Home Tags बड

Tag: बड

कुम्भ मेले के संगम में बड़ा हादसा 9 लोगों को ले जा रही नाव पलटी

[ad_1]

उत्तरप्रदेश: प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शनिवार सुबह संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई. इस नाव में 9 श्रद्धालु सवार थे. जैसे ही यह हादसा हुआ तुरंत एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई.कुंभ मेले के दौरान एक तरफ जहां राम मंदिर पर साधु संत मन की बात कर रहे हैं और इससे पहले राम मंदिर को लेकर दो धर्म संसद हो चुकी हैं. इस बीच प्रयागराज में यह हादसा हुआ है. हालांकि, इस साल कुंभ के लिए बड़े पैमाने सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु से भरी एक नाव अचानक पलट गई. इस नाव में 9 लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी 9 लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया.योगी सरकार दावा कर रही है कि इस बार भव्य अंदाज में कुंभ का आयोजन किया गया है. इसके लिए बड़ी रकम भी सरकार ने खर्च की है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया है. हालांकि, कुंभ की शुरुआत से जनवरी महीने में ही कुंभ मेले में आगजनी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं में खास नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन व्यवस्था पर सवाल जरूर उठे.

आगजनी की पहली घटना 14 जनवरी को दिगंबर अखाड़े के शिविरों में हुई. यहां मेला परिसर के कई पंडाल जलकर खाक हो गए. 14 जनवरी को लगी इस आग का कराण सिलेंडर फटना निकल कर आया था. आग की इस घटना में भी किसी तरह की कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन साधुओं का सामान और रुपये खाक हो गए.

इसके बाद 16 जनवरी को स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग लगी. शिविर में उस समय भंडारा चल रहा था. आग लगने से भंडारे का टेंट जलकर राख हो गया था. इसके तीन दिन बाद ही 19 जनवरी को मेले के सेक्टर-13 में सभा के पंडाल में अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग बुझाई. यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई बताई गई.

आगजनी की इन घटनाओं के बाद शनिवार को नाव पलटने का मामला सामने आया. हालांकि, राहत बचाव की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए हादसा होने से बचा लिया.

शेयर करें

[ad_2]

Source link

केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, अब दूर नहीं राम मंदिर निर्माण

[ad_1]

उत्तर प्रदेश: कानपुर में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बुधवार को भाजपा ने मंदिर मुद्दे को लेकर हुंकार भरी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तो यहां तक कह दिया कि अयोध्या में बाबर के नाम पर अब एक ईंट भी नहीं रखने देंगे।अयोध्या में सिर्फ श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उनकी कृपा से वह दिन बहुत जल्द आने वाला है। कहा, अयोध्या में अविवादित 67 एकड़ भूमि श्रीराम जन्म भूमि न्यास को वापस किए जाने संबंधी आवेदन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए जाने पर केंद्र सरकार के प्रयास का स्वागत करते हैं।

भ्रष्ट अफसरों की सूची बनाएं 

मौर्य ने सरकारी तंत्र पर भी तंज कसा। बोले, दफ्तरों में जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही। अफसर सपाई और बसपाई मानसिकता से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहाकि वे अपने क्षेत्र के भ्रष्ट अफसरों की सूची बनाएं और तथ्य जुटाएं। चुनाव के बाद सूची उनके कार्यालय में पहुंचा दें। सरकार ऐसे अफसरों को काम करना सिखाएगी।

नाच देखने वाले कुंभ क्या जानें
मौर्य ने सपा शासनकाल पर तंज कसा। बोले, सैफई महोत्सव करवाने वालों ने कभी कुंभ जैसा दिव्य आयोजन नहीं करवाया। नाच देखने वाले कुंभ की भव्यता और दिव्यता क्या जानें। ऐसे लोगों को अयोध्या महोत्सव, चित्रकूट महोत्सव जैसे आयोजनों से कोई मतलब नहीं।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ा बजट लायेंगे , नई योजनाओं की होगी बौछार

