Home Tags BJP leader

Tag: BJP leader

शराब घोटाले मामले को लेकर झारखंड में ईडी की 32 जगहों पर छापामारीझारखंड में

Directorate of Enforcement

शराब घोटाले मामले में ईडी की टीम ने आज सुबह रांची, देवघर और दुमका गोड्डा सहित राज्य के 32 ठिकानों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के कारोबार में कथित रूप से शामिल मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। मंत्री के बेटे का पैसा शराब कारोबारी के कारोबार में लगा हुआ है और इसे लेकर ही ईडी मंत्री के बेटे के ठिकानें पर छापेमारी कर रही है।
रांची में कुल सात जगहों पर ईडी रेड कर रही है। जामताड़ा में भी छापेमारी चल रही है। वहीं देवघर में कुल आठ जगहों पर छापेमारी की सूचना है। दुमका में शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी के कार्यालय, उनके करीबियों और उनके परिजनों के ठिकाने पर छापेमारी जारी है। दुमका शहर में अलग-अलग पांच जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है, जिसमें टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, तिवारी ऑटोमोबाइल, कुम्हारपाड़ा स्थित पप्पू शर्मा और कुम्हार पाड़ा स्थित ठेका बाबा मंदिर के नजदीक अनिल सिंह के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।
तनिष्क शोरूम और तिवारी ऑटोमोबाइल शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के करीबी का बताया जा रहा है, जबकि शेष दोनों पप्पू शर्मा और अनिल सिंह शराब कारोबारी के कर्मी हैं। इसके अतिरिक्त गिलान पाड़ा स्थित कार्यालय में भी छापेमारी की सूचना है।

अटल बिहारी वाजपेयी हुए अनंत में विलीन,अस्थि विसर्जन होगा कल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। अब उनकी अस्थियां विसर्जित करने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार के साथ उत्तर प्रदेश की नदियों में अस्थियां प्रवाहित करने पर विचार किया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रवार शाम दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी नमिता ने वाजपेयी की चिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के भी स्मारक हैं।

अब रविवार को उनकी अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित किया जाएगा। उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं। अस्थि विसर्जन की तैयारियों के लिए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल हरिद्वार पहुंचे और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ऐलान कर चुके हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां सूबे की छोटी और बड़ी सभी नदियों में विसर्जित की जाएंगी। उन सभी नदियों में अस्थियों का विसर्जन होगा जो यूपी से निकलती हैं या राज्य से होकर गुजरती हैं। सभी नदियों में अटल जी की अस्थियां विसर्जित के पीछे मकसद है कि ये नदियां जहां से भी होकर गुजरेगी, वहां के लोग अटल जी के साथ एक जुड़ाव महसूस करेंगे।

गौरतलब है कि वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनके घर से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय ले जाया गया था। फिर अंतिम यात्रा राष्ट्रीय स्मृति स्थल के लिए रवाना हुई।

पूर्व प्रधानमंत्री का शव फूलों से सजी तोपगाड़ी में रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी तोपगाड़ी के साथ लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तक पूरे रास्ते पैदल चले। इस दौरान दिल्ली की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा जो खामोशी से लेटे अपने नेता की अंतिम झलक पाने को आतुर थे।

हार में भी अपनी जीत खोज रही है कांग्रेस :अमित शाह

अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने तो अपना पूरा अस्तबल बेच खाया है
कर्नाटक में नतीजों के बाद सियासी नाटक और येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस-जेडीएस को करारा जबाब दिया। अमित शाह ने कहा कि हमारे ऊपर हॉर्सट्रेडिंग के आरोप लगा रहे हैं ,लेकिन कांग्रेस ने तो अपना पूरा अस्तबल बेच खाया है। नतीजों के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को पांच सितारा होटल में बंधक बनाया। कांग्रेस और जेडीएस अगर अपने विधायकों को विजयी जुलूस भी निकालने देते तो आज कर्नाटक में बीजेपी की सरकार होती। पांच सितारा बंदिश की वजह से कर्नाटक में बीजेपी की सरकार नहीं बनी।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा किया। गोवा और मणिपुर कांग्रेस ने सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी सरकार बनाने का दावा नहीं किया, उनके नेता आराम करते रहे। कांग्रेस पार्टी अपना इतिहास भूल गई है, उसने सबसे ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन लगाने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा, ”पार्टी की ओऱ से कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ा दल बनकर सामने उभरी है। इस चुनाव से पहले हमें 40 सीटें मिली थीं, अब 104 सीट के साथ हम सामने आए हैं। वोट शेयर में भी वृद्धि हुई है। पाच साल में 3500 किसानों ने आत्म हत्या की। ये सारी चीजें विफल सरकार की परिचायक हैं, इसे मुद्दा बनाकर हमने चुनाव लड़ा। मोदी सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए कई योजनाएं और पैसा दिया। आजादी के बाद सबसे ज्यादा योजना और पैसा देने के काम मोदी सरकार ने किया। मुझे खुशी है कि कर्नाटक की जनता ने हमें मैंडेट दिया। जेडीएस भी उसी जगह जीती जहां बीजेपी का संगठन मजबूत रहा।


शाह का कहना है कि, ”कर्नाटक का जनादेश कांग्रेस के विरोध का जनादेश है, उनके आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए। जहां जीते हैं ,वहां भी बहुत कम मार्जिन से जीते हैं। अमित शाह ने कहा, ”कई लोग कह रहे हैं कि पू्र्ण बहुमत नहीं था तो बीजेपी ने सरकार बनाने के दावा क्यों किया? कर्नाटक में किसी को बहुमत नहीं मिला तो क्या फिर से चुनाव कराए जाएं। सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
अमित शाह ने कहा, “कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा। जनता ने उसे वोट दिया जो कांग्रेस को हरा सकता था। मैं इसे कन्फ्यूज़ जनादेश नहीं मानता। कांग्रेस को कर्नाटक की जनता को बताना चाहिए कि वो किस बात का जश्न मना रहे हैं। उनके आधे मंत्री चुनाव हार गए हैं। उसका जश्न है, 122 से 78 सीट पर आने का जश्न मना रहे हैं या PPP (पंजाब, पुद्दुचेरी और परिवार पार्टी) होने का जश्न मना रहे हैं। ”

अमित शाह ने कहा , ”सीटें घटने के बाद, मुख्यमंत्री के चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस कहती है चुनाव जीते हैं। कांग्रेस ने हार में से जीत खोजने का नया तरीका खोजा लिया है। कांग्रेस प्रचार कर रही है कि बीजेपी नौ लोकसभा चुनाव हार गई। 2014 से हम नौ लोकसभा सीट जरूर हारे हैं, लेकिन हमने कांग्रेस से 14 राज्य छीन लिए। कांग्रेस को देखना चाहिए कि कौन सी हार ज्यादा बड़ी है। