Home Tags Bjp

Tag: bjp

भाजपा गुर्जर समाज को भड़काने अब राजेश पायलट को बीच में ले आई-गहलोत

Seven guarantees for the people of Congress, power of the people and Congress - Gehlot
Seven guarantees for the people of Congress, power of the people and Congress - Gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजेश पायलट को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमेशा लोगों को भड़काने एवं गुमराह करने का काम किया है और अब गुर्जर समाज को भड़काने के लिए राजेश पायलट को बीच में ले आई हैं।


श्री गहलोत ने गुरुवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को भडकाया जा रहा है लेकिन यकीन है कि जनता समझदार है और वह सब समझ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंदर क्या हुआ, उस पर भी बयान दिए जा रहे हैं। गुर्जर समाज को भड़काने के लिए स्वर्गीय राजेश पायलट को बीच में लेकर आ गए। चुनाव के समय जनता को भड़काया जा रहा है और भड़काने को तो कई कारणों से भड़का देंगे।

लेकिन भाजपा के शासन के समय प्रदेश में गुर्जर आरक्षण के दौरान 72 गुर्जर मारे गए तभी आरक्षण नहीं मिला और कांग्रेस सरकार के समय भी गुर्जर आंदोलन हुआ लेकिन हमने लाठीचार्ज भी नहीं होने दिया और प्यार से समझाकर आरक्षण भी दे दिया।


उन्होंने कहा कि भाजपा के समय 22 बार फायरिंग हुई और 72 गुर्जर मारे गए और 12 दिन तक शव पड़े रहे थे। उसके बाद उनकी सरकार बदल गई हैं और मैं मुख्यमंत्री बना, उस दौरान भी धरना दिया गया और पटरी पर आंदोलन किया गया लेकिन प्यार से मामले को निपटाया गया और आरक्षण भी दिया गया। फिर भी भड़काया जा रहा है लेकिन अब जनता समझ चुकी है और इस बार भाजपा को इस चुनाव में सबक सिखायेगी।


उन्होंने कहा कि हम मिशन 156 लेकर चल रहे हैं और पूरा यकीन हैं कि इस बार कांग्रेस सरकार रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि जब केरल में रिपीट हो सकती है तो उसकी तरह यहां भी सरकार अवश्य रिपीट होगी।


मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अभिनेता भी बताते हुए कहा “उन्होंने गुजरात में कहा था कि मारवाड़ी की बात मत मानो। मैं जब गुजरात का प्रभारी था तो उन चुनावों में कहा गया कि राजस्थानी घूम रहा है, मैं कहां जाउंगा। अब अगर मैं कहूं कि अब वो गुजराती राजस्थान आ रहा हैं हम तो नहीं कह रहे कि भाईयो बहनो, गुजराती आकर घूम रहा है। मैं थां सूं दूर नहीं, मैं कहां जांउगा।”


श्री गहलोत ने श्री मोदी के बयान ‘अब गहलोत नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री’ के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि क्या मोदी भविष्यवक्ता हैं जो कह रहे हैं कि गहलोत चौथी बार सीएम नहीं बनेंगे। खुद तो फिर से प्रधानमंत्री बनने की घोषणाएं कर रहे हैं। यह चुनाव आयोग को दिखता नहीं है कि क्या घोषणाएं हो रही हैं।


उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने राजस्थान में धावा बोल रखा है क्योंकि ये लोग यहां सरकार गिरा नहीं पाये थे। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में खरीद फरोख्त करके सरकार गिरा दी गई लेकिन यहां सरकार गिराने में सफल नहीं हो पाये, उसकी टीस, उनका दुख और जो झटका लगा वह भारी पड़ रहा है और वह बार बार दुख दे रहा है , वह टीस बाहर आ रही है। इसलिए बार बार कई राज्यों के मुख्यमत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री आ रहे हैं, धावा बोला हुआ हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग 25 नवंबर तक के ही मेहमान हैं, उसके बाद पांच साल तक मुंह नहीं दिखायेंगे।


