Home Tags #karnatka election 2018

Tag: #karnatka election 2018

बी.एस. येदियुरप्पा को चुना गया भाजपा विधायक दल के नेता

कर्नाटक के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने बुधवार को बी.एस. येदियुरप्पा को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुन लिया।
येदियुरप्पा ने कहा, “हम राज्यपाल वजुभाई आर. वाला से मुलाकात करेंगे और सरकार गठन का दावा पेश करेंगे।”
कर्नाटक राज्य विधानसभा की 224 सीटों में से 222 पर चुनाव हुए थे जिनमें से 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, और सामान्य बहुमत से वह आठ सीट पीछे है। कांग्रेस 78 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर और 38 सीटों के साथ जनता दल (सेक्युलर) तीसरे स्थान पर है। चुनाव के इन नतीजों के साथ कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आई है।

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात की

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम अब तक लगभग साफ हो गए हैं। जिसमें भाजपा 104 सीटों के साथ एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि कांग्रेस 78 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आई है। इसके बाद तीसरे नंबर पर जेडीएस 38 सीट के साथ आगे आई है। कांग्रेस के समर्थन को जेडीएस ने स्वीकार कर लिया है।

इसी के चलते राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलकर सबसे बड़े गठबंधन और बहुमत होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

भाजपा ने बुलायी संसदीय बोर्ड की बैठक, चुना जाएगा विधायक दल का नेता

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बढ़त मिलने के बाद शाम को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी है, जिसमें भाजपा के विधायक दल का नेता चुना जाएगा और सरकार के गठन का दावा पेश करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रमुख अमित शाह करेंगे। कर्नाटक विधानसभा के चुनावों के रुझान स्पष्ट होते ही पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल छा गया। केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को लड्डू खिलाकर बधाई दी।कांग्रेस को करना पड़ेगा हार का सामना
भाजपा में कर्नाटक चुनावों के प्रभारी रहे केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कर्नाटक के लोग सुशासन चाहते हैं इसीलिए उन्होंने भाजपा को चुना है। यह पार्टी के लिए बड़ी जीत है। कांग्रेस राज्य दर राज्य हार रही है और हम जीत रहे हैं।
भाजपा के महासचिव राम माधव ने इस नतीजे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी नेतृत्व के साथ-साथ संघ परिवार के कार्यकर्ताओं को भी श्रेय दिया।  उन्होंने कहा कि भाजपा का दक्षिणवर्ती मार्च आरंभ हो चुका है।
सारी गंदगी एक साथ हटेगी
नये सूचना एवं प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह श्री राहुल गांधी के कांग्र्रेस अध्यक्ष बनने के बाद लगातार तीसरी हार है। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। अब अगर समूचा विपक्ष एकजुट होना चाहता है तो हमारे लिए भी ये ठीक है कि देश की जितनी गंदगी है वो एक साथ हटे।