Home Tags #strike of IAS officers in delhi

Tag: #strike of IAS officers in delhi

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, संयुक्त विपक्ष पर दिया बल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केंद्र के खिलाफ आंदोलन जारी है। केजरीवाल को समर्थन देने के लिए क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेता रविवार को दिल्ली पहुंचे। उसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को परास्त करने के लिए संयुक्त विपक्ष की महत्ता पर बल दिया।

अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त सहयोगी माने जाते है श्री पटेल। पटेल ने राज्यसभा के उपसभापति पद के होने वाले चुनाव के संदर्भ में सुश्री बनर्जी से चर्चा की।संसद के उच्च सदन में भाजपा 69 सदस्यों के साथ अकेले सबसे बड़ी पार्टी है और अब वह उपसभापति पद पर अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर दिलचस्पी ले रही है। कांग्रेस के पी जे कूरियन निवर्तमान उपसभापति हैं। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी अन्नाद्रमुक के 13 सदस्यों को मिलाकर भाजपा के पक्ष में 105 सदस्य हो सकते हैं , लेकिन इसके बावजूद जीत की सुनिश्चितता के लिए उसे 10-12 अतिरिक्त वाेटों की जरुरत होगी।

दूसरी तरफ कुछ गैर-कांग्रेसी पार्टियां उपसभापति पद के लिए अपने स्वयं के उम्मीदवार खड़े करने की इच्छुक हैं और इसकी शुरुआत मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले श्री बीजू पटनायक की अगवाई वाले बीजू जनता दल ने की है। बीजद के नौ सदस्य हैं। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने समेत अन्य मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में तृणमूल कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी, जनता दल(सेक्युलर) एवं अन्य विपक्षी दलों ने अपना समर्थन जताया है। इसके विपरीत कांग्रेस ने आप के आंदोलन को इसके नेता अरविंद केजरीवाल का ड्रामेबाजी करार देते हुए केजरीवाल केंद्र के खिलाफ इस तरह के टकराव का रास्ता त्यागने की अपील की है।

धरने को हुए चार दिन ,केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी,बताया दिल्ली का हाल

राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के धरने का आज चौथा दिन है। वो LG दफ़्तर में डटे हुए हैं। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया आमरण अनशन पर हैं। LG दफ़्तर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है और दिल्‍ली की समस्‍याओं से अवगत कराया है। उन्‍होंने कहा है कि वह इस मामले में हस्‍ताक्षेप करें और इसे सुलझाए। इस धरने को एलजी अनिल बैजल ने बेतुका बताया है और उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात की। वहीं आम आदमी पार्टी ने 13 जून शाम में मार्च निकालकर नाराज़गी जताई।

केजरीवाल ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि मेरा भाई पुणे से मुझसे मिलने आया। उसको मुझसे मिलने नहीं दिया गया। ये तो ग़लत है। इससे पहले बुधवार सुबह केजरीवाल ने एक ट्वीट कर दिल्‍लीवालों को गुड मॉर्निंग कहा। उन्‍होंने कहा कि आख़िर दिल्ली वाले क्या मांग रहे हैं। IAS अफ़सरों की हड़ताल ख़त्म करा, राशन की डोरस्टेप डिलिवरी लागू करो, नहीं होना चाहिए ये? दुनिया में कोई कह सकता है कि ये नहीं होना चाहिए?, फिर ये लोग क्यों नहीं कर रहे? आज चौथा दिन है। इनकी मंशा ठीक नहीं लग रही।

चिट्ठी में बयां किया दिल्ली का हाल
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि 3 महीने से दिल्ली के IAS अफ़सर हड़ताल पर है और मंत्रियों की बैठकों में IAS अफ़सर आते नहीं हैं। इससे दिल्‍ली की जनता के कई काम प्रभावित हो रहे। भारत के इतिहास में पहली बार IAS हड़ताल पर है और दिल्ली सरकार के अधीन होते तो 24 घंटे में हड़ताल ख़त्म हो जाती, लेकिन इन पर केंद्र और एलजी का नियंत्रण है। उनसे बार-बार गुहार के बाद भी एलजी हड़ताल ख़त्म नहीं करा रहे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्‍या है। पहले हर 15 दिनों में प्रदूषण की समीक्षा और प्‍लानिंग बैठक होती थी, लेकिन आईएएस अधिकारियों की हड़ताल की वजह से पिछले 3 महीनों से मीटिंग नहीं हो पाई है। पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि अब लोग कहने लगे हैं कि हड़ताल केंद्र, एलजी की साज़िश है। आप तुरंत हड़ताल ख़त्म कराएं ताकि काम शुरू हो सके।