Home Tags Narendra modi

Tag: narendra modi

मोदी ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में विश्वप्रसिद्ध तिरुमला मंदिर में सोमवार को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना की।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों और पुजारियों ने प्रधानमंत्री के मुख्य मंदिर परिसर में पहुंचने पर उनका पारंपरिक ‘इस्ती कपाल’ सम्मान के साथ स्वागत किया और उन्हें गर्भगृह तक ले गए। श्री मोदी ने यहां भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की और गर्भगृह में लगभग 10 मिनट बिताए। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें ‘वेदशिर्वचनम्’ सुनाया।

टीटीडी के अध्यक्ष भुमना करुणाकर रेड्डी, कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्म रेड्डी ने उन्हें ‘लड्डू’ प्रसादम, नये साल की डायरी और कैलेंडर भेंट किये।

श्री मोदी ने बाद में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।” उन्होंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की तस्वीरें भी साझा कीं।

बाद में प्रधानमंत्री तेलंगाना में दो चुनावी बैठकों और रोड शो में भाग लेने के लिए हैदराबाद रवाना हो गये।

Also Read: कोल्हापुर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

मोदी ने भरी तेजस में उड़ान , बोले..आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है भारत

Modi flew in Tejas, said... India is no less than anyone in the field of self-reliance
Modi flew in Tejas, said... India is no less than anyone in the field of self-reliance

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान भरी ।

रक्षा क्षेत्र के महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रम हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के दौरे पर आये श्री मोदी ने वायु सेना के पायलट के साथ एचएएल के हवाई अड्डे से लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। लड़ाकू विमान में सफल उड़ान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

तेजस विमान मोदी सरकार की रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और स्वदेशीकरण के लिए उठाये गयेे बड़े कदम के तहत देश में ही बनाया गया है। तेजस के पहले संस्करण को 2016 में वायु सेना में शामिल किया गया था। अभी वायु सेना के दो स्क्वाड्रनों 45 स्क्वाड्रन और 18 स्क्वाड्रन तेजस को शामिल किया गया है।

सरकार ने एचएएल को 83 एलसीए एमके 1ए विमानों का आर्डर दिया है जिस पर 36,468 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इन विमानों की आपूर्ति फरवरी 2024 तक शुरू हो जायेगी।

सरकार ने एलसीए तेजस के उन्नत और अधिक घातक संस्करण एलसीए एमके 2 के विकास के लिए 9000 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। इस विमान के लिए देश में ही अत्याधुनिक इंजन बनाने के लिए प्रधानमंत्री की गत जून में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए अमेरिकी कंपनी जीई एयरोस्पेस के साथ बातचीत की गई है जो अंतिम चरण में है। इस संबंध में एचएएल ने जी ई एरोस्पेस के साथ एक समझौता भी किया है।

उल्लेखनीय है कि तेजस देश के बाहर भी एयर शो में अपनी ताकत और जौहर का प्रदर्शन कर वाह वाही लूट चूका है और कई देशों ने इस विमान को खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाई है।

Also Read: 25 नवंबर को लेबनान को फ्रांस से आजादी मिली थी

कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की बन कर रह गई गुलाम-मोदी

Congress has become the slave of only one family: Modi
Congress has become the slave of only one family: Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर दलितों, पिछड़ों, आदिवासी एवं गरीबों के लिए कुछ नहीं करने और वह सिर्फ एक परिवार की गुलाम बन कर जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां कांग्रेस से उम्मीद बंद होती वहां से मोदी की गांरटी शुरु होती है और इसी कारण आज देश में लोगों को मुश्किलों से राहत मिलने लगी हैं।

श्री मोदी बुधवार को डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, वंचितों एवं गरीबों का कभी भला नहीं किया और

गरीब एवं आदिवासियों को झुग्गी में रखा। कांग्रेस ने महिलाओं को धुंए में जीने के लिए मजबूर रखा वहीं पानी के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर किया।

उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस से उम्मीद बंद होती वहां से मोदी की गांरटी शुरु होती है और आज इन मुश्किलों से सारे देश की महिलाओं को मुक्ति मिलने लगी हैं। कांग्रेस ने देश के करोड़ों आदिवासियों को कभी नहीं पूछा जबकि भाजपा ने आदिवासी कल्याण के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया और आदिवासी कल्याण के लिए बजट भी कई गुना बढ़ाया दिया है।

उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने वैसा ही व्यवहार किया जैसे आजादी से पहले अंग्रेज हिन्दुस्तानियों के साथ करते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने डूंगरपुर में लोगों को राहत पहुंचाई हैं और मानगढ़ एवं बेणेश्वर धाम के विकास के लिए पूरी शक्ति से काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही आदिवासिसयों को उचित सम्मान भाजपा दे सकती है।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को जिसने भी आंख दिखाई उसे हमेशा नीचा दिखाया है और उसने संविधान निर्माता

