Home Tags मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

Tag: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में साल के अंत तक नई विधानसभा के लिए चुनाव होने है. प्रदेश में पिछले 15 सालों से भाजपा का राज है. शिवराज सिंह चौहान इस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री है. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव जीता था.

शिवराज को हराने के लिए कांग्रेस ने लगे पूरी ताकत

कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश में इस बार करो या मरी की स्तिथि है. लगातार तीन विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने इस बार मध्यप्रदेश में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. अरुण यादव को हटाकर कांग्रेस ने छिंदवाडा सांसद कमलनाथ को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों की स्तिथि

मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 विधानसभा सीटें है. इसमें से 166 भाजपा, 57 कांग्रेस और 4 सीटें बसपा के पास है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा में 3 निर्दलीय विधायक भी है.

230 विधानसभा में से 35 सीटें एससी के लिए और 47 सीटें एसटी के लिए अरक्षित की गयी है.

मध्यप्रदेश का चुनावी कार्यक्रम

  • 2 नवंबर- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख
  • 9 नवंबर- नामांकन की आखिरी तारीख
  • 12 नवंबर- स्क्रूटनी की तारीख
  • 14 नवंबर- नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
  • 28 नवंबर- 230 विधानसभा सीटों पर मतदान.
  • 11 दिसंबर- मतगणना और नतीजे

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रदेश में अमित शाह, उमा भारती और शिवराज की 14 रैलियां

बुधवार को मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है, जिसे लेकर सोमवार 26 नवंबर को 5 बजे से प्रदेश में चुनाव प्रचार बंद हो जाएंगे। चुनाव प्रचार बंद होने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, स्टार प्रचारक उमा भारती और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 14 रैलियां होनी है। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगें पर बिना किसी लाउडस्पीकर का प्रयोग किए।

शिवराज की रैली की शुरुआत सुबह 8:20 से दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी, जिसमें छतरपुर, निवाड़ी, सागर, विदिशा, गुना, शमशाबाद, भोपाल, सीहोर आखिर में भोपाल के कोलार में जनसभा को संबोधित करेंगें। वहीं अमित शाह धार मे जनसभा को संबोधित करेंगें वहीं इंदौर में विशाल रोड शो कर भाजपा के लिए वोट मांगेंगें। साथ ही मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी स्टार प्रचारक के तौर पर प्रदेश में प्रचार प्रसार कर रहीं है, वहीं आखिरी दिन वो दमोह, छतरपुर और खरगापुर में जनसभा को संबोधित करेंगी।

शिवराज : कांग्रेस 18% ब्याज पर ऋण देती थी, हम शून्य प्रतिशत पर दे रहें हैं

शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर, निवाड़ी, सागर, विदिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, जिसमें कहा कि हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएं तो कांग्रेस को गुस्सा आता है। हम किसान को उपज की उचित कीमत देते हैं, तो कांग्रेस को गुस्सा आता है। हम बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी बनाएं, तो कांग्रेस को गुस्सा आता है।

वहीं शिवराज ने कहा कि हम गरीब छोटे किसान को भी बोनस सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित करते हैं और कांग्रेस किसानों को 18% ब्याज पर ऋण देती थी। हम शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देते रहे हैं। हमने मध्यप्रदेश में 1.5 लाख किलोमीटर सड़कें बनवाईं, गरीबों के लाखों के बिल भरवाए, 200 रुपये प्रतिमाह फ्लैट रेट पर बिजली दी। राहुल गांधी मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को नकलची और शिक्षकों को पैसा लेकर पास करने वाला बोलते हैं। उन्हें हमारे मामा-भांजे-भांजियों के स्नेह से उतना ही डर लगता है, जितना जय श्री राम बोलने पर लगता है।

मध्यप्रदेश विस चुनाव : मोदी ने कहा कांग्रेस तिलमिलाई हुई है, इसलिए कर रही है मेरी मां का अपमान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में मोदी ने जनता से वहां के प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की और फिर से प्रदेश में शिवराज की सरकार बनाने को कहा। वहीं मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस का शिष्टाचार बन गया है और भाजपा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम कर रही है, इसलिए मुझे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेसी गाली देते रहते हैं। वहीं उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर के पीएम मोदी की मां पर विवादित बयान पर मोदी ने कहा कि कांग्रेसी तिलमिलाए हुए हैं, इसी वजह से मेरी मां को गाली दे रहें हैं।

