Homeराज्यउत्तर प्रदेशउप्र : नाव पलटने से 6 लोगों की मौत, कई लापता

उप्र : नाव पलटने से 6 लोगों की मौत, कई लापता

Published on

लखनऊ/बागपत, 14 सितम्बर | उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना नदी में एक नाव के नदी में डूबने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं। नाव में लगभग 60 लोग सवार थे।

हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक यमुना में नाव पलटने से 10 से अधिक लोगों की मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचे चुकी है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव में शायद क्षमता से अधिक लोग थे इसलिए यह हादसा हुआ। वहीं पुलिस और आसपास के लोगों ने पीड़ितों को नदी से निकालकर प्राथमिक चिकित्सा दी। गंभीर हालत वाले करीब 12 लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

उप्र सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

इस बीच पुलिस ने इस हादसे में और अधिक लोगों के डूबने की आंशका जताई है। भारी संख्या में राहत एवं बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे चुके हैं।

ताज़ा खबर

सोनी सब के पुष्पा इम्पॉसिबल के नवीन पंडिता उर्फ अश्विन कहते हैं,”स्वरा सेट पर हमारी स्ट्रेसबस्टर है”

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के होमग्रोन सिंगिंग रियलिटी शो, ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ ने देश भर...

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

बीजेपी ने तीन राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में चुनाव...

31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे 

मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश...

संबंधित समाचार

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

बीजेपी ने तीन राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में चुनाव...

31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे 

मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश...