उत्तरी अमेरिकी देश क्यूबा के नागरिक अन्य देशों में कोरोना के मामले सामने के बाद कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हैं।
क्यूबा के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कैरेबियाई राष्ट्र ने 2020 में द्वीप पर स्वच्छता आपातकाल की शुरुआत के बाद से लगभग 11 लाख मामले सामने आए हैं और आठ हजार से अधिक कोरोना से संक्रमित होकर दम तोड़ चुके हैं।
क्यूबा के बायोटेक समूह बायोक्यूबाफार्मा के अध्यक्ष एडुआर्डो मार्टिनेज ने कहा कि क्यूबा के कोविड-19 टीके अभी भी लोगों को नए वायरस वेरिएंट से बचा सकते हैं। मंगलवार को एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “हमें इस वायरस संबंधी टीकों को जारी रखना आवश्यक हैं। इसके लिए हमें लगातार इस पर निगरानी बनाए रखनी होगी।”
कोविड संबंधी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के बाद, कैरेबियन अभिनेत्री दूनिया रोड्रिगेज ने कहा, “वायरस से संक्रमित होने के जोखिम को कम करने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। मैं दुनिया भर में कई लोगों के साथ दैनिक संपर्क में रहती हूं।” उन्होंने कहा कि द्वीप पर अभी तक कोविड -19 के नए संस्करण का एक भी मामला नहीं पाया गया है, लेकिन फिर भी लोगों को इससे सतर्क रहना चाहिए। अमेरिका जैसे कुछ पड़ोसी देशों में हालांकि कोविड-19 का नया संस्करण पाया गया है।
मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह की शुरूआत तक करीब एक करोड़ लोगों को देश में निर्मित कोरोना टीकों की एक डोज दी गयी है।
Also Read: महोबा के बने स्मृति चिन्ह दिया जायेगा जी 20 में आने वाले मेहमानों को