उन्होंने कहा कि विधायको पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाये जा रहे हैं, अगर विधायक भ्रष्ट होते तो सियासी संकट के समय होटल में ठहरे विधायकों को पहली किश्त के रुप में दस करोड़ का लालच दिया गया था लेकिन एक भी विधायक बाहर नहीं गया, अगर जाते तो हमारी सरकार गिर जाती हैं।

Also Read: दक्षिण पूर्व एशिया के बाजार में भारत के ज्वार-बाजरा उत्पादों का शोर, इंडोनेशिया में 5 दिवसीय ‘मिलेट मेला’

भाजपा झुग्गियों पर चलवा रही बुलडोजर

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार सड़क पर रहने वालों के लिए शिविर बनवा रही है जबकि भाजपा ने जंगपुरा के एक इलाके में झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा रही है।

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि गरीब विरोधी भाजपा लगातार झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का घर उजाड़ने की कोशिश करती रही है। दिल्ली सरकार सड़क पर रहने वालों के लिए शिविर बना रही है। दूसरी तरफ भाजपा ने जंगपुरा के एक इलाके में बुलडोजर चला रही है। एक तरफ हम कह रहे हैं कि निर्माण पर बैन है, दूसरी तरफ घरों पर बुलडोजर चलाने का नोटिस दे दिया जाता है। वह ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली में गरीब रह सकें। यह बेहद शर्मनाक है।

जंगपुरा से आप विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि ताजा मामला डीपीएस सुंदर नर्सरी के पास जेजे क्लस्टर का है। डूसिब के अंतर्गत कानूनी तौर पर 675 क्लस्टर आते हैं जिसमें जेजे क्लस्टर भी शामिल है। इन 675 क्लस्टरों में 223 नंबर का क्लस्टर डीपीएस सुंदर नर्सरी मथुरा रोड का है। उसमें डूसिब के पास करीब 216 झुग्गियां पंजीकृत हैं। यह मामला 2019 का है जब दो पार्टियां अदालत में गईं , क्योंकि वह जमीन एलएनडीओ की है इसलिए अदालत ने एलएनडीओ को अतिक्रमण रोकने को कहा था। हाई कोर्ट ने पहले भी स्पष्ट किया था और मंगलवार के निर्णय में भी साफ किया है कि सरकारी नीति को नजरअंदाज न किया जाए। सरकारी नीति को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए और उसी के अनुसार काम हो।

उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले के बावजूद कल एलएनडीओ ने घरों को चिन्हित करके तोड़ना शुरू कर दिया। अदालत ने मौखिक रूप से भी कह दिया था कि सुबह 10:30 बजे तक वहां पर तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी फिर भी तोड़फोड़ की गयी। यह अदालत के फैसले का उल्लंघन है। यह सारा मामला दिखाता है कि किस तरह केंद्र सरकार पूरे देश से गरीबों को बेघर करना चाहती है।

प्रवीण कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि अदालत का आदेश लागू हो। एलएनडीओ की जमीन है और विस्थापना डीडीए को करना है लेकिन डीडीए ने अबतक विस्थापना की कोई नीति नहीं बनाई है और ना ही डूसिब के नोटिस को लेकर कोई बैठक की है। एलएनडीओ डूसिब को बुलाए और डूसिब के अंतर्गत आने वाले क्लस्टरों को सुरक्षित रखा जाए। आम आदमी पार्टी गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Also Read: राहुल ने किया देश की समस्त जनता का अपमान : शर्मा

राहुल ने किया देश की समस्त जनता का अपमान : शर्मा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि उन्होंने देश की समस्त जनता का अपमान किया है।

श्री शर्मा ने कल देर रात यहां भाजपा की बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि श्री गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जो शब्दों का प्रयोग किया, उससे वह अपनी ‘मंदबुद्धि’ सामने लाये हैं। उन्होंने देश की 130 करोड़ जनता का अपमान किया है। देश में कांग्रेस नेस्तनाबूद हो रही है।

श्री शर्मा ने राज्य के छतरपुर जिले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होने पर कहा कि कानून क्या उनकी जेब में है। क्या दिग्विजय सिंह कानून का पालन नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने लोगों को भड़काया, उन पर तो और धाराएं लगाई जानी चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया कि प्रशासन ने उन्हें धरना कैसे देने दिया।