बाबा भीमराव अंबेडकर को भी अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अब करीब नब्बे उपजों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिलने लगा है।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोविड के समय लोगों को निशुल्क टीका उपलब्ध कराया, उसी तरह 15 हजार करोड़ रुपए से पशुओं का टीकाकरण अभियान चला रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता आज तक

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की गुजरात स्थित प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नहीं गया, यह कांग्रेस की सच्चाई हैं। इसलिए इससे बहुत सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक ही परिवार की गुलाम बन कर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि कल जयपुर में देखा गया कि कांग्रेस के चुनाव के पोस्टर में कांग्रेस के बहुत बड़े दलित नेता की फोटो नजर नहीं आई केवल एक ही परिवार की भक्ति नजर आई।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने आदिवासियों के कल्याण एवं उन्हें न्याय मिलने के लिए पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान चलाया गया। यह 24 हजार करोड़ की योजना है जो आदिवासी समाज के जीवन को बदलने वाली है। श्री मोदी ने कहा कि जब तक लोगों तक गारंटिया नहीं पहुंच जाती तब तक मोदी चैन से नहीं बैठ सकता है।

उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को मोदी की गारंटियाें वाली सैकड़ों गाडियां देश में निकली और जहां लाभार्थियों को सुविधा नहीं मिली है वहां आने वाली दिनों में यह गाड़ी गांव गांव जायेगी और बाकी रह गये लाभार्थियों की सूची बनेगी। उन्होंने कहा कि मोदी यह गांरटी भी पूरी करेगा।

श्री मोदी ने कहा “ जो युवा साथी यहां पेपरलीक से पीड़ित है। भाजपा उनके लिए लाखों नौकरिया लेकर आ रही है। यहां के करीब मध्यम वर्ग को बताना चाहता हूं कि भाजपा आने वाली है, मोदी की गारंटी है आपको राहत मिलने वाली है।” उन्होंने कांग्रेस पर प्रदेश को देश का बहुत महंगा प्रदेश बना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भाजपा की सरकार वाले राज्य हैं उनकी तुलना में राजस्थान में पेट्रोल 12-13 रुपए महंगा हैं और एक लीटर पर राजस्थान में 12-13 रुपए ज्यादा मार लेने का काम अशोक गहलोत करते हैं।

उन्होंने कहा “मैं गारंटी देता हूं कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही पेट्रोल एवं डीजल दामों की समीक्षा होगी और जनहित में फैसले भी होंगे।” उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा ने गैस सिलेंडर भी सस्ता करने की गारंटी दी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।

कांग्रेस की लूट के कारण सरकारी खजाना खाली हो गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में अग्रणी बनाया है। इसी तरह दंगों , पेपरलीक , तुष्टिकरण की हदे पार करने में भी अग्रणी बनाया गया है। यह कांग्रेस का चरित्र एवं कारनामें हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कीचड में भी कमल खिलाने वाले है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि राजस्थान की ऐसी पहचान बनाई जायेगी जिसमें महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता होगी वहीं पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश शीर्ष होगा तथा रिकार्ड निवेश भी होगा लेकिन इसके लिए 25 नवंबर को वोट मशीन पर कमल के फूल के निशान पर बटन दबाना है।

उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र भी एक दिवाली है और दिवाली की सफाई की तरह हमे प्रदेश के हर कोने से कांग्रेस की सफाई करनी है।

Also Read: अगरतला में 23 नवंबर से शुरू होगा विरासत उत्सव

मोदी ने की भारतीय क्रिकेट टीम की हौसला अफजाई

Modi encouraged the Indian cricket team
Modi encouraged the Indian cricket team

आईसीसी विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।


प्रधानमंत्री ने ड्रेसिंग रूप में पहुंच कर निराश खिलाड़ियों का दर्द साझा करते हुए उनकी हौसलाफजाई की। इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है।
विश्वकप फाइनल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने सभी मैच बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।”


ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, “विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ। ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई।”


भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ट्वीट किया, “दुर्भाग्य से, कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट में टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम वापस उछाल देंगे।”


रविंद्र जडेजा ने श्री मोदी के साथ फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का सपोर्ट हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का कल ड्रेसिंग रूम का आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।”

Also Read: डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी जैकलीन फर्नांडीस

‘रिवर्स गियर’ एक्सपर्ट है कांग्रेस, 100 साल तक तरसाइए सत्ता के लिए : मोदी

Memorandum to the Prime Minister to make population law
Memorandum to the Prime Minister to make population law

