Home Tags Trending news

Tag: trending news

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एमबीबीएस को एमबीबीएस, एमडी ही पढ़ायें

For quality education, only MBBS, MD should teach MBBS.
For quality education, only MBBS, MD should teach MBBS.

ऑल इंडिया प्री एंड पैरा क्लीनिकल मेडिकोज एसोसिएशन (एआईपीसीएमए) ने शनिवार को कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) उत्तीर्ण चिकित्सकों को ही इससे संबंधित छात्रों को पढ़ाना चाहिए।

एसोसिएशन ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। इस अवसर पर एआईपीसीएमए के अध्यक्ष डॉ अभिनव पुरोहित ने कहा कि अन्य प्रोफेशनल संस्थानों की डिग्री जैसे एलएलबी, बीटेक, पशुचिकित्सा, आयुर्वेद, होम्योपैथी, नर्सिंग और फार्मेसी संस्थानों की भांति मेडिकल कॉलेज में शिक्षक बनने के लिए भी मान्यता प्राप्त एवं पंजीकृत डिग्री (एमबीबीएस) अनिवार्य होने के नियम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।

एआईपीसीएमए के उपाध्यक्ष डॉ सी एम कमाल ने कहा कि उनका उद्देश्य चिकित्सक शिक्षकों की योग्यता निर्धारण नियमों के बारे में बताना है। उन्होंने कहा कि हम गैर चिकित्सीय शिक्षकों की भर्ती को पूर्णत: बंद किये जाने की मांग करते है। उन्होंने कहा कि उपलब्धता में कमी को गुणवत्ता से समझौता करके पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम नॉन मेडिकल शिक्षकों की भर्ती में छूट के प्रतिशत को घटाने के लिए एनएमसी का आभार व्यक्त करते हैं।

एसोसिएशन के सदस्य डॉ विनोद छीपा ने कहा कि रविवार को जंतर-मंतर पर आभार प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन छूट प्रावधान को पूर्ण रूप से हटाये जाने की मांग की जायेगी।

Also Read: महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद, उस्मानाबाद जिले का बदला नाम

झाबुआ जिले में बारिश, नदी नाले उफान पर

Rain in Jhabua district, rivers and streams in spate
Rain in Jhabua district, rivers and streams in spate

मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से समेत झाबुआ जिले में पिछले एक दो दिनों से बारिश का क्रम जारी रहने से नदी नाले उफान पर आ गए हैं और आज जिले में सभी विद्यालयों में अवकाश रहा। पड़ोसी रतलाम जिले में रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश का क्रम जिला मुख्यालय और जिले में अनेक स्थानों पर बना रहा। इसके चलते जिला प्रशासन ने कक्षा पहली से लेकर बारहवीं कक्षा तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया।


बारिश के कारण रतलाम रेल मंडल के पंचपिपलिया-बामनिया रेल मार्ग पर अमरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास आज ही पहाड़ से एक चट्टान का टुकड़ा रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। इस वजह से मुंबई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे का तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और रेलवे ट्रैक दुरुस्त करने के प्रयास प्रारंभ किए गए। यहां से ट्रेनों को ऐहतियाती उपाय अपनाकर गुजारा जा रहा है।


वहीं जिले में माही नदी पर बने बांध के आठ गेट देर रात खोल दिए गए। वहीं जिले की अनास, पंम्पावती, पदमावर्ती, नौगांवा और सुनार आदि नदियां उफान पर बह रही हैं। क्षेत्र के कई बरसाती नालों पर बने रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले को सतर्क और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।


भारी बारिश का असर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर भी देखा गया। कल देर शाम झाबुआ के राजवाडा चौक पर जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के का भाषण कार्यक्रम प्रभावित हुआ। जिला प्रशासन का कहना है कि वह जिले में बारिश की स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।

Also Read: कल ग्वालियर से ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि महिलाओं के खाते में डालेंगे शिवराज

दूरसंचार, ऑटो, आईटी और टेक समूहों में लिवाली से बाजार गुलजार

Market buzzes with buying in telecom, auto, IT and tech groups
Market buzzes with buying in telecom, auto, IT and tech groups

दुनिया के सबसे बड़े केंद्रीय बैंक के दरों में वृद्धि के लंबे चक्र को समाप्त करने के करीब पहुंचने के संकेत से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर सीडी, वित्तीय सेवाएं, आईटी, दूरसंचार और टेक समेत दस समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार में आज ग्यारहवें दिन भी तेजी रही।


बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 319.63 अंक की छलांग लगाकर 67838.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.25 अंक की तेजी लेकर 20192.35 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.09 प्रतिशत की बढ़त लेकर 32,505.37 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत चढ़कर 37,828.56 अंक पर रहा।


इस दौरान बीएसई में कुल 3786 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1932 में लिवाली जबकि 1701 में बिकवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 32 कंपनियां हरे जबकि 18 लाल निशान पर रही।


बीएसई के दस समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान दूरसंचार 1.67, ऑटो 1.48, सीडी 0.61, वित्तीय सेवाएं 0.63, हेल्थकेयर 0.37, इंडस्ट्रियल्स 0.12, आईटी 0.76, बैंकिंग 0.42, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.41 और टेक समूह के शेयर 1.07 प्रतिशत मजबूत रहे।


विदेशी बाजारों का रुख सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62, जर्मनी का डैक्स 0.97, जापान का निक्केई 1.10 और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.75 प्रतिशत की मजबूती रही जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत उतर गया|

Also Read: भगवंत सिंह मान आठ सितंबर को 710 पटवारियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

ऑस्ट्रेलिया, चीन के बीच सीधे उड़ानें होंगी शुरू

Direct flights will start between Australia and China
Direct flights will start between Australia and China

ऑस्ट्रलिया और चीन के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस सीधी उड़ानें भरेगी।
राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य की राजधानी ब्रिस्बेन को शंघाई और गुआंगज़ौ सहित चीन के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली अधिक सीधी उड़ानें संचालित की जाएंगी।


क्वींसलैंड सरकार ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि 29 अक्टूबर से, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस सप्ताह में तीन बार ब्रिस्बेन हवाई अड्डे के लिए सुचारू रूप से उड़ान भरेगी और तीन साल के भीतर उड़ानें सप्ताह में पांच बार बढ़ जाएंगी।
बयान के अनुसार, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस को अपने परिचालन के पहले वर्ष के दौरान ब्रिस्बेन में लगभग 41 हजार सीटें उपलब्ध कराने की उम्मीद है।


क्वींसलैंड प्रीमियर अनास्तासिया पलास्ज़ुक ने कहा, “चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की अगले महीने से शंघाई से ब्रिस्बेन के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इससे सनशाइन राज्य में हजारों पर्यटक आएंगे और हमारे पर्यटन व्यवसायों और श्रमिकों के लिए कमाई का साधन प्राप्त होगा।”


क्वींसलैंड पर्यटन उद्योग परिषद के सीईओ ब्रेट फ्रेजर ने कहा, “क्वींसलैंड में अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का स्वागत करना शानदार है और यह उड़ानें पर्यटन उद्योग के लिए मददगार हो सकती हैं। हमें चीनी नव वर्ष की यात्रा अवधि के दौरान बड़ी संख्या में आगंतुकों के आने की उम्मीद है।”


श्री फ्रेज़र ने कहा, “चीन और क्वींसलैंड के बीच संबंध को फिर से स्थापित करना और मजबूत करना हमारी दीर्घकालिक पर्यटन सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।” राज्य सरकार के डेटा से पता चला है कि कोविड-19 महामारी से पहले, चीन क्वींसलैंड का सबसे बड़ा पर्यटन बाजार था, जिसमें लगभग पांच लाख आगंतुक हर साल राज्य की अर्थव्यवस्था में 1.6 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.03 अरब डॉलर) का योगदान देते थे।

Also Read: रूस के साइबेरिया में विमान की आपात लैंडिंग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय की बैठक

All India coordination meeting of Rashtriya Swayamsevak Sangh
All India coordination meeting of Rashtriya Swayamsevak Sangh

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज प्रातः 9 बजे पुणे में प्रारम्भ हुई। बैठक का शुभारंभ पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी और माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। बैठक में 36 संगठनों के प्रमुख 267 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं, जिनमें लगभग 30 बहनें भी शामिल हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी, डॉ. मनमोहन वैद्य जी, अरूण कुमार जी, मुकुंदा जी और रामदत्त चक्रधर जी, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भय्याजी जोशी, सुरेश सोनी जी, व्ही. भागैय्या जी, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका माननीय शांतक्का जी, प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीताक्का, महिला समन्वय से चन्दाताई, स्त्री शक्ति की अध्यक्षा शैलजा जी, राष्ट्रीय सेवा भारती की महामंत्री रेणु पाठक, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष राजशरण शाही, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के अध्यक्ष रामकृष्ण राव, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) विष्णुकान्त चतुर्वेदी, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या, संस्कृत भारती के संगठन मंत्री दिनेश कामत आदि उपस्थित हैं।


बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय व सामाजिक परिदृश्य, शिक्षा, सेवा, आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। सामाजिक परिवर्तन के पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी आचरण तथा नागरिक कर्तव्य के विषयों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। संगठन के विस्तार और विशेष प्रयोगों की जानकारी भी साझा की जाएगी।
बैठक का समापन 16 सितम्बर शाम को होगा।

Also Read: देश के कोने-कोने के सनातनी को सतर्क रहने की जरूरत, संगठन की शक्ति से मंसूबे नाकाम करें : मोदी

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार

The bullish trend in the stock market continues
The bullish trend in the stock market continues

विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुख के प्रभाव से स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दसवें दिन तेजी रही।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.01 अंक की बढ़त लेकर 67519 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.10 अंक चढ़कर 20103.10 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.02 प्रतिशत की छलांग लगाकर 32,474.86 अंक और स्मॉलकैप 1.15 प्रतिशत उछलकर 37,726.50 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3804 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2446 में तेजी जबकि 1202 में गिरावट रही वहीं 156 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों में लिवाली जबकि 21 में बिकवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई के 20 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.09, सीडी 0.65, ऊर्जा 0.82, एफएमसीजी 0.05, वित्तीय सेवाएं 0.26, हेल्थकेयर 0.50, इंडस्ट्रियल्स 0.73, आईटी 0.64, दूरसंचार 0.38, यूटिलिटीज 0.92, ऑटो 0.94, बैंकिंग 0.10, कैपिटल गुड्स 0.69, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.01, धातु 1.39, तेल एवं गैस 1.40, पावर 0.83, रियल्टी 1.47, टेक 0.36 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.80 प्रतिशत चढ़ गये।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.68, जापान का निक्केई 1.41, हांगकांग का हैंगसेंग 0.21 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जर्मनी के डैक्स में गिरावट रही

Also Read: शेयर बाजार सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

पवन कल्याण ने की तेदेपा-जसपा गठबंधन की पुष्टि

Pawan Kalyan confirms TDP-JSP alliance
Pawan Kalyan confirms TDP-JSP alliance

फिल्म अभिनेता से राजनेता बने जन सेना प्रमुख के पवन कल्याण ने गुरुवार को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की पुष्टि की और कहा कि दोनों पार्टियां अगला चुनाव मिलकर लड़ेंगी। पवन कल्याण ने तेदेपा के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश और हिंदूपुर तदेपा विधायक एन बालकृष्ण के साथ आज यहां केंद्रीय जेल में पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की।


बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि उन्होंने तेदेपा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है और दोनों दल अगले चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा , “मेरा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वाईएसआरसीपी विरोधी वोट विभाजित न हों। यही कारण है कि तदेपा और जेएसपी अगले चुनाव में गठबंधन करेंगे और चुनाव लड़ेंगे,। ”


यह स्पष्ट करते हुए कि वह अब भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में हैं , पवन कल्याण ने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि भाजपा सबसे खराब राजनीतिक स्थिति और आन्ध्र प्रदेश में व्याप्त अराजकता को समझ सकती है और हमारे साथ आ सकती है। मैं भाजपा नेतृत्व को आंध्र प्रदेश की राजनीतिक स्थिति समझाऊंगा। उन्होंने उम्मीद जतायी की मुझे उम्मीद है कि भाजपा, तेदेपा-जेएसपी गठबंधन में शामिल हो सकती है,”

Also Read: विशेष सत्र: सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

देश के कोने-कोने के सनातनी को सतर्क रहने की जरूरत, संगठन की शक्ति से मंसूबे नाकाम करें : मोदी

Sanatani in every corner of the country need to be alert, foil their plans with the power of organization: Modi
Sanatani in every corner of the country need to be alert, foil their plans with the power of organization: Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडी’ के कुछ नेताओं की ओर से सनातन धर्म पर दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर गठबंधन पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए आज कहा कि देश के हर सनातनी और राष्ट्रप्रेमी को अब सतर्क रहने की जरुरत है और हमें मिल कर संगठन की शक्ति से इनके मंसूबों को नाकाम करना है।