मोदी ने साथ ही कहा कि जब कांग्रेसियों को कुछ कहने को नहीं रहता तब वो मेरी मां का अपमान करते हैं और यही कांग्रेस के संस्कार हैं। साथ ही कहा कि ये नामदारों की पार्टी है, जो कामदारों को गाली देती रहती है। वहीं सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता तो आज कल नीबूं की माला पहन कर घूम रहें हैं। वहीं कांग्रेस से बोफोर्स घोटाले को लेकर सवाल भी किया। वहीं कहा कि बीजेपी वचन देती है और काम भी करती है। भाजपा विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है और अपके सपनों का मध्यप्रदेश बनाने का काम कर रही है।

वहीं मंच में पीएम मोदी के साथ मंच पर टिकमगढ़ के लोकसभा सांसद वीरेंद्र खटीक और दमोह के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद थे। छतरपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी मंदसौर में 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगें।

ऑपरेशन क्लीनबोल्ड-3 : मामा का 15 सालों में ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समीट’ के नाम पर 17 लाख करोड़ का फर्जी निवेश

शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर ऑपरेशन क्लीनबोल्ड के तहत तीसरा घोटाला पेश किया। तीसरी कड़ी में कांग्रेस ने शिवराज सरकार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर झूठी शानोशौकत और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि मामा सरकार ने वर्ष 2007 से 2016 तक 12 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किए हैं जिसमें प्रदेश में 17,49,739 करोड़ रुपये का निवेश लाने की बात कही थी, जिसमें सिर्फ बमुश्किल 50,000 करोड़ का निवेश किया गया। इस तरह से सरकार ने 15 सालों में जनता के सामने धोखे और फरेब की बुनियाद रखी। साथ ही निवेश तो नहीं आए पर सैकड़ो करोड़ विज्ञापनों पर लुटाए और लाखों करोड़ के झूठे और फर्जी मेमोरेंडम ऑफ अंडस्टैंडिंग पर दस्तखत किए।

कांग्रेस : 17 लाख करोड़ का मामा का झूठ, सरकार बनने पर करेंगे कार्यवाही

सुरजेवाला ने शिवराज सरकार के 15 सालो में खजुराहो से लेकर इंदौर तक हुए इंवेस्टर्स मीट पर प्रदेश की जनता के साथ घोखा करने का आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि हमारी सरकार बनने पर इसमें हुए घोटालो पर कड़ी कार्यवाही करेंगें।
कांग्रेस ने पावर प्लांट के नाम पर जीरो निवेश कर जनता को धोखा देने और 15 सालों में 6,821 प्रस्तावों में से 497 ही प्रस्तावों को जमीनी स्तर पर पाया है।

प्रदेश में शिवराज और अनिल अंबानी ने खोखला निवेश किया : सुरजेवाला

सुरजेवाला ने शिवराज सरकार को मध्यप्रदेश में रिलांयस को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है, जिसमें रियालंस ग्रूप को भोपाल एय़रपोर्ट से लगे 76 एकड़ जमीन को रियायती दरों में देने का आरोप लगाया। वहीं कई साल गुजर जाने के बावजूद रियालंस और शिवराज सरकार की ये डील का बंटाधार हो गया।
धार जिले की पीथमपुर में भी रिलायंस को 195.82 एकड़ भूमि रिलायंस डिफेंस को 667.50 प्रति वर्गमीटर की रियायत पर जमीन दी गई। जहां पर जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया।

विदिशा में शिवराज पर बरसे राहुल गांधी, कहा कितने युवाओं को दिए हैं रोजगार बताए?

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ विदिशा के गंजबसौदा में सभा कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। प्रदेश की भाजपा सरकार की 15 सालों की सारी योजनाओं को फेल बताया। वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि बताइए स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंडप इंडिया जैसी योजनाओं से कितने युवाओ को रोजगार मिला है?  तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि देश का युवा बरोजगार घूम रहा है, उससे पूछने पर कि क्या करते हो तो वो यही बताते है कि कुछ नही। राफेल डील और सीबीआई विवाद पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है। 

कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों में करेंगें कर्जा माफ :

राहुल गांधी ने प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ ना करने और उनकी मौत का जिम्मेदार शिवराज सरकार को बताया है। साथ ही प्रदेश की जनता से वादा किया कि हमारी सरकार बनते ही प्रदेश के सारे किसानों का कर्जा माफ मात्र 10 दिनों में कर दिया जाएगा। राहुल गांधी आज विदिशा के बाद, मंडीदीप और फिर नसरुल्लागंज में भी जनसभा को संबोधित करेंगें।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, 50,000 पुलिसकर्मियों की करेंगे भर्ती, सप्ताह में देंगें एक दिन की छुट्टी