[ad_1]

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार बजट कुछ ख़ास पेस करेंगे .उत्तर प्रदेश  का 2019-20 का बजट पौने पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक और पांच लाख करोड़ रुपये से कुछ कम होगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बजट होगा। इसमें बड़ी संख्या में नई योजनाओं की बौछार होगी। योगी सरकार ने 2017-18 का बजट 4.28 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था। सामान्य परिस्थितियों में लाए गए इस बजट में वित्त वर्ष 2016-17 की तुलना में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। जानकार बताते हैं कि राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए आगामी तीन वित्तीय वर्ष के लिए जो पूर्वानुमान पेश किया था, उस हिसाब से 2019-20 का बजट 4.73 लाख करोड़ रुपये का होना चाहिए।

लेकिन आगमी बजट, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसमें भारी भरकम बजट लेने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कारीडोर जैसी इन्फ्रास्ट्रकचर से जुड़ी परियोजनाओं के साथ ऊर्जा, मेट्रो, आवास, स्वच्छ भारत मिशन और आयुष्मान भारत जैसी चालू प्राथमिकता वाली परियोजनाओं व योजनाओं के लिए बजट व्यवस्था तो करनी ही है, युवाओं, गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए भी नई आकर्षक योजनाएं लाने की तैयारी है।

पांच लाख करोड़ पार कर सकता है बजट का आकार

बजट के जानकार चुनाव से नए बजट के आकार में 14 से 15 फीसदी तक की वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। ऐसा हुआ तो बजट का आकार 4.73 लाख करोड़ के पूर्वानुमान से कहीं अधिक 4.90 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है।

विश्लेषकों की मानें तो 2019-20 का बजट 5 लाख करोड़ की सीमा भले न पकड़ पाए, लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में ही यह इस सीमा को पार कर जाएगा। बजट के बाद जब भी अनुपूरक की जरूरत होगी, पुनरीक्षित बजट का आकार पांच लाख करोड़ पार कर सकता है।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

पीडब्ल्यूसी के अनुसार भारत, ब्रिटेन को पछाड़कर 2019 में बन सकता है दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था – Puri Dunia

[ad_1]

 

लखनऊ. ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी का मत है कि 2019 में भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। भारत ने 2017 में फ्रांस को पीछे छोड़कर छठा स्थान हासिल किया था। वैश्विक अर्थव्यवस्था की रैंकिंग में अमेरिका पहले नंबर पर है, चीन दूसरे और जापान तीसरे स्थान पर काबिज है। फिलहाल ब्रिटेन पांचवें पायदान पर है, लेकिन ब्रेग्जिट से बाहर निकलने का फैसला उसकी अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर डाल रहा है।

 

पीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ अर्थशास्त्री माइक जैकमेन ने बताया कि मौजूदा समय में भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। जनसंख्या के साथ अनुकूल जनसांख्यिकी भारत को मजबूती प्रदान करती है। आगे बताया की भारत की नई सरकार की नीतियां और जीएसटी विकास दर को तेज करने में सहायक होंगी। यूरो के मुकाबले पाउंड के कमजोर रहने से ब्रिटेन को काफी नुकसान होगा।

पीडब्ल्यूसी के मुताबिक- फ्रांस और ब्रिटेन की आबादी लगभग बराबर है, वहीं विकास के मामले में भी दोनों एक जैसे हैं। इस वजह से दोनों एक दूसरे को अक्सर पछाड़ते रहते हैं, लेकिन 5वे नंबर पर आने के बाद भारत अपनी रैंकिंग को लंबे समय तक कायम रख सकता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में कोई बड़ी उथलपुथल न हुई और तेल की आपूर्ति ठीक रही तो 2019-20 में भारत की जीडीपी 7.6% रहने के आसार हैं। इस दौरान ब्रिटेन की जीडीपी ग्रोथ 1.6%, फ्रांस की 1.7% रहने की संभावना है।

