Home Tags #बीएस येदियुरप्पा

Tag: #बीएस येदियुरप्पा

LIVE : पीएम मोदी अपने 68वें जन्मदिन पर वाराणसी में 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे। बर्थडे रिटर्न गिफ्ट में वे करीब छह सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और लोगों से जन्मदिन की खुशियां साझा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने दो दिन के काशी दौरे पर सोमवार दोपहर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वो नारूर गांव जाएंगे जहां वो गैर लाभकारी संगठन ‘रूम टू रीड’ से सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करेंगे। बाद में वह डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) के परिसर में काशी विद्यापीठ के छात्रों और उनसे सहायता प्राप्त बच्चों से भी बातचीत करेंगे।

– वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

– अमूल ने अपने नए अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की मुबारक बाद दी।

– कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट बीएस येदियुरप्पा ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई दी।

– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जन्मदिन पर दी बधाई

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया वृक्षारोपण।

–  पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री किरन रिजिजु सहित कई नेताओं ने बधाई दी।

-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई।

– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1041557321699282944

बोपैया के प्रोटेम स्पीकर नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे सदन में बहुमत साबित करना है। इसे देखते हुए कांग्रेस और जेडीएस के विधायक हैदराबाद से बेंगलुरु पहुंच गए हैं। दोनों पार्टियों का दावा है कि सभी विधायक उनके साथ हैं। इससे पहले भाजपा विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाने के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार रात को फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। फौरन सुनवाई की मांग की।

हालांकि, भाजपा का कहना है कि 10 साल पहले 2008 में भी वह प्रोटेम स्पीकर रह चुके हैं। आमतौर पर सबसे सीनियर विधायक प्रोटेम स्पीकर बनता है। अक्टूबर 2010 में स्पीकर रहने के दौरान उन्होंने (बोपैया) भाजपा के 11 बागियों और पांच निर्दलीयों को अयोग्य घोषित कर सरकार बचाने में येदि की मदद की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणियों के साथ उनका फैसला रद्द कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था
कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। इस तरह शीर्ष अदालत ने राज्यपाल वजूभाई वाला के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें उन्होंने बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया था।कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा विनिषा नेरो को विधानसभा में एंग्लो इंडियन सदस्य के तौर पर मनोनीत किए जाने को भी कांग्रेस-जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल फ्लोर टेस्ट होने तक इस सदस्य को मनोनीत ना करें।

येदियुरप्पा को 19 मई शाम चार बजे तक करना होगा बहुमत साबित

सर्वोच्च न्यायालय ने बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक विधानसभा में शनिवार शाम चार बजे बहुमत साबित करने के आदेश दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 104 सीटें जीती है, लेकिन वह बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटों में से आठ सीट दूर हैं, जबकि कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती हैं।

मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने सोमवार तक का वक्त मांगा था लेकिन पीठ ने शक्ति परीक्षण कल करने का आदेश दिया।