Kamal Nath

शुक्रवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। ट्वीट में कमलनाथ ने कहा है कि मप्र पुलिस के कर्मचारियों के लिये सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। साथ ही 50,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती कर पुलिस बल की कमी को दूर करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि पुलिस के जवानों के रहने के लिए आवास की व्यवस्थता की जाएगी अथवा उनको आवास भत्ता 5000रु प्रतिमाह दिया जाएगा। जवानों के आत्महत्या को रोकने के लिए पुलिस को काम करने के लिये तनावमुक्त वातावरण दिया जाएगा जहां पुलिस के जवान को प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम करने का भी ऐलान किया है। कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है, जिसमें कई वादे और दावे किए गए है। जहां वचन पत्र में महिलाओं, युवाओं, किसानों पर जोर दिया गया है वही कांग्रेस ने एक आरोप पत्र जारी कर भाजापा पर 15 सालों में हुए 25 घोटालों और 21 आरोप लगाए हैं। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं, जिसके परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

आपरेशन क्लीनबोल्ड पार्ट-2 : मामा सरकार का है भ्रष्टाचारियों से गठजोड़, बुंदेलखंड पैकेज की लूट का करेंगे भांडाफोड़

गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता कर आपरेशन क्लीनबोल्ड के तहत दूसरा पार्ट पेश कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। दूसरे भाग में कांग्रेस ने बुंदेलखंड पैकेज पर हुए घोटाले को उजाकर किया है।

सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2003 में मनमोहन सरकार द्वारा दिए गए बुंदेलखंड पैकेज में 15 साल में 3500 करोड़ का घोटाला किया गया है। वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि हमारे पास पुख्ता सबूत है और हमारी सरकार बनते ही इस घोटाले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही करके दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

बुंदेलखंड पैकेज में खुली लूट का सनसनीखेज खुलासा

सुरजेवाला ने दस्तावेजों को हवाला देते हुए बताया कि बुंदेलखंड पैकेज में भीषणतम घोटाला किया गया है। मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद गठित समिति ने जो जांच रिपोर्ट सौंपी है, उसमें सनसनीखेज खुलासे किये गए है, जिसे अभी तक जनता से छुपाया जा रहा था।

समिति की रिपोर्ट में

  1. 6 जिलों में 1287 नल-जल योजनाओं में से 997 नल-जल योजनाओं को बंद पाया गया है, वहीं 18 योजनाए अभी तक शुरु ही नहीं हुई हैं।
  2. नल-जल योजना में बिछाई गई पाइप लाईन, पम्प हाउस, क्लोरीनेटर्स में भी घोटाला हुआ है, वहीं 1017 क्लोरीनेटर्स में से मात्र 34 ही चालू पाए गए।
  3. बुंदेलखंड पैकेज में सभी नल-जल योजनाओं की जांच इकॉनॉमिक ऑर्फेंस विंग, से करवाई जानी थी पर शिवराज ने हस्ताक्षेप कर इस जांच को इस मामले में दोषी अधिकारी से करवाने का आदेश दे डाला।

सरकार बनने पर शिवराज समेत संबंधित मंत्रियों पर भी करेंगे कार्यवाही 

सुरजेवाला ने वादा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले जनआयोग को गठित कर बुंदेलखंड पैकेज की लूट का भांडाफोड़ करेंगे और प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इस पैकेज संबंधित मंत्रियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसमें पाए गए दोषियों की जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी। कांग्रेस ने बताया कि धीरे-धीरे करके हम 15 सालो में भाजपा सरकार के सभी घोटालों को जनता के सामने लाएंगे।

इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, मध्यप्रदेश की मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा, प्रियंका चतुर्वेदी कन्वीनर व प्रवक्ता संचार विभाग, भूपेंद्र गुप्ता और नरेंद्र सलूजा मौजूद थे।

अरुण यादव : बुधनी का जनसमर्थन हमारे साथ, 30 सालों में शिवराज ने कुछ काम नहीं किया

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला। यादव ने कहा कि “में पिछले 10 दिनों से बुधनी में जनसंपर्क कर रहा हूँ। मैं यहां 200 से ज्यादा गांव में जनसंपर्क कर चुका हूं। यहां लोग अभी तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। गांव के गांव कीचड़ से सदे हुए है। मुख्यमंत्री ने यहां कोई विकास कार्य नही किया है।”

अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने यहां किसानों से औने-पौने दाव पर जमीन लेकर ट्राइडेंट और वर्धमान जैसी कंपनियों को दी है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता के बीच भय का माहौल है। 