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस देश की गाड़ी को ‘रिवर्स गियर’ में ले जाने की विशेषज्ञता है और जिस प्रकार कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया है, वैसे ही जनता को इस पार्टी को सत्ता के लिए 100 साल तक तरसाना चाहिए।
श्री मोदी राज्य के बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर के इस क्षेत्र में कहा कि भाजपा वाले भारत की माटी का चंदन माथे पर लगा कर गर्व से भर जाते हैं, पर कांग्रेस ने ना इस मिट्टी की ताकत समझी और ना ही देश की आन-बान-शान बढ़ाने का काम किया। गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस को देश की विरासत से लेना देना नहीं है। उनके लिए पूरा देश दिल्ली से शुरु होकर वहीं खत्म हो जाता था। उस समय में कोई भी बड़े कार्यक्रम, विदेशी नेताओं के दौरे सब दिल्ली में ही होेते थे। अगर कोई विदेशी मेहमान आता था तो कांग्रेस के नेता उसे भारत की गरीबी दिखाने ले जाते थे।
उन्होंने कहा कि ‘सोने का चम्मच’ लेकर पैदा हुए कांग्रेस नेताओं के लिए गरीबी पर्यटन थी। जिन झुग्गियों में कांग्रेस के नेता फोटो खिंचा कर लौट आते थे, आज भाजपा सरकार उन झुग्गियों में रहने वालों को घर बना कर दे रही है। जिन लोगों के साथ बैठ कर कांग्रेस के लोग भोजन करने वाले वीडियो बनाते और दिल्ली जाकर भूल जाते थे, आज सरकार उन्हें मुफ्त राशन दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हें अभी प्रधानमंत्री आवास योजना में घर नहीं मिला, उनके लिए तीन दिसंबर को राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ये काम और तेज गति से किया जाएगा।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले ‘रिवर्स गियर’ के विशेषज्ञ हैं, जो मध्यप्रदेश के विकास की गाड़ी को पीछे ले जाएंगे। वे सुशासन को कुशासन में बदलने में एक्सपर्ट है। उनकी हर नीति देश को पीछे ले जाने वाली होती है। उसके लिए खुद का स्वार्थ सर्वोपरि है, भले ही उसका खामियाजा देश को उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक का विरोध किया, सामान्य वर्ग के गरीबों के आरक्षण पर भ्रम फैलाया, राम मंदिर ना बने, इसके लिए भगवान राम को काल्पनिक बता दिया, अनुच्छेद 370 हटाने और पहली आदिवासी राष्ट्रपति का विरोध किया, मेडिकल इंजीनियरिंग की पढाई स्थानीय भाषा में होने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जिससे देश आगे बढ़ रहा है। ऐसी ‘रिवर्स गियर’ वाली कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराजा छत्रसाल ने बुंदेलखंड में जल संरक्षण की विरासत सौंपी थी। ये क्षेत्र जल संरक्षण में बहुत आगे था, पर आजादी के बाद कांग्रेस ने इस क्षेत्र को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा दिया। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि ऐसी कांग्रेस को सत्ता के लिए 100 साल तक तरसाइए, तब पार्टी का दिमाग ठिकाने आएगा। उन्होंने कहा कि बिना पानी तरसना क्या होता है, ये कांग्रेस को तब ही समझ आएगा, जब आप उन्हें बिना सत्ता के तरसाएंगे।
प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र की जीवन रेखा कही जाने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना के संदर्भ में कहा कि दशकों तक इस लिंक नहर को मोदी का इंतजार क्यों करना पड़ा।
उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक राज्य में कांग्रेस ने मुफ्त बिजली का वादा किया, वहां अब बिजली की कटौती और दाम बढ़ना शुरु हो गया है। जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई।

Also Read: चुनाव में राम नाम की दुषाला ओढ़ लेती है कांग्रेस : शिवराज

कल्पना से परे भद्दी भाषा, पर इंडी गठबंधन ने महिलाओं के अपमान पर नहीं खोला

Vulgar language beyond imagination, but Indie Coalition did not open up on insulting women.
Vulgar language beyond imagination, but Indie Coalition did not open up on insulting women.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि ‘घमंडिया’ गठबंधन के एक नेता ने विधानसभा में महिलाओं को लेकर कल्पना से परे भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया, पर गठबंधन के किसी नेता ने महिलाओं के ऐसे अपमान पर भी एक भी शब्द नहीं बोला।

श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के गुना जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के खेल में लगातार शामिल रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में, जिस सभा में माताएं बहनें भी थीं, कल्पना से परे भाषा का इस्तेमाल करते हुए भद्दी बातें कीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी भाषा के इस्तेमाल पर उन्हें शर्म नहीं आई। इतना ही नहीं, इंडी गठबंधन का एक भी नेता माताओं-बहनों के ऐसे अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोलने को तैयार हुआ। उन्होंने सभा में बैठी महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जो माताओं के प्रति ऐसा दृष्टिकोण रखते हैं, वो आपका भला कर सकते हैं क्या, वो महिलाओं की इज्जत बचा सकते हैं क्या।

