सीधी जिले में एक आदिवासी प्रवेश शुक्ला नाम के भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पेशाब किए जाने के मामले में विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस आदिवासी अत्याचार पर विधानसभा में चर्चा कराने की मांग कर रही थी।
सत्ता पक्ष की ओर से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीधी मामले में सरकार ने तत्परता से कार्यवाही की है। उनका आरोप है कि विपक्ष राष्ट्रगीत में बाधा डालकर यह विषय उठा रहा था। विपक्ष सतपुडा भवन के अग्निकांड पर चर्चा भी चर्चा की मांग कर रही थी। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का यह आखिरी सत्र है। राज्य में साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होना है। सदन पंद्रह जुलाई तक चलना है। इस सत्र में सरकार अनुपूरक अनुमान भी पेश करने जा रही है।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193