राज्य के छतरपुर के खजुराहो में कल पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। इसके साथ ही राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर भी मामला दर्ज हुआ है।

दोनों नेताओं ने मतदान 17 नवंबर के दिन विक्रम सिंह नातीराजा के समर्थक सलमान खान की मृत्यु के बाद इस मामले को लेकर बिना अनुमति के थाने के सामने धरना दिया था।

इस पूरे मामले को लेकर राज्य में इन दिनों राजनीति जोरों पर है। कांग्रेस का आरोप है कि सलमान की मृत्यु के लिए भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया जिम्मेदार है। इस प्रकरण में अरविंद पटेरिया के खिलाफ भी मामला दर्ज हो चुका है।

Also Read: 22 नवंबर को मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से स्वीकृति मिली

भाजपा ने तेलंगाना विस चुनाव के लिए शेष 14 उम्मीदवारों की सूची जारी की

BJP releases list of remaining 14 candidates for Telangana assembly elections
BJP releases list of remaining 14 candidates for Telangana assembly elections

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 नवंबर को तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को शेष 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया है वहीं तीन सीटों वानापर्थी, चंद्रायणगुट्टा और बेल्लमपल्ली के उम्मीदवारों में बदलाव किया है। वानापर्थी में अनुगना रेड्डी को अस्वधाम रेड्डी की जगह उम्मीदवार बनाया गया है और बेल्लमपलली से के इमोजी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके साथ ही सत्यनारायण मुदिराज की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के मद्देनजर के महेंद्र उनके स्थान पर चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे।

भाजपा ने तेलंगाना में 111 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं तथा शेष आठ सीटें गठबंधन के तहत जनसेना पार्टी को आवंटित की गयी हैं।

आज घोषित 14 उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक बेल्लमपल्ली से के इमोजी , पेद्दापल्ली से दुग्याला प्रदीप राव , संगारेड्डी से राजेश्वर राव , नरसंपेट से पुल्लाराव देवराकाद्र , कोंडा से प्रशांत रेड्डी , नामपल्ली से राहुल चंद्रा , छावनी से गणेश नारायण , सेरिलिंगमपल्ली से रविकुमार यादव , मल्काजगिरि से रामचन्द्र राव , मेडचल से एनुगु सुदर्शन रेड्डी , वानापर्थी से अनुगना रेड्डी , चंद्रायनगुट्टा से के महेंद्र , मधिरा से विजयाराजू और आलमपुर से राजगोपाल भाजपा के उम्मीदवार होंगे।

Also Read: भाजपा के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्रवाई स्थगित

चुनाव में राम नाम की दुषाला ओढ़ लेती है कांग्रेस : शिवराज

Congress wears the scarf of Ram's name in elections: Shivraj
Congress wears the scarf of Ram's name in elections: Shivraj

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोलते हुए आज कहा कि भगवान राम का विरोध करने वाली कांग्रेस चुनाव के समय राम नाम की दुषाला ओढ़ लेती है, पर उनका पाखंड उनकी ज़ुबान पर आ ही जाता है।


श्री चौहान ने अपने वीडियो संदेश में श्रीमती वाड्रा और श्री राहुल गांधी के संदर्भ में कहा कि दोनों भाई-बहन मध्यप्रदेश में आकर झूठ बोलते हैं। कल उन्होंने इतिहास को भी गलत बता दिया। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भगवान राम को 13 वर्ष का वनवास हुआ था, जबकि भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि वनवास 14 वर्ष का हुआ था। भगवान राम का विरोध करने वालों को सही जानकारी कहां से होगी ।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव के कारण राम-नाम की दुषाला ओढ़ते हैं, पर ये जो पाखंड करते हैं वह उनकी जुबान पर आ ही जाता है।


इसके साथ ही श्री चौहान ने कहा कि कल श्रीमती वाड्रा स्वर्गीय राजीव गांधी की पोल खोल रही थी, कि उन्होंने कभी विकास किया ही नहीं। वे अपने क्षेत्र अमेठी में जाते थे तो जनता उन्हें डांटती थी, एक साल हो गया, सड़क नहीं बनवाई, स्कूल की मरम्मत नहीं करवाई। उन्होंने खुद यह बता दिया कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना ही नहीं है, उनके स्वर्गीय पिताजी ने भी कोई विकास नहीं किया। कांग्रेस का विकास से कभी वास्ता रहा नहीं ।