पीडब्ल्यूसी के विशेषज्ञो के अनुसार 2019 में वैश्विक स्तर पर मंदी रहने के आसार हैं, क्योंकि जी-7 देशों की विकास दर औसत ही दिखाई दे रही है। एजेंसी का मानना है कि 2016 के आखिर से 2018 की शुरुआत के बीच वैश्विक स्तर पर जो तेजी दिखाई दी थी वो अब थम चुकी है। विश्व की सारी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की जीडीपी 2019 में औसत के आसपास रहने के आसार दिख रहे हैं।

केंद्रीय वाणिज्य, नागरिक उड्‌डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर उथलपुथल मचने के आसार हैं। इसका फायदा भारत को उठाना चाहिए। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट में उन्होंने कहा कि अभी निर्माण और सेवा क्षेत्र के साथ कृषि को मजबूत बनाने पर फोकस किया जा रहा है। भारत को अपना निर्यात दोगुना करना होगा। अफ्रीका और लैटिन अमेरिका देशों में भारत के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने घरेलू विमानन क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए 4 अरब 63 करोड़ का निवेश करके 100 नए एयरपोर्ट बनाने जा रही है।

प्रभु ने कहा कि अगले 7-8 साल में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर (356 लाख करोड़ रुपए) की हो सकती है। साथ ही 2035 के पहले हमारी इकोनॉमी के 10 ट्रिलियन डॉलर (712 लाख करोड़ रुपए) होने की संभावना है। मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर को निर्यात को सपोर्ट करना चाहिए। इससे गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। आज हमारे पास एक्सपोर्ट बढ़ाने की बड़ा मौका है।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

मायावती ने भतीजे पर दिया बड़ा बयान , कहा- आकाश को बसपा आंदोलन में लाऊंगी

[ad_1]

बसपा सुप्रीम मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भतीजे को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वो राजनीति में नहीं है। मायावती ने कहा कि आकाश को बीएसपी आंदोलन से जोड़ूंगी। उन्होंने उसे गठबंधन की वजह से विरोधियों की साजिश बताया है। बीएसपी परिवारवाद की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि आकाश जन्मदिन की वजह से मेरे साथ दिखाई दिया।

मायावती ने कहा कि बसपा की लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी और सपा के साथ गठबंधन ने उन दलों और नेताओं में अशांति पैदा की है जो दलित और जातिवाद विरोधी हैं। हमसे आमने-सामने लड़ने के बजाय वह हमारे खिलाफ अनर्गल बातें कर रहे हैं और कुछ जातिगत व दलित विरोधी चैनलों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।

मायावती ने कहा कि मैं कांशीराम जी की शिष्या हूं, इसलिए ‘जैसे को तैसा’ का जवाब देने के लिए मैं आकाश को बसपा आंदोलन में शामिल करूंगी और उन्हें सीखने का मौका दूंगी। अगर मीडिया के कुछ जातिवादी और दलित-विरोधी तबके को इससे कोई समस्या है तो होती रहे। हम इसकी परवाह नहीं करते हैं।

मायावती ने आगे कहा, ‘हम दब्बू किस्म के लोग नहीं हैं जो सुनकर बैठ जाएंगे, घबरा जाएंगे। उसका मुंहतोड़ जवाब देना भी हमें आता है।’

शेयर करें

[ad_2]

Source link

बड़ी मूंछे रखने वाले पीएसी जवानों को यह ख़ास तोहफा देगी सरकार

[ad_1]