श्री मोदी यहां लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स की आधारशिला रखने आए थे। जी-20 के सफल आयोजन के बाद पहली बार किसी जनसभा को संबोधित कर रहे श्री मोदी ने इस दौरान न केवल जी-20 आयोजन की सफलता के लिए देश के करोड़ों वासियों को इसका श्रेय दिया, बल्कि सनातन धर्म पर विपक्षी गठबंधन की ओर से किए जा रहे हमलों काे लेकर गठबंधन को भी जम कर घेरा।


समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वीरेंद्र कुमार, प्रहलाद पटेल, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे।


अपने लगभग आधे घंटे के संबोधन में श्री मोदी ने करीब 10 मिनट तक सनातन धर्म के विरोधियों को घेरा। उन्होंने कहा कि ‘इंडी अलायंस’ का अब तक नेता और नेतृत्व तय नहीं है, लेकिन शायद इस गठबंधन ने मुंबई की अपनी बैठक में अपनी आगे की रणनीति तय कर ली है। इनकी भारत की संस्कृति पर हमला करने की नीति और नीयत है।


उन्होंने कहा कि जिस सनातन ने महात्मा गांधी को प्रेरित किया। महात्मा गांधी ने श्री राम से प्रेरणा पाई, संभवत: इसलिए उनके आखिरी शब्द ‘हे राम’ रहे। महात्मा गांधी ने सनातन से प्रेरित हाेकर ही अस्पृश्यता का अभ्रियान चलाया। ये गठबंधन उसी सनातन को ही समाप्त करना चाहता है।


प्रधानमंत्री ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इन लोगों ने खुल कर सनातन पर हमला बोलना शुरु कर दिया है। अब ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में रहने वाले सनातनी को, इस देश से प्यार करने वाले को और हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटा कर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, पर हमें मिल कर ऐसी ताकतों को रोकना है। संगठन की शक्ति से एकजुटता से उनके मंसूबे नाकाम करने हैं।

Also Read: हिमंत की पत्नी के लिए कृषि भूमि को औद्योगिक भूमि में बदला

लाड़ली बहना योजना के लाभान्वितों को ₹450 में गैस की टंकी योजना शुरु

Gas tank scheme started for ₹ 450 to the beneficiaries of Ladli Brahmin Yojana
Gas tank scheme started for ₹ 450 to the beneficiaries of Ladli Brahmin Yojana

सबसे तेज 150 एक दिवसीय विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप

Kuldeep becomes the fastest Indian spinner to take 150 ODI wickets
Kuldeep becomes the fastest Indian spinner to take 150 ODI wickets

अपनी कातिलाना गेंदबाजी की बदाैलत भारत को आसानी से एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने में मदद करने वाले कुलदीप यादव एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज गति से 150 एकदिवसीय विकेट के आंकड़े को छूने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं।


चाइनामैन गेंदबाज ने मंगलवार को एशिया कप के सुपर फोर मुक़ाबले में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। मैच में कुलदीप ने 9.3 ओवर में 4.52 की इकोनॉमी रेट से 43 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा और चैरिथ असलांका के महत्वपूर्ण विकेट लिए। बाद में उन्होंने कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना को भी सस्ते में निपटा कर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया।


अब तक 88 एकदिवसीय मैचों में, कुलदीप के नाम 25.64 की औसत से 150 विकेट हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/25 है। उन्होंने एकदिवसीय में भारत के लिए सात बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं।
वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं, जिन्होंने 80 मैचों में 150 विकेट हासिल किए। साथ ही, कुलदीप इस मुकाम को छूने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए हैं।


कुलदीप 150 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं, उनसे ऊपर श्रीलंका के अजंता मेंडिस (84 मैच), राशिद खान (80 मैच) और सकलैन मुश्ताक (78 मैच) हैं। चार मैचों में नौ विकेट के साथ, कुलदीप मौजूदा टूर्नामेंट में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में सोमवार को पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे।


कुलदीप 150 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं, उनसे ऊपर श्रीलंका के अजंता मेंडिस (84 मैच), राशिद खान (80 मैच) और सकलैन मुश्ताक (78 मैच) हैं। चार मैचों में नौ विकेट के साथ, कुलदीप मौजूदा टूर्नामेंट में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में सोमवार को पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे।

Also Read: ऐक्शन में बदलाव से आयी कुलदीप की गेंदबाजी में धार