श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश को कभी मद्य प्रदेश, चौपट प्रदेश जैसे नामों से बुलाते हैं। कमलनाथ किसका अपमान कर रहे हैं। ये मध्यप्रदेश और यहां की जनता का अपमान है।


उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों नेता अपने-अपने बेटा-बेटी को स्थापित करने में लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन के लोग ही कह रहे हैं कि कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है। ये बेईमान, चालू और धोखेबाज पार्टी है।

Also Read: दिसंबर से ‘वॉर 2’ की शूटिंग पर जुटेंगे ऋतिक रौशन

सचिन पायलट ने कहा भाजपा के पास नहीं हैं कोई मुद्दा

Sachin Pilot said BJP has no issues
Sachin Pilot said BJP has no issues

राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धर्म को राजनीति से जोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पास इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं हैं और न ही कोई विकल्प एवं रोडमेप हैं।

श्री पायलट बुधवार को यहां मीडिया से रुबरु होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई योजना नहीं है। प्रदेश से 25 सांसद जीतकर संसद में गये और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास योजना नहीं होने के कारण वह धर्म को राजनीति से जोड़ रही हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प एवं रोडमेप नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान भी लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता एवं विकास के मुद्दे होने चाहिए लेकिन बार बार धर्म की बात करना, यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक भाषणों में धर्म का बार बार उपयोग करना एवं बात करना, इससे लगता हैं कि भाजपा में घबराहट हैं और विकास के लिए इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं हैं इसलिए वे धर्म की बात कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में केन्द्रीय सरकार के पिछले करीब दस सालों के शासन में

किसान एवं नौजवान परेशान हैं, महंगाई आसमान छू रही हैं एवं बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और हर क्षेत्र में जनता परेशान हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनायेगी तो आने वाले वर्ष 2024 में इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी।

श्री पायलट ने अपने चुनाव क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा “हम टोंक एवं जिले में मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं तथा पूरी पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है और लगातार माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है। हमने कल ही गांरटी यात्रा की शुरुआत की हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हाल में जोधपुर आये और राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के भी दौरे बनने वाले है और हम पूरी एकजुटता से काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में बिखराव एवं घबराहट हैं, बिखराव तो जनता को दिख रहा हैं और घबराहट जब भाजपा चुनाव हार रही होती है तब ईडी भेजती हैं उसका दुरुपयोग करती है लेकिन जनता सब समझदार हैं और वह सब जानती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में जो घोषणा की थी उसे लागू करने का काम किया है और वह मानते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनेंगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में हमारी सरकार बनेगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की एकतरफा हवा है और बदलाव हो रहा है।

श्री पायलट ने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेता राजस्थान में आकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि इन नेताओं ने हिमाचल एवं कर्नाटक में भी प्रचार किया था लेकिन परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आये थे। इसलिए पूरी जनता, किसान एवं नौजवानों सहित सब चाहते हैं कि यहां सरकार कांग्रेस की बने। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता कांग्रेस के साथ थी और रहेगी।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार रिवाज इसलिए बदलेगा, क्योंकि इस बार भाजपा में बिखराव एवं भ्रम की स्थिति है। भाजपा में जो टिकट वितरण हुआ, हालांकि यह उनका अंदरुनी मामला है लेकिन इसका जनता में अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा है और बागी भी हैं। उन्होंने कहा कि जबकि कांग्रेस में बहुत सोच समझकर टिकट का वितरण हुआ हैं, कुछ जगह असंतोष हो सकता है लेकिन मूलत: अच्छा टिकट वितरण हुआ हैं और पार्टी का एकजुटता से चुनाव प्रचार चल रहा है और 25 नवंबर को भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जल्द घोषणा पत्र आने वाला हैं और हम काम एवं विकास के आधार पर वोट मांगते हैं और हम तो जनता, किसान एवं नौजवान की बात करते हैं। सब मिलकर चुनाव लड़ रहे है और हर संभाग एवं हर क्षेत्र में कांग्रेस में बढ़त हैं और जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आयेगा कांग्रेस को और बढ़त मिलेगी।