उन्होंने कहा कि देश का ये कैसा दुर्भाग्य आ गया है। ये लोग कितना नीचे गिरेंगे। दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने महिलाओं से कहा कि उनके सम्मान के लिए मुझसे (स्वयं श्री मोदी से) जो हो सकेगा, वो उससे पीछे नहीं हटेंगे।

Also Read: कर्नाटक हाईकोर्ट ने ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन लीग प्रमोटरों के पक्ष में सुनाया फैसला

मोदी ने मुफ्त राशन योजना को अगले पांच वर्ष के लिए बढ़ाने का किया ऐलान

Modi announced to extend the free ration scheme for the next five years
Modi announced to extend the free ration scheme for the next five years

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन योजना को अगले पांच वर्ष के लिए बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि गरीब कल्याण उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है।

श्री मोदी ने आज यहां एक बड़ी चुनावी सभा में यह घोषणा करते हुए कहा कि 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने की यह योजना दिसम्बर माह में समाप्त हो रही थी लेकिन अब यह पांच साल बढ़ाई जायेंगी। यह केवल चुनावी घोषणा नही बल्कि यह मोदी की गारंटी है। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत रोजी रोटी कमाने घरों से दूर जाने वालों को भी वन नेशन वन राशन कार्ड के जरिए देशभर में खाद्यान्न लेने की सुविधा मिलेगी।

उन्होने जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे बड़ी जाति गरीब की है जिसके लिए उनकी सरकार ने तमाम योजनाओं शुरू की है। उन्हे डर लग गया है कि गरीब अगर इकठ्ठा हो गए और उनकी तातक बन गई तो उनका क्या होगा।

दुकान चलाने के लिए नया नया खेल खेला जा रहा है। गरीब को बांटने और उसे आपस में लड़ाने का खेल शुरू हो रहा है। गरीब की एकता तोड़ने के लिए नए नए षडयंत्र हो रहे है।जातिवाद का जहर घोला जा रहा है। उन्होने लोगो से इस साजिश को एकजुट होकर विफल करने को कहा।

ओबीसी वर्ग का बड़ा हितैषी बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। मेडिकल कालेजों में ओबीसी आरक्षण दिया,सबसे अधिक ओबीसी मंत्री उनकी सरकार में है,फिर भी एक ओबीसी प्रधानमंत्री को कांग्रेस के लोग दिन भर पानी पी पी कर गाली देते है। जाति से नफरत है तो इसके लिए पूरे ओबीसी समाज को क्यों गाली देते है।ओबीसी को गाली देना बन्द करना चाहिए।

उन्होने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने छत्तीसगढ़ के साहू समाज को चोर बता दिया।अदालत ने उन्हे सजा भी सुना दी। सुप्रीम कोर्ट से जेल जाने में थोड़ा मोहलत दे दी है। उन्होने छत्तीसगढ़ का उल्लेख करते हुए कहा कि ईश्वर साहू के बेटे का आखिर क्या गुनाह था।

श्री मोदी ने ईडी की रायपुर में छापे की कार्रवाई और नगदी की बरामदगी का जिक्र करते हुए कहा कि लोग कह रहे है कि पैसा सट्टेबाजों का है। मीडिया में आ रहा है कि यह उन तक जा रहा हैं। फिर भीड़ से पूछा किन तक तो जवाब आया भूपेश बघेल।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे सट्टेबाजों से उनके क्या सम्बन्ध हैं।उन्होने कहा कि इसके बाद से मुख्यमंत्री बौखलाए हुए है,उनके लोग संदेश भेज रहे है कि भाजपा के लोगो से पैसे की बरामदगी करवा दी जायेंगी।धमकी दे रहे है,किसको डरा रहे है। जनता सब कुछ जानती है। उन्होने कहा कि मोदी को तो कांग्रेसी दिनभर गाली देते है,भूपेश बघेल तो केन्द्रीय एजेन्सियों और सुरक्षा बलों को भी गालियां दे रहे है।

उन्होने कहा कि भ्रष्टाचारियों से हिसाब करने जनता ने मोदी को दिल्ली में बैठाया है,जिसने गरीब को लूटा है उस पर कार्रवाई होकर रहेंगी। उन्होने कहा कि महादेव एप और पीएससी घोटाले की भी जांच होगी।छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर आयोग बनाकर ऐसे सभी घोटालों की जांच होंगी और पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जायेंगा। सभा को पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने भी सम्बोधित किया।