अरुण यादव ने शिवराज सिंह चौहान को हराने का दावा किया है, वो बताते हैं कि बुधनी की जनता का पूरा समर्थन हमारे साथ है और ये चुनाव हम भारी मतों से जीतने वाले हैं। वहीं चुनाव वाले दिन मतदान केंद्रो पर गड़बड़ी होने की आशंका को लेकर यादव चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई। 28 नवंबर को पूरे प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों  पर चुनाव होने है, जिसके परिणाम 11 दिसंबर को आएंगें।

मध्यप्रदेश चुनाव : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का दो दिवसीय दौरा, मालवा, बुंदेेलखंड में करेंगे जनसभा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को मध्यप्रदेश के दो दिन के दौरे की शुरुआत बड़वानी में जनसभा को संबोधित कर किया। इस दौरान शाह मध्यप्रदेश के मालवा, बुंदेलखंड का दौरा करेंगें। इसी के साथ शाह का मध्यप्रदेश में दौरों का सिलसिला शुरु हो गया है, जहां चुनाव से पहले शाह 7 दिनों में 28 जन सभाएं और कई रोड शो कर चुनाव प्रचार करेंगे।

शाह का मध्यप्रदेश दौरा :

15 नवंबर – इंदौर पहुंचकर सबसे पहले वह बड़वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाजापुर, बड़नगर में जनसभाएं करेंगे.
16 नवंबर – शाह खुजराहो पहुंचकर टीकमगढ़, सागर और दमोह में जनसभा को संबोधित करेंगें।
18 नवंबर – शाह 18 को विंध्य के सिंगरोली, उमरिया, चुरहट और देवतालाब में लोगों को संबोधित करेंगे।
19 नवंबर -नरसिंहपुर, बैतूल, खातेगांव में जनसभा करेंगे।
23 नवंबर – लखनादौन, बालाघाट और सीहोरा में जनसभाएं लेंगे।
24 नवंबर – अशोक नगर में उनका रोड शो होगा।
26 नवंबर – नीमच, कुक्षी और सांवेर में जनसभा होगी।

शाजापुर मे अमित शाह जनसभा को संंबोधित करते हुए  :

शाह : भाजपा सरकार विकास का पर्याय है

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बड़वानी और शाजापुर में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शिवराज सरकार के 15 सालों की जमकर तारीफ किया। शाह ने कहा कि ‘आज मध्य प्रदेश में सारे के सारे गावों को रोड से जोड़ने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किया है। आप लोगों का एक-एक मत आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश का भविष्य तय करने वाला है, मध्य प्रदेश के किसानों को खुशहाली देने वाला है। कांग्रेस झूठे वादों से बरगला कर मध्य प्रदेश को फिर से विकास की पटरी से उतारना चाहती है। साथ ही शाह ने प्रदेश की भाजपा सरकार को विकास का पर्याय भी कहा।’

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की तीसरी सूची।

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। सूची में कुल 32 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किये है। बता दें कि इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने दो सूची जारी की थी। पहली सूची में भाजपा ने 175 नाम तो वहीं दूसरी सूची में 17 नाम घोषित किये थे।

तीसरी सूची की मुख्य बातें

  1. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को गोविंदपुरा से मिला टिकट।
  2. कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए मुलायम सिंह कौरव को तेंदूखेड़ा से मिली टिकट।
  3. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को इंदौर 3 से मिली टिकट।
  4. गाडरवारा ने मौजूदा विधायक गोविंद सिंह पटेल की टिकट काटकर गौतम पटेल को दिया टिकट।
  5. भाजपा के वरिष्ठ नेता सरताज सिंह के विधानसभा छेत्र पर नही हुआ फैसला।
  6. सरताज सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की लग रही अटकलें।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: सपाक्स को मिली चुनाव आयोग से मान्यता।

सवर्ण और पिछड़े सरकारी कर्मचारियों के संगठन ‘सपाक्स’ को चुनाव आयोग द्वारा आज राजनैतिक दल की मान्यता मिल गयी है। सपाक्स के सभी उम्मीदवार अब एक चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सकेंगे। सपाक्स पार्टी का रजिस्ट्रेशन नंबर *56/323/2018-18/रा.द.अनु.-1* है।

चुनाव आयोग द्वारा मान्यता मिलने के बाद अब स्पाक्स को प्रदेश के विधानसभा चुनाव में फ्री चुनाव चिन्हों की सूची म3 से एक कॉमन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। अब तक सबसे बड़ी समस्या सपाक्स पार्टी के अस्तित्व की ही थी। रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण सपाक्स पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं था। पार्टी के पास अपना कोई चुनाव चिन्ह नहीं था।