Also Read: अरमान मलिक का नया गाना मेरे ख्यालों में रिलीज

महादेव एप पर प्रतिबंध लगाने में देरी आश्चर्यजनक : कांग्रेस

Delay in banning Mahadev app surprising: Congress
Delay in banning Mahadev app surprising: Congress

कांग्रेस ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच चर्चा में आए महादेव एप को लेकर परिवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है इसके बावजूद एप को प्रतिबंधित करने में देर की गई है जो आश्चर्यजनक है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा, “ईडी कई महीनों से ‘महादेव एप’ मामले की जांच कर रहा है। फिर भी इसे बैन करने में इतना समय लगना आश्चर्य की बात है। इस एप को बैन करने की मांग भी सबसे पहले 24 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। उनकी प्रशंसा करने के बजाय प्रधानमंत्री ने उनके ख़िलाफ़ ईडी को लगा दिया है।”

उन्होंने कहा,“भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री इस बात को लेकर साफ़ झूठ बोल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव ऐप को बैन करने की मांग नहीं की थी। श्री भूपेश बघेल ने 24 अगस्त 2023 को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भी आरोपियों की गिरफ़्तारी और केंद्र सरकार द्वारा 28 प्रतिशत कर लगाकर ऑनलाइन बेटिंग को क़ानूनी दर्जा देने की बात उठाई थी। मुख्यमंत्री कई महीनों से लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि सट्टा खिलाने वाले इस एप को केंद्र सरकार बैन क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा था कि शायद 28 प्रतिशत जीएसटी के लालच में प्रतिबंध नहीं लग रहा है या कहीं भाजपा का ऐप संचालकों से लेन-देन तो नहीं हो गया है।”

प्रवक्ता ने कहा,“भाजपा सरकार ने इस मामले में दोषियों को गिरफ़्तार तो नहीं ही किया, टैक्स लेकर एप संचालकों के ग़लत कार्यों को क़ानूनी वैधता देकर उनका बचाव किया। छत्तीसगढ़ की जनता सब देख रही है। राज्य के लोग विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में एकबार फिर जनादेश देकर भाजपा की इन हरकतों का करारा जवाब देंगे।”

Also Read: हरियाणा से दिल्ली में आ रहा पराली का धुंआ : आप

जनता कांग्रेस की गारंटी के झांसे में नहीं आने वाली: अनुराग

People will not fall prey to Congress's guarantee: Anurag
People will not fall prey to Congress's guarantee: Anurag

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव को चलते दी गयी गारंटी को लेकर आज उन पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह गारंटी झूठी है, जनता समझदार है, उनकी किसी झूठी गारंटी के झांसे पर नहीं आने वाली है।

श्री ठाकुर ने यहां स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में सात गारंटियों में से एक को भी पूरा नहीं किया। मध्यप्रदेश में अब चुनाव है तो कांग्रेस नया चोला पहनकर नई गांरटियां दे रही है। किसानों का कर्ज माफी की गारंटी पूरी नही की गई, युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया। जनता समझदार है वो कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने के शासनकाल में एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में आकर कहा था सभी किसानों की कर्ज माफ कर दिया जाएगा। दो लाख का कर्ज माफ की गारंटी को पूरा नहीं किया गया। बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी भी फेल हो गई। यहां तक की कांग्रेस ने प्रदेश में कन्यादान योजना तक में 51 हजार रुपए देने का वादा तक पूरा नहीं किया।

श्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कई सार्थक कदम भाजपा सरकार ने उठाए। युवाओं को लर्निंग के सार्थ अर्निंग के तौर पर मुख्ममंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ युवाओं को मिल रहा है। यह भाजपा सरकार की सोच बताती है कि युवाओं को किस तरह से आगे बढ़ाकर प्रदेश को विकसित राज्य की दिशा में लगातार आगे बढ़ाना है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में केवल एक ही बात की चिंता की कोई गरीब भूखा नहीं सोए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अब आने वाले पांच साल तक और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की घोषणा शनिवार को छत्तीसगढ़ में की है। उज्वला योजना हो या किसानों के बैंक खाते में सीधे रुपए आने का इसका फायदा मध्यप्रदेश की जनता को भी बड़े स्तर पर मिल रहा है।

