएचपी के धर्मसंसद पर हमला बोलते हुए महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि ये धर्म संसद नहीं, राजनीति है. उन्होंने कहा कि वह 4 मार्च के बाद साधु-संतों के साथ अयोध्या जाएंगे और मुस्लिम पक्षकारों से राम मंदिर मसले पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम पक्षकारों से कहेंगे कि वे मस्जिद की जिद छोड़ दें. गिरी ने कहा कि सरकार अब मंदिर नहीं बना सकती. अब साधु ही मंदिर बनाएंगे.

[ad_2]

Source link

केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, अब दूर नहीं राम मंदिर निर्माण

[ad_1]

उत्तर प्रदेश: कानपुर में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बुधवार को भाजपा ने मंदिर मुद्दे को लेकर हुंकार भरी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तो यहां तक कह दिया कि अयोध्या में बाबर के नाम पर अब एक ईंट भी नहीं रखने देंगे।अयोध्या में सिर्फ श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उनकी कृपा से वह दिन बहुत जल्द आने वाला है। कहा, अयोध्या में अविवादित 67 एकड़ भूमि श्रीराम जन्म भूमि न्यास को वापस किए जाने संबंधी आवेदन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए जाने पर केंद्र सरकार के प्रयास का स्वागत करते हैं।

भ्रष्ट अफसरों की सूची बनाएं 

मौर्य ने सरकारी तंत्र पर भी तंज कसा। बोले, दफ्तरों में जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही। अफसर सपाई और बसपाई मानसिकता से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहाकि वे अपने क्षेत्र के भ्रष्ट अफसरों की सूची बनाएं और तथ्य जुटाएं। चुनाव के बाद सूची उनके कार्यालय में पहुंचा दें। सरकार ऐसे अफसरों को काम करना सिखाएगी।

नाच देखने वाले कुंभ क्या जानें
मौर्य ने सपा शासनकाल पर तंज कसा। बोले, सैफई महोत्सव करवाने वालों ने कभी कुंभ जैसा दिव्य आयोजन नहीं करवाया। नाच देखने वाले कुंभ की भव्यता और दिव्यता क्या जानें। ऐसे लोगों को अयोध्या महोत्सव, चित्रकूट महोत्सव जैसे आयोजनों से कोई मतलब नहीं।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

होटल में लड़की की गला घोंटकर हत्या, रूम में शराब की बोतलें मिलीं

[ad_1]

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के नाका के एसएस होटल में चार दिन से आयुष डॉक्टर के साथ ठहरी युवती की बुधवार को गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाथरूम में उसका शव मिला। डॉक्टर का सुसाइड नोट मिला। जिसमें युवती की हत्या के बाद आत्महत्या का जिक्र है। क्षेत्राधिकारी कैसरबाग अमित कुमार राय ने बताया कि होटल एसएस में 26 जनवरी से ठहरी अंबेडकरनगर के गांव तिलाई निवासी समता निषाद की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। कमरा नंबर 110 के बाथरूम में उसका शव मिला। गले पर दुपट्टा कसा था।


कमरा दिन भर न खुलने पर प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि युवती महोबा निवासी डॉ. राजेश कुमार त्रिपाठी के साथ होटल में ठहरी थी। राजेश ने उसे चचेरी बहन बताया था। कमरे की छानबीन में डॉ. राजेश का लिखा पत्र मिला।

आयुष डॉक्टर है राजेश

उसने युवती से प्रेमप्रसंग के साथ कंगाल करने का आरोप लगाते हुए हत्या का जिक्र किया है। आगे लिखा कि खुद आत्महत्या करने जा रहा है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि राजेश की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।
राजेश आयुष डॉक्टर है। जिस कमरे में शव मिला है वहां शराब की दो खाली बोतलें मिलीं। युवती ने मोजे भी पहने हुए थे। पुलिस का मानना है कि कहीं जाने की तैयारी के दौरान उसकी हत्या की गई है।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

रामदेव साधु-संतों से बोले, ‘जब राम, कृष्ण स्मोकिंग नहीं करते थे तो फिर आप क्यों?’

[ad_1]

योग गुरु रामदेव संगम तट पर कुंभ मेला पहुंचे और साधु संतों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने साधु-संतों से स्मोकिंग छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा, हम राम और कृष्ण के भक्त हैं, उन्होंने अपने जीवन में कभी भी स्मोकिंग नहीं की। तो फिर क्या हमें करना चाहिए? हमें स्मोकिंग छोड़ने का अवश्य संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, हम साधुगण बड़े काम के लिए अपना घर, मां-बाप समेत सब कुछ छोड़ चुके हैं। तो हम स्मोकिंग क्यों नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने कई साधुओं से चिलम इकट्ठा किया। और तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिज्ञा दिलवाई। रामदेव ने कहा, मैंने युवाओं से तंबाकू और स्मोकिंग छुड़वाए हैं तो महात्माओं से क्यों नहीं।