Also Read: मोदी ने नेपाल में भूकंप से जनहानि पर दुख जताया

मोदी, सुनक ने पश्चिम एशिया की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त

Modi, Sunak expressed deep concern over the deteriorating situation in West Asia
Modi, Sunak expressed deep concern over the deteriorating situation in West Asia

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से टेलीफोन पर की जिसमें दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की बिगड़ती स्थिति, आतंकवाद, नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर सहमति जताई।


विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझीदारी की मजबूती के प्रयास जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन की दिशा में प्रगति का स्वागत किया।


विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया क्षेत्र के विकास और इजरायल और हमास के बीच संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की। वे क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर सहमत हुए।


श्री मोदी ने प्रधानमंत्री सुनक को उनके कार्यकाल का एक साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर बधाई दी। उन्होंने दीपावली के उत्सव के लिए शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर भी सहमत हुए।

Also Read: कुप्यांस्क में यूक्रेन के 125 सैनिकों मारे गए

मोदी ने नेपाल में भूकंप से जनहानि पर दुख जताया

Modi expressed grief over the loss of lives due to earthquake in Nepal
Modi expressed grief over the loss of lives due to earthquake in Nepal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में भूकंप से हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “ नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

Also Read: भाजपा केवल ‘पुलिस, पैसे और प्रशासन’ के सहारे : कमलनाथ

हम देश से गरीबी को खत्म कर सकते हैं: मोदी

We can eliminate poverty from the country: Modi
We can eliminate poverty from the country: Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत में गरीबी कम हो रही है।

उन्होंने कहा, “ पांच वर्षों में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। इससे हमें यह विश्वास मिला है कि हम देश से गरीबी को खत्म कर सकते हैं। हमें इसी दिशा में निरंतर आगे बढ़ते ही रहना है। ”

श्री मोदी ने गुजरात के दो दिन के दौरे के दूसरे दिन यहां राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में शामिल होते हुये कहा,“ हमें कुछ बातों को कभी भूलना नहीं है, उसे सदा-सर्वदा याद भी रखना है। मैं आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रत्येक देशवासी से, इस बारे में मेरे मन के भाव, आज उनके सामने मैं प्रकट करना चाहता हूं।

आज पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है। कोरोना संकट के बाद से कई देशों की अर्थव्यवस्था की हालत चरमरा गई है। बहुत सारे देश 30-40 सालों की सबसे ज्यादा महंगाई से आज जूझ रहे हैं। उन देशों में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में भी भारत दुनिया में अपना परचम लहरा रहा है। हम एक के बाद एक चुनौतियों को पार करते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हमने नये रिकॉर्ड बनाए हैं, हमने नये पैमाने भी बनाए हैं। पिछले नौ साल में देश जिन नीतियों और निर्णयों के साथ आगे बढ़ा है, उसका प्रभाव भी आज जीवन के हर क्षेत्र में देख रहे हैं। ”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में गरीबी कम हो रही है। पांच वर्षों में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। प्रत्येक भारतवासी के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है। किसी को भी ऐसा कोई काम नहीं करना है, जिससे देश की स्थिरता पर आंच आए।

उन्होंने कहा, “ हमारे कदम भटकने से हम लक्ष्य से भी भटक जाएंगे। जिस परिश्रम से 140 करोड़ भारतीय देश को विकास के पथ पर लेकर आये हैं, वह कभी भी व्यर्थ नहीं होना चाहिये। हमें भविष्य को ध्यान में रखना है और अपने संकल्पों पर डटे रहना है। ”

उन्होंने इससे पहले कहा, “ आप सभी युवाओं का, जांबांजों का यह उत्साह, राष्ट्रीय एकता दिवस की बहुत बड़ी ताकत है। एक तरह से मेरे सामने लघु भारत, मिनी इंडिया का स्वरूप दिख रहा है। राज्य अलग हैं, भाषा अलग है, परंपरा अलग है, लेकिन यहां मौजूद हर व्यक्ति एकता की मजबूत डोर से जुड़ा हुआ है।

मनके अनेक हैं, लेकिन माला एक है। तन अनेक हैं, लेकिन मन एक है। जैसे 15 अगस्त हमारी स्वतंत्रता के उत्सव का और 26 जनवरी हमारे गणतंत्र के जयघोष का दिवस है, उसी तरह 31 अक्टूबर का यह दिन देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता के संचार का पर्व बन गया है। पन्द्रह अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर होने वाला आयोजन, 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड और 31 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के सानिध्य में, मां नर्मदा के तट पर राष्ट्रीय एकता दिवस का यह मुख्य कार्यक्रम राष्ट्र उत्थान की त्रिशक्ति बन गये हैं। ”