उत्तर प्रदेश: साहस की भावना ही पीएसी के मनोबल की आधारशिला है.पीएसी को वर्तमान सामाजिक परिवर्तन के दौर में खुद को स्‍थापित करने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब पीएसी में अब बड़ी और ताव देने वाली मूंछे रखने वाले जवानों के लिये अच्छी खबर है। अब उनका मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक कर दिया गया है। यह बढ़ोत्तरी पीएसी के मुखिया एडीजी विनोद कुमार सिंह की पहल पर हुई है।11 जनवरी को पीएसी के एडीजी का पदभार ग्रहण करने के बाद विनोद कुमार सिंह कुम्भ में दौरा करने गये थे। यहां पीएसी के सेनानायक व जवानों से बात करने के दौरान ही पांच ऐसे जवान मिले हैं जिन्होंने लम्बी व घनी मूंछे रखी हुई थी। एडीजी ने इन जवानों से शानदार मूंछो का राज पूछा और यह भी सवाल किया कि इसकी देखभाल कैसे करते हैं और कितना खर्च आता है। इस पर एक जवान ने कहा कि कई सालों से मूंछों के लिए सरकारी भत्ता महज 50 रुपये प्रतिमाह ही मिल रहा है। इसके बाद ही एडीजी ने इस भत्ते को बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक करने का फैसला किया।

एडीजी ने बताया कि मूंछे बढ़ाना या न बढ़ाना, यह जवान की मर्जी पर है। पर, यह भत्ता उन लोगों को ही मिलेगा जिनकी मूंछ अलग हटकर है और काफी घनी होंगी। हालांकि इसमें यह भी मानक रखा गया है कि मूंछे जितनी घनी होगी, उसके हिसाब से ही भत्ता निर्धारित होगा जो 50 रुपये से बढ़कर अधिकतम 250 रुपये तक होगा।

1982 में पहली बार मिला था मूंछ भत्ता
यूपी पुलिस में वर्ष 1982 में लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी बीएस बेदी ने सबसे पहले प्राइवेट फंड से 20 रुपये प्रतिमाह मूंछ भत्ता दिया था। यह भत्ता कुछ साल तक रहा, फिर यह भत्ता मिलना बंद हो गया था। पीएसी जवानों के लिए बीच-बीच में यह भत्ता मिलता बंद होता रहा। पीएसी से रिटायर डिप्टी एसपी सुधीर शर्मा कहते हैं कि एसएसपी रहे बीएस बेदी के हटने के कुछ समय बाद यह भत्ता मिलना बंद हो गया था। वर्ष 2017 में 35 वीं वाहिनी पीएसी के जवान मंगल प्रसाद पाल, राम खेलावन और शेषनाथ सिंह की लम्बी व घनी मूंछे देखकर तत्कालीन सेनानायक ने 50 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने की व्यवस्था की थी। एक रिटायर अधिकारी बताते हैं कि अंग्रेजो की हुकूमत के समय हेड कांस्टेबिल सूरज सिंह को दो रुपये भत्ता दिया गया था। सूरज सिंह 1985 में रिटायर हो गये थे।

अब चुनिंदा जवान ही मूंछे रखते
एक समय था जब पीएसी और पुलिस के कई जवान लम्बी व घनी मूंछे रखते थे लेकिन अब यह चलन नहीं रहा। फिर भी कई जवान ऐसी मूंछे रखे हुए हैं। इनका हौसला बढ़ाने के लिए ही मूंछ भत्ते में यह बढ़ोत्तरी की गई है।मूंछे जवानों के शौर्य का प्रतीक रिटायर डिप्टी एसपी सुधीर शर्मा कहते हैं कि मूंछे जवानों के शौर्य का प्रतीक होती है। लिहाजा मूंछ भत्ता अवश्य मिलना चाहिये। कोई जवान अगर अपनी इच्छा से लम्बी व घनी मूंछे रखता है तो उसे सम्मान के तौर पर यह भत्ता मिलने से उसका उत्साह बढ़ता है।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

संस्कृति राय हत्याकांड में मुख्य आरोपी भूरे गिरफ्तार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

[ad_1]

उत्तर प्रदेश : लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुए 21 जून को संस्कृति हत्या कांड मामले में यूपी एसटीएफ की कानपुर यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने मामले में मुख्या आरोपी भूरे उर्फ रामजस लंबू को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ टीम ने आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है, उसे गाज़ीपुर थाने लाया गया है.बता दें आरोपी भूरे पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. वह मूल रूप से सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के गोंडियन टोला गांव का रहने वाला है. एसटीएफ टीम ने उसे लुधियाना के गोविंदपुरा थाना मोतीनगर से गिरफ्तार किया गया है.


पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 21 जून 2018 को वह अपने साथी राजेश रैदास व राकेश प्रजापति के साथ था. उन्होंने मिलकर बादशाहनगर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही छात्रा संस्कृति राय को टेम्पो में सवारी के रूप में बिठाया. इसके बाद उसे जबरदस्ती अपने कब्जे में लेकर लूटपाट की और हत्या कर भाग गए थे. घटना के बाद भूरे पकड़े जाने के भय से लुधियाना भाग गया था.

बता दें कि 21 जून को लखनऊ में पुलिस को छात्रा का शव मिला था. हादसे के करीब 21 दिन बाद गुरुवार (12 जुलाई) को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ राजीव कृष्णा ने बंदरिया बाग स्थित कार्यालय पर प्रेस-कांफ्रेंस कर छात्रा हत्याकांड को लेकर कई अहम खुलासे किए. खुलासे में पुलिस ने बताया कि छात्रा के साथ 4 आरोपियों ने पहले रेप की कोशिश की लेकिन, नाकामी मिलने पर उन चारों ने मिलकर छात्रा को मौत के घाट उतार दिया.

जांच के दौरान पुलिस को छात्रा के बैग से कॉपी, बैग और मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की. इसमें 4 में से एक आरोपी राजेश रैदाश को सीतापुर से धर दबोचा.

शेयर करें

[ad_2]

Source link

रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी को करोड़ों के फर्जीवाड़े में हाई कोर्ट से मिली ये बड़ी राहत

[ad_1]

लखनऊ : रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी द्वारा पांच विभिन्न बैंकों से तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर फर्जीवाड़ा करने पर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार होने के बाद उनको उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने आठ सप्ताह की सशर्त अंतरिम जमानत दे दी है। कोठारी को यह जमानत इलाज कराने के लिए मिली है। अदालत ने कोठारी को जमानत कर छूटने से पहले कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा करने और जमानत अवधि में अपनी गतिविधियों की जानकारी देते रहने के निर्देश दिए हैं।

न्यायमूर्ति अताउर्रहमान मसूदी ने पक्षकारों को सुनने बाद कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों की रिपोर्ट से जाहिर होता है कि वादी गंभीर रूप से बीमार है और उसकी सर्जरी होनी है। आरोपी को इसकी सुविधा दिया जाना उचित है। आरोपी गिरफ्तार होने के बाद से न्यायिक हिरासत में था जिस दौरान उसका स्वास्थ्य लगातार खराब होता चला गया।

कोठारी को सीबीआई ने 23 फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उसके बेटे राहुल को पूर्व में जमानत दे दी थी हालांकि विक्रम कोठारी द्वारा पूर्व में दी गई जमानत की अर्जी को अदालत ने ठुकरा दिया था।रोटोमैक पेन बनाने वाली कंपनी ग्लोबल इंडिया लिमिटेड के मालिक के खिलाफ पहले बैंक आफ बड़ोदा ने शिकायत की थी। यह सामने आया था कि कंपनी ने पांच बैंकों से तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये का लोन लिया पर उसे चुकाने में आनाकानी करती रही।

इतना ही नहीं लोन लेने के लिए जो उद्देश्य दिखाया गया था उसके बजाए कर्ज की राशि को दूसरे मदों में व्यय किए जाने का भी आरोप था। उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।

शेयर करें

[ad_2]

Source link