55 दिनों तक चलने वाला कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू हुआ और 4 मार्च को समाप्त होगा .दुनिया के सबसे बड़े इस मेले में 130 मिलियन श्रधालुओं के पहुचने की उम्मीद है . ऐसा माना जाता है की कुम्भ में संगम नहाने से पाप कट जाते है  इसलिए यमुना, सरस्वती के संगम पर डूबकी लगाते हैं।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

योगी आदित्यनाथ बोले- अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद का हम 24 घंटे में कर सकते हैं समाधान

[ad_1]

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के भीतर अयोध्या विवाद का निपटारा करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर मसले पर लोगों का धैर्य समाप्त हो रहा है और सर्वोच्च न्यायालय इस विवाद पर जल्द आदेश देने में असमर्थ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘इसे हमारे हवाले कर देना चाहिए और 24 घंटे के भीतर इसका समाधान हो जाएगा।’ मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले आगामी आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया है।

मुख्यमंत्री से समाचार चैनल इंडिया टीवी ने जब पूछा कि क्या वह आयोध्या मसले का समाधान बातचीत से करेंगे या डंडे से तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया- ‘पहले अदालत को मसले को हमारे हवाले करने दीजिए।’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं अब भी अदालत से विवाद का निपटारा जल्द करने की अपील करूंगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने 30 सितंबर 2010 को भूमि बंटवारे के मसले पर आदेश नहीं दिया, बल्कि यह भी स्वीकार किया कि बाबरी ढांचा हिंदू मंदिर या स्मारक को नष्ट करके खड़ा किया गया था |

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने उच्च न्यायालय के आदेश पर खुदाई की और अपनी रिपोर्ट में स्वीकार किया कि बाबरी के ढांचे का निर्माण हिंदू मंदिर या स्मारक को नष्ट करके किया गया था। उन्होंने कहा, टटाइटल का विवाद अनावश्यक रूप से जोड़कर अयोध्या विवाद को लंबा खींचा जा रहा है। हम सर्वोच्च न्यायालय से लाखों लोगों की संतुष्टि के लिए जल्द से जल्द न्याय देने की अपील करते हैं, ताकि यह जनास्था का प्रतीक बन सके। अनावश्यक विलंब होने से संस्थानों से लोगों का भरोसा उठ जाएगा।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जहां तक लोगों के धैर्य और भरोसे की बात है तो अनावश्यक विलंब से संकट पैदा हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि अदालत को अपना फैसला शीघ्र देना चाहिए। अगर वह ऐसा करने में असमर्थ हैं तो वह मसला हमें सौंप दें। हम राम जन्मभूमि विवाद का समाधान 24 घंटे के भीतर कर देंगे। हम 25 घंटे नहीं लेंगे।उन्होंने कहा कि सवाल चुनावों में फायदे या नुकसान का नहीं है, लेकिन यह देशवासियों की आस्था का सवाल है। आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस इस समस्या की जड़ में है और वह इसका समाधान होने नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘अगर अयोध्या विवाद का निपटारा हो जाए और तीन तलाक पर प्रतिबंध लागू हो जाए तो देश में तुष्टीकरण की राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।’

शेयर करें

[ad_2]

Source link

राम मंदिर को लेकर जल्दबाजी नहीं है RSS को, भैयाजी जोशी ने दी 6 साल बाद की तारीख

[ad_1]

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण आज शुरू होगा तो वर्ष 2025 तक पूरा होगा. यह बयान उन्होंने अपने पहले दिए बयान की सफाई में दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमारी इच्छा है कि 2025 तक अयोध्या में राम मंदिर बन जाए. मैंने 2025 में शुरू करने की बात नहीं की, आज शुरू होगा तो 5 वर्षों में बनेगा.’

बता दें कि यहां पर भैयाजी जोशी साल 2025 तक राम मंदिर बनने की बात क्यों कर रहे हैं. दरअसल, इस साल RSS के 100 साल पूरे होंगे और संघ चाहता है कि इस साल मंदिर का निर्माण हो जाए. ऐसे में देखा जाए तो आरएसएस राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को पूरा समय दे रहा है. एक तरफ देश में जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर मांग तेज हो रही है तो वहीं आरएसएस का यह बयान मोदी सरकार के लिए राहत भरा होगा.

इससे पहले गुरुवार को प्रयागराज के कुंभ मेले में आयोजित एक कार्यक्रम में भैयाजी जोशी ने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा.

बता दें कि राम मंदिर की पहल न करने से नाराज संघ लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है. संघ को ऐसा लगता है कि अगर मोदी सरकार फिर से सत्ता में आ भी गई तो मंदिर निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा तो देश तेजी से विकास करने लगेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अब भी बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने की जरूरत है.



[ad_2]

Source link