श्री मोदी ने कहा कि आज यहां पर जो परेड हुई, जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, उन्होंने हर किसी को अभिभूत किया है। एकता नगर में आने वालों को सिर्फ इस भव्य प्रतिमा के ही दर्शन नहीं होते, उसे सरदार साहब के जीवन, उनके त्याग और एक भारत के निर्माण में उनके योगदान की झलक भी मिलती है।

इस प्रतिमा की निर्माण गाथा में ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिबिंब है। इसके निर्माण के लिये देश के कोने-कोने से किसानों ने खेती के औजार दिये, लौह पुरुष की प्रतिमा के लिये लोहा दिया। देश के कोने-कोने से मिट्टी लाकर यहां वॉल ऑफ यूनिटी का निर्माण हुआ। ये कितनी बड़ी प्रेरणा है। इसी प्रेरणा से ओत-प्रोत, करोड़ों की संख्या में देशवासी इस आयोजन से जुड़े हुये हैं।

उन्होंने कहा कि लाखों लोग देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा ले रहे हैं। एकता के लिए दौड़, लाखों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये इसका हिस्सा बन रहे हैं। जब हम देश में एकता का यह प्रवाह देखते हैं, जब 140 करोड़ भारतीयों में एकजुटता का ये भाव देखते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे सरदार साहब के आदर्श ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प बनकर हमारे भीतर दौड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “ मैं इस पावन अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चरणों में नमन करता हूँ। मैं सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएँ देता हूँ। ”

श्री मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल, भारत के लिये इस शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं। उन्होंने कहा, “ इन 25 वर्षों में हमें अपने इस भारत को समृद्ध बनाना है, हमारे भारत को विकसित बनाना है। आजादी के पहले 25 साल का एक ऐसा कालखंड आया था पिछली शताब्दी में, जिसमें हर देशवासी ने स्वतंत्र भारत के लिए खुद को खपा दिया था। अब समृद्ध भारत के लिए, वैसे ही अगले 25 वर्ष का अमृतकाल हमारे सामने आया है, अवसर बनके आया है। हमें सरदार पटेल की प्रेरणा से हर लक्ष्य को हासिल करना है। आज पूरी दुनिया भारत को देख रही है। आज भारत उपलब्धियों के नए शिखर पर है। ”

उन्होंने कहा, “ जी 20 में भारत के सामर्थ्य को देखकर दुनिया हैरान हो गई है। हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की साख को नयी ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। हमें गर्व है कि अनेक वैश्विक संकटों के बीच हमारी सीमायें सुरक्षित हैं। हमें गर्व है कि अगले कुछ वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं। हमें गर्व है कि आज भारत चांद पर वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया। ”

उन्होंने कहा, “ हमें गर्व है कि आज भारत तेजस फाइटर प्लेन्स से लेकर आईएनएस विक्रांत तक खुद बना रहा है। हमें गर्व है कि आज भारत, हमारे प्रोफेशनल्स, दुनिया की अरबों-खरबों डॉलर की कंपनियों को चला रहे हैं, नेतृत्व कर रहे हैं। हमें गर्व है कि आज दुनिया के बड़े-बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स में तिरंगे की शान लगातार बढ़ रही है। हमें गर्व है कि देश के युवा, बेटे-बेटियाँ रिकॉर्ड संख्या में मेडल्स जीत रहे हैं। इस अमृत काल में भारत ने गुलामी की मानसिकता को त्यागकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। हम विकास भी कर रहे हैं और अपनी विरासत का संरक्षण भी कर रहे हैं। ”

श्री मोदी ने कहा कि भारत ने अपनी नौसेना के ध्वज पर लगे गुलामी के निशान को हटा दिया है। गुलामी के दौर में बनाये गए गैर-जरूरी कानूनों को भी हटाया जा रहा है। आईपीसी की जगह भी भारतीय न्याय संहिता लायी जा रही है। इंडिया गेट पर जहां कभी विदेशी सत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा थी, अब नेताजी सुभाष की प्रतिमा हमें प्रेरणा दे रही है। आज ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है, जो भारत पा न सके। ऐसा कोई संकल्प नहीं है, जो हम भारतवासी मिलकर सिद्ध न कर सकें। बीते नौ वर्षों में देश ने देखा है कि जब सबका प्रयास होता है तो असंभव कुछ भी नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि किसने सोचा था कि कभी कश्मीर, आर्टिकल-370 से मुक्त भी हो सकता है, लेकिन आज कश्मीर और देश के बीच आर्टिकल-370 की वो दीवार गिर चुकी है। सरदार साहब जहां भी होंगे सबसे ज्यादा प्रसन्नता अनुभव करते होंगे और हम सबको आशीर्वाद देते होंगे। आज कश्मीर के मेरे भाई-बहन, आतंकवाद के साये से बाहर आकर खुली हवा में सांस ले रहे हैं, देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। यहां जो मेरे एक तरफ सरदार सरोवर बांध है, वो भी 5-6 दशक से लटका हुआ था। सबके प्रयास से, इस बांध का काम भी बीते कुछ ही वर्षों में पूरा हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ संकल्प से सिद्धि का एक बहुत बड़ा उदाहरण हमारा ये एकता नगर भी है। 10-15 वर्ष पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि केवड़िया इतना बदल जायेगा। आज एकता नगर की पहचान ग्लोबल ग्रीन सिटी के तौर पर हो रही है। यही वो शहर है जहां से दुनिया भर के देशों का ध्यान खींचने वाले मिशन लाइफ की शुरुआत हुई थी। जब भी मैं य़हां आता हूं, इसका आकर्षण और बढ़ा हुआ दिखता है। रिवर राफ्टिंग, एकता क्रूज, एकता नर्सरी, एकता मॉल, आरोग्य वन, कैक्टस और बटरफ्लाय गार्डन, जंगल सफारी, मियावाकी फॉरेस्ट, मेज गार्डन यहां पर्यटकों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं। पिछले छह महीने में ही यहां डेढ़ लाख से ज्यादा पेड़ लगाये गये हैं। सोलर पावर जेनेरेशन में, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में भी एकता नगर बहुत आगे चल रहा है। ”

