मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में साल के अंत तक नई विधानसभा के लिए चुनाव होने है. प्रदेश में पिछले 15 सालों से भाजपा का राज है. शिवराज सिंह चौहान इस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री है. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव जीता था.
शिवराज को हराने के लिए कांग्रेस ने लगे पूरी ताकत
कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश में इस बार करो या मरी की स्तिथि है. लगातार तीन विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने इस बार मध्यप्रदेश में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. अरुण यादव को हटाकर कांग्रेस ने छिंदवाडा सांसद कमलनाथ को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों की स्तिथि
मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 विधानसभा सीटें है. इसमें से 166 भाजपा, 57 कांग्रेस और 4 सीटें बसपा के पास है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा में 3 निर्दलीय विधायक भी है.
230 विधानसभा में से 35 सीटें एससी के लिए और 47 सीटें एसटी के लिए अरक्षित की गयी है.
मध्यप्रदेश का चुनावी कार्यक्रम
- 2 नवंबर- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख
- 9 नवंबर- नामांकन की आखिरी तारीख
- 12 नवंबर- स्क्रूटनी की तारीख
- 14 नवंबर- नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
- 28 नवंबर- 230 विधानसभा सीटों पर मतदान.
- 11 दिसंबर- मतगणना और नतीजे