Home Tags Plan

Tag: plan

प्रगति के माध्‍यम से प्रधानमंत्री ने 25वें संवाद की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 25 अप्रैल को प्रगति के माध्‍यम से होने वाले 25वें संवाद की अध्‍यक्षता की। सक्रिय व बेहतर प्रशासन तथा समयबद्ध कार्यान्‍वयन के लिए आईसीटी आधारित प्रगति एक बहुआयामी मंच है।
25 प्रगति बैठकों में कुल 10 लाख करोड़ रूपये के निवेश वाली 227 परियोजनाओं की समीक्षा हुई। लोक शिकायतों के समाधान की भी समीक्षा की गई है।

25 प्रगति बैठकों के पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने सभी हितधारकों को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि प्रगति कार्य प्रणाली से केंद्र और राज्‍यों के बीच आपसी सहयोग और समन्‍वय बेहतर हुआ है। उन्‍होंने आगे कहा कि प्रगति – पहल हमारी संघीय संरचना के लिए एक महत्‍वपूर्ण सकारात्‍मक शक्ति है। रूकी हुई परियोजनाओं की समीक्षा के अलावा इस मंच ने सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को बेहतर बनाने में सहायता प्रदान की है।

25 अप्रैल को 25वीं बैठक में प्रधानमंत्री ने पूर्व सैन्‍य कर्मियों के कल्‍याण से संबंधित शिकायतों व इसके समाधान में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने शिकायतों के समाधान की गति को तेज करने पर बल दिया ताकि कम से कम समय में पूर्व सैन्‍यकर्मियों की समस्‍याओं का सकारात्‍मक रूप से समाधान किया जा सके।
प्रधानमंत्री ने रेल, सड़क, पेट्रोलियम, ऊर्जा, कोयला, शहरी विकास तथा स्‍वास्‍थ्‍य व परिवार कल्‍याण से संबंधित 10 अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। ये परियोजनाएं हिमाचल प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्‍ट्र, असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु और झारखंड में चल रही हैं। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के कार्यान्‍वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने अनुसूचित जनजाति छात्रों की उच्‍च शिक्षा के लिए राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति और फेलोशिप कार्यक्रम की भी समीक्षा की।

पंद्रह हजार टन सोना तिजोरियों में बंद है

पंद्रह हजार टन सोना तिजोरियों में बंद है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों ने अपना सोना तिजोरियों से बाहर
पंद्रह हजार टन सोना तिजोरियों में बंद है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों ने अपना सोना तिजोरियों से बाहर

पंद्रह हजार टन सोना तिजोरियों में बंद है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों ने अपना सोना तिजोरियों से बाहर नहीं निकाला। सोने में निवेश के बारे में सरकार द्वारा बनाई गईं योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही सीमित रहीं हैं। लोग योजना के बारे में जानते ही नहीं है। योजना के फायदे भी नहीं पता।

आईएफएमआर का सर्वेक्षण

इंस्टीट्यूट फॉर फाइनेंसियल मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च (आईएफएमआर) के शोधकर्ताओं योजना का अध्ययन किया है। इसके लिए आर्थिक सहयोग भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के ह्यभारत स्वर्ण नीति केन्द्र ने उपलब्ध कराया। देश के चार जिलों में यह सर्वे हुए। सर्वे महाराष्ट्र में कोल्हापुर, तमिलनाडु में कोयंबटूर, पश्चिम बंगाल में हुगली और उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में 1,000 लोगों के बीच किया गया।
सर्वे टीम के  प्रमुख प्रोफेसर अरविंद सहाय के अनुसार अध्ययन में जो बात सामने आई वह चौंकाने वाली है। सर्वे में शामिल किए गए एक हजार लोगों में से सिर्फ पांच व्यक्ति को ही केन्द्र सरकार र्स्वण निवेश योजना के बारे में पता था।

मोदी सरकार की सोने को लेकर हैं तीन योजनाएं

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने स्वर्ण निवेश से जुड़ी तीन योजनाएं तैयार की हैं। ये स्वर्ण मुद्रीकरण योजना, सावरेन गोल्ड बॉंड योजना और स्वर्ण सिक्का योजना हैं।
   आईएफएमआर शोधकर्ता मिशा शर्मा के अनुसार सर्वे में पता चला कि लोगों के बीच इन तीन स्वर्ण योजनाओं के बारे में या तो बहुत कम जानकारी है या फिर उनमें कोई जागरूकता नहीं है। ये योजनायें दो साल पहले केन्द्र सरकार ने शुरू की हैं। इन योजनाओं को पेश करने के पीछे सरकार का मकसद सोने की भौतिक मांग को कम करना है ताकि सोने के आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचाया जा सके और घरों में रखे सोने को इस्तेमाल हो सके। देश में हर साल कई टन सोना आयात किया जाता है जबकि दूसरी तरफ करीब 15,000 टन सोना आभूषण और विभिन्न रूपों में घरों में पडा हुआ है।

आईडिया का नया आईडिया 

रिलायंस जिओ के ऑफर के बाद एक बार फिर से टैरिफ वॉर शुरू हो गई है। एयरटेल के बाद अब आईडिया ने भी ऐसा ही एक धमाकेदार प्लान लॉन्च कर दिया है। एयरटेल के प्लान में 399 रुपये में 70GB 4जी  डेटा है, लेकिन आईडिया ने इससे भी सस्ता प्लान पेश किया है।

 टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक Idea दो नए प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है। एक 297 रुपये का होगा जबकि दूसरे 447 रुपये का। पहले पैक में आईडिया टू  आईडिया अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेगी । इसके अलावा 70 दिनों के लिए हर दिन 1GB 4जी डेटा दिया जाएगा। यानी 297 रुपये में 70GB 4जी डेटा। दूसरा प्लान 447 रुपये का होगा जिसमें डेटा तो 70GB ही मिलेगा, लेकिन इसमें देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईडिया के इस प्लान के तहत यूजर्स हर दिन 300 मिनट कॉलिंग कर पाएंगे जबकि हफ्ते भर में 1200 मिनट की कॉलिंग की जा सकेगी। जाहिर है इस ऑफर के लिए यूजर्स के पास 4जी हैंडसेट और 4जी सिम होना जरुरी है । क्योंकि एयरटेल के प्लान के साथ भी ऐसा ही है। टेलीकॉम टॉक ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि योग्य यूजर्स को इन ऑफर्स के बारे में मैसेज मिलने शुरू हो गए हैं।