श्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण कर रही है, उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बना रही है, वहीं राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में महिला अत्याचार चरम पर है। राजस्थान में महिला उत्पीड़न के कांग्रेस के शासनकाल में दो लाख से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। महिलाओं का राजस्थान में तिरस्कार किया जा रहा और मध्यप्रदेश में पुरस्कार दिया जा रहा। लाड़ली बहना योजना हो या लाडली लक्ष्मी योजना कई योजनाएं मध्यप्रदेश में महिलाओं को मजबूत कर रही हैं।

Also Read: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दुरुपयोग किया जा रहा है केंद्रीय एजेंसियों का – रमेश

जब एक ही जाति हैं तो मोदी क्यों बार बार बताते हैं अपने को ओबीसी-राहुल

When we are of the same caste then why does Modi repeatedly call himself OBC-Rahul?
When we are of the same caste then why does Modi repeatedly call himself OBC-Rahul?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना की बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब की एक ही जाति होने के बयान पर उन्हे आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब एक ही जाति गरीब की है तो फिर मोदी को हर जनसभा में अपने को ओबीसी ओबीसी कहने की क्या जरूरत है।


श्री गांधी ने आज यहां एक बड़ी चुनावी सभा में कहा कि..मोदी ने आज कहा कि एक ही जाति गरीब की है,यानी दलित ,पिछड़े आदिवासी नही है। क्या आदिवासी संस्कृति,इतिहास नही है। दलितों का फिर क्यों अपमान होता है और ओबीसी को क्यों उनका हक नही मिलता..। सिर्फ एक ही जाति है तो फिर श्री मोदी को क्यों बार बार हर जनसभा में अपने को ओबीसी कहना पड़ता है। उन्होने कहा कि मोदी भाजपा और संघ की सोच आदिवासी विरोधी है,और वह आदिवासियों को वनवासी कहकर उनका अपमान करते है।


उन्होने कहा कि उनकी सोच में आदिवासी मतलब जंगल में जानवरों जैसा रहने वाला वनवासी है। वह आदिवासियों से जानवरों जैसा व्यवहार करना चाहते है। उन्होने भाजपा के एक नेता द्वारा मध्यप्रदेश में एक आदिवासी पर पेशाब करने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी सोच आदिवासियों के लिए अच्छी नही है। उन्होने कहा कि आदिवासी मतलब जिनके पास एक दिन जल,जंगल और जमीन थी और उसके मालिक थे। भाजपा की सोच इसके विपरीत है,अगर वह सत्ता में लौटी तो आदिवासी अपने मूल हक से वंचित हो जायेंगे।


श्री गांधी ने ट्राइबल बिल,पेसा कानून,जमीन अधिग्रहण कानून जैसे आदिवसियों के हित में कांग्रेस सरकारों द्वारा लिए गए अहम निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्रावधान किया कि आदिवासी इलाकों में बगैर ग्रामसभा की सहमति के जमीने नही ली जा सकती। उन्होने कहा कि यह कानून ही नही बनाए बल्कि इसे लागू भी किया गया।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी के परम मित्र अडानी की लौह अयस्क की खदान को यहां की कांग्रेस सरकार ने इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि आदिवासी इसके विरोध में थे। उसके लिए आदिवासियों की राय की बहुत अहमियत है।


उन्होने मोदी पर लोगो से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने कहा कि 15 -15 लाख सभी के खाते में आयेंगे,नोटबंदी से काला धन वापस आयेगा और जीएसटी से हिन्दुस्तान को बदलेंगे..। उन्होने भीड़ से पूछा कि क्या ऐसा हुआ,जवाब मिला नही। श्री गांधी ने पिछले विधानसभा चुनावों में अपने किए वादों का जिक्र किया और पूछा कि क्या कोई है,जिसको इसका लाभ नही मिला। उन्होने कहा कि हमनें वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे,धान 2500 रूपए क्विंटल खरीदेंगे,मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में इसका निर्णय लिया। श्री गांधी ने लोगो को विश्वास दिलाया कि इस बाऱ भी जो वादे हम करेंगे उसको जरूर पूरा करेंगे। हम जो कहते है उसे जरूर पूरा करते है।