उन्होंने कहा कि आज यहां एक स्पेशल हेरिटेज ट्रेन का एक नया आकर्षण भी जुड़ने जा रहा है। एकता नगर स्टेशन और अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस ट्रेन में हमारी विरासत की झलक भी है और आधुनिक सुविधाएं भी हैं। इसके इंजन को स्टीम इंजन का लुक दिया गया है, लेकिन ये चलेगी बिजली से। एकता नगर में इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी की गई है। अब यहां पर्यटकों को ई-बस, ई-गोल्फ कार्ट और ई-साइकिल के साथ पब्लिक बाइक शेयरिंग सिस्टम की सुविधा भी मिलेगी। पिछले पांच वर्षों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आ चुके हैं और ये संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के हमारे आदिवासी भाई-बहनों को हो रहा है, उन्हें रोजगार के नये साधन मिल रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के संकल्प की दृढ़ता को, भारतवासियों के पौरुष और प्रखरता को, भारतीय जनशक्ति की जिजीविषा को आदर और विश्वास से देख रहा है, भारत की अविश्वसनीय, अतुलनीय यात्रा आज हर किसी के लिए प्रेरणा का केंद्र बन चुकी है।

उन्होंने कहा, “ हमें कुछ बातों को कभी भी भूलना नहीं है, उसे सदा-सर्वदा याद भी रखना है। मैं आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रत्येक देशवासी से, इस बारे में मेरे मन के भाव, आज उनके सामने मैं व्यक्त करना चाहता हूं। आज पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है। कोरोना के बाद से कई देशों की अर्थव्यवस्था की हालत चरमरा गई है, बहुत खराब है। बहुत सारे देश 30-40 सालों की सबसे ज्यादा महंगाई से आज जूझ रहे हैं। उन देशों में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। ऐसी परिस्थिति में भी भारत दुनिया में अपना परचम लहरा रहा है। ”

उन्होंने कहा, “ हम एक के बाद एक चुनौतियों को पार करते हुये लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हमने नये रिकॉर्ड बनाये हैं, हमने नये पैमाने भी बनाये हैं। पिछले नौ साल में देश जिन नीतियों और निर्णयों के साथ आगे बढ़ा है, उसका प्रभाव भी आज जीवन के हर क्षेत्र में देख रहे हैं। भारत में गरीबी कम हो रही है। पांच वर्षों में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आये हैं। हमें ये विश्वास मिला है कि हम देश से गरीबी को खत्म कर सकते हैं। और हमें इसी दिशा में निरंतर आगे बढ़ते ही रहना है। और इसलिये प्रत्येक भारतवासी के लिए ये समय बहुत महत्वपूर्ण है। किसी को भी ऐसा कोई काम नहीं करना है जिससे देश की स्थिरता पर आंच आए। हमारे कदम भटकने से हम लक्ष्य से भी भटक जायेंगे। जिस परिश्रम से 140 करोड़ भारतीय देश को विकास के पथ पर लेकर आए हैं, वह कभी भी व्यर्थ नहीं होना चाहिए। हमें भविष्य को ध्यान में रखना है, और अपने संकल्पों पर डटे रहना है।

