Home Tags Vice-President of India

Tag: Vice-President of India

उप राष्ट्रपति ने नई संसद भवन के गज द्वार पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

उप राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को नए संसद भवन में राष्ट्रध्वज फहराया। कल से आरंभ होने वाले संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर राष्ट्रध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री, पीयूष गोयल, केन्द्रीय संसदीय कार्य और कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन, राज्य सभा और लोक सभा में दलों के नेता और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसद ड्यूटी समूह द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। श्री धनखड़ एवं श्री बिरला ने सुरक्षाकर्मियों को फलों की टोकरी देकर सम्मानित भी किया।

मातृभाषा की उपेक्षा पर जताई चिंता,कहा-स्कूलों में हो अनिवार्य विषय:वेंकैया नायडू

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मातृभाषा की उपेक्षा किये जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। श्री नायडू ने आर के पुरम में आंध्रप्रदेश एजुकेशन सोसाइटी के स्थापना दिवस समारोह पर नए भवन का शिलान्यास किया और साथ ही यह सलाह भी दी कि सभी राज्यों से स्कूलों में अपनी भाषा को अनिवार्य विषय होना चाहिए। इस मौके पर दक्षिण दिल्ली के महापौर नरेंद्र चावला भी मौजूद थे। नायडू ने कहा कि हर भाषा में संस्कृति ,मूल्य ,नैतिकता और परम्परा छिपी होती हैं। कोई चाहे तो कितनी भी भाषा सीख सकता है पर मातृभाषा की उपेक्षा नही होनी चाहिए। अन्य भारतीय भाषाओं को सीखने से देश की एकता एवं अखंडता मज़बूत होती है। लेकिन सभी राज्यों को चाहिए कि वे अपनी भाषा की पढ़ाई को स्कूलों में अनिवार्य करें।

इस अवसर पर वेंकैया नायडू ने दुर्गा भाई देशमुख को याद करते हुए कहा कि वह न केवल स्वतंत्रता सेनानी बल्कि समाज सेविका, शिक्षा शास्त्री और अधिवक्ता भी थी तथा दुर्गा भाई देशमुख ने समाज के विकास के लिए काफी कुछ किया। वह सबके लिए प्रेरणा स्रोत थीं और उनकी जन्मशती को आंध्र प्रदेश एजुकेशन सोसाइटी के स्थापना दिवस के रूप में मनाना उपयुक्त होगा। वेंकैया नायडू ने कहा कि दुर्गाभाई देशमुख संविधान सभा की अध्यक्ष तथा योजना आयोग की सदस्य थी और उन्होंने कई स्कूल कालेज ,अस्पताल, नर्सिंग होम्स खोलने में महत्चपूर्ण भूमिका निभायी थी। उन्होंने दिल्ली नेत्रहीन संघ में भी बड़ा योगदान दिया।

वेंकैया  नायडू उपराष्ट्रपति निर्वाचित:11 वोट अवैध

 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  (राजग) के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू आज देश के नये उपराष्ट्रपति चुने गये।  श्री नायडू ने 18 विपक्षी दलों  के उम्मीदवार श्री गोपालकृष्ण गांधी को भारी मतों  के अंतर से हराया। इस चुनाव में सांसदों द्वारा ड़ाले गए 11 वोट अवैध हुए हैं। आशंका है कि यह वोट यूपीए के समर्र्थक दलों के हो सकते हैं।
 उन्हें  कुल वैध मतों  में  से 516 मत मिले जबकि श्री गांधी के पक्ष में 244 मत पड़े।  राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ ने मतगणना के बाद संवाददताओं को बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में  785 मतदाताओं में से 771 ने अपने मताधिकार  का इस्तेमाल किया जिनमें से 760 मत वैध पाये गये और 11 मत अवैध करार दिये गये।