श्री गांधी ने कहा कि मोदी तथा भाजपा एवं राहुल तथा कांग्रेस की सोच में बड़ा फर्क यह है कि हम किसानों का कर्जा माफ करते है उन्हे धान की अच्छी कीमत देते हैं,बिजली बिल में रियायत देते है तो फिर उसके पास पैसा बचता है। वह पैसा वह गांव में खर्च करता है जिससे छोटा व्यापारी भी लाभान्वित होता है आगे बढ़ता है,और गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है जबकि मोदी की सोच अडानी को मजबूत करने की है,क्या अडानी गांव में एक भी पैसा खर्च करेंगा,वह तो अमरीका जापान और दूसरे देशों में खर्च करेंगा और अपना व्यापार बढ़ायेगा।


उन्होने मोदी और भाजपा नेताओं की भाषा नीति पर गंभीर सवाल उठाया और कहा कि यह हिन्दी हिन्दी करते रहते है जबकि अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडिएम स्कूल में पढ़ाते है। वह नही चाहते कि गांव गरीब और आदिवासी का बच्चा अंग्रेजी पढ़े। उनका मानना है कि आदिवासियों और इन वर्गों का बच्चा अगर अंग्रेजी पढ़ गया तो डाक्टर,इंजीनियर,पायलट बनने की सोचने लगेंगा। उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडिएम स्कूल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सोट यह हैं कि गरीब आदिवासी का बच्चा भी छत्तीसगढ़ी,हिन्दी के साथ ही अंग्रेजी भी पढ़े। उन्होने लोगो से कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष के कामकाज पर फिर समर्थन देने की अपील की।

Also Read: मोदी ने मुफ्त राशन योजना को अगले पांच वर्ष के लिए बढ़ाने का किया ऐलान

कमलनाथ आए तो बंद हो जाएगी लाड़ली बहना और किसान सम्मान निधि योजना : शाह

If Kamal Nath comes, Ladli Bahana and Kisan Samman Nidhi scheme will be closed: Shah
If Kamal Nath comes, Ladli Bahana and Kisan Samman Nidhi scheme will be closed: Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व आज कांग्रेस पार्टी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को शासन मिलता है तो वो बस अपना घर भरने का काम करती है और श्री कमलनाथ राज्य में आए तो लाड़ली बहना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं बंद हो जाएंगी।

श्री शाह प्रदेश के शिवपुरी के करैरा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा काे संबोधित करने आए थे। उनके साथ पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश को बीमारू से बेमिसाल राज्य जिसने बनाया, उस डबल इंजन सरकार को चालू रखने के लिए वोट देना है। भाजपा ने सबके कल्याण के लिए काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शासन मिलता है तो वो अपना घर भरने का काम करती है। भाजपा विकास करती है। उन्होंने श्री कमलनाथ से सवाल किया कि जब वे 2002 में प्रदेश छोड़ कर गए थे तो यहां का बजट कितना था और अब कितना है। उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यों की गिनती भी कराई।

उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जीवन भर उनका अपमान किया। उन्हें भारत रत्न नहीं देने दिया और संसद में भी नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि दलितों और आदिवासियों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने लगातार बजट बढ़वाया।

उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस श्री कमलनाथ को आगे कर रही है। उनके पिछले कार्यकाल में उन्होंने कमीशनखोरी, स्थानंतरण और भ्रष्टाचार जैसे उद्योग राज्य में स्थापित कराए। शिवराज सिंह चौहान सरकार की 51 से ज्यादा गरीब कल्याण योजनाएं बंद कर दीं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ आ गए तो लाड़ली बहना योजना भी बंद होगी और किसानों को मिलने वाली 12 हजार रुपए की राशि भी बंद हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ‘फोर सी’ (करप्शन, कमीशन, कम्युनल दंगे और क्रिमिनल पॉलिटिक्स) की नीति है। पार्टी का गरीब कल्याण से कोई लेना देना नहीं है।

Also Read: केमिकल कंपनी में विस्फोट, सात शव बरामद