श्री मोदी ने कहा देश के पहले गृह मंत्री होने के नाते, सरदार पटेल, देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बहुत सख्त रहते थे, लौह पुरुष थे न। पिछले नौ वर्षों से देश की आंतरिक सुरक्षा को कई मोर्चों से चुनौती मिलती रही है, लेकिन हमारे सुरक्षाबलों की दिन-रात की मेहनत भी और उसकी वजह से देश के दुश्मन अपने मंसूबों में पहले की तरह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। लोग अब भी उस दौर को नहीं भूले हैं, जब भीड़ भरी जगहों पर जाने से पहले मन शंका से भर जाता था। त्योहारों की भीड़, बाजार, पब्लिक प्लेस और जो भी आर्थिक गतिविधियों के केंद्र होते थे, उन्हें निशाना बनाकर देश के विकास को रोकने की साजिश होती थी।

उन्होंने कहा कि लोगों ने ब्लास्ट के बाद की तबाही देखी है, बम के धमाकों से हुई बर्बादी देखी है। उसके बाद जांच के नाम पर उस समय की सरकारों की सुस्ती भी देखी है। आपको, देश को उस दौर में वापस लौटने नहीं देना है, हमारे सामर्थ्य से उसे रोकते ही रहना है। जो लोग देश की एकता पर हमले कर रहे हैं, हम सभी देशवासियों को उन्हें जानना है, पहचानना है, समझना है और उनसे सतर्क भी रहना है। देश की एकता के रास्ते में, हमारी विकास यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट है तुष्टीकरण की राजनीति। भारत के बीते कई दशक साक्षी हैं कि तुष्टीकरण करने वालों को आतंकवाद, उसकी भयानकता, उसकी विकरालता कभी दिखाई नहीं देता।

श्री मोदी ने कहा तुष्टीकरण करने वालों को मानवता के दुश्मनों के साथ खड़े होने में संकोच नहीं हो रहा है। वह आतंकवादी गतिविधियों की जांच में कोताही करते हैं, वह देशविरोधी तत्वों पर सख्ती करने से बचते हैं। तुष्टीकरण की ये सोच इतनी खतरनाक है कि वह आतंकियों को बचाने के लिए अदालत तक पहुंच जाती है। ऐसी सोच से किसी समाज का भला नहीं हो सकता। इससे कभी देश का भी भला नहीं हो सकता। एकता को खतरे में डालने वाली ऐसी सोच से हर-पल, हर समय, देश के हर कोने में, हर देशवासी को सावधान रहना ही है।

उन्होंने कहा कि अभी देश में चुनाव का भी माहौल बना हुआ है। राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया चल ही रही है और अगले साल लोकसभा के भी चुनाव होने वाले हैं। आपने देखा होगा कि देश में एक बहुत बड़ा पॉलिटिकल धड़ा ऐसा है जिसे सकारात्मक राजनीति का कोई तरीका नहीं दिख रहा। दुर्भाग्य से ये पॉलिटिकल धड़ा ऐसे-ऐसे हथकंडों को अपना रहा है, जो समाज और देश के खिलाफ है। ये धड़ा अपने स्वार्थ के लिए देश की एकता अगर टूटती भी है, तो उनके लिए, उनका स्वार्थ सर्वोपरि है। इसलिए इन चुनौतियों के बीच आप मेरे देशवासी, जनता-जनार्दन, आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। ये लोग देश की एकजुटता पर चोट करके अपना राजनीतिक हित साधना चाहते हैं।

श्री मोदी ने कहा देश इनसे सतर्क रहेगा, तभी विकास के अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएगा। हमें विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए देश की एकता बनाए रखने का प्रयास एक पल भी छोड़ना नहीं है। एक कदम भी पीछे रहना नहीं है। हमें निरंतर एकता के मंत्रों को जीना है। एकता को साकार करने के लिए हमें अपना निरंतर योगदान देना है। हम जिस भी क्षेत्र में हो, हमें उसमें अपना शत-प्रतिशत देना है। आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देने का केवल ये उत्तम से उत्तम मार्ग है। और यही सरदार साहब की हम सभी से अपेक्षा है। आज से एमवाय जीओवी पर सरदार साहब से जुड़ी एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी शुरू हो रही है। सरदार साहब क्विज के माध्यम से, देश के युवाओं को उन्हें जानने का और मौका मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ आज का भारत, नया भारत है। हर भारतवासी आज असीम आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमें सुनिश्चित करना है कि ये आत्मविश्वास बना भी रहे और देश बढ़ता भी रहे। ये भाव बना रहे। ये भव्यता बनी रहे। इसी के साथ मैं एक बार फिर, आदरणीय सरदार पटेल को 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। हम सब राष्ट्रीय एकता के इस राष्ट्र उत्सव को पूरे उत्साह से मनाएं। जीवन में एकता के मंत्र को जीने की आदत बनाये, जीवन को हर-पल एकता के लिए समर्पित करते रहे। इसी कामना के साथ एक बार फिर आप सभी को ढेर सारी बधाई। 

Also Read: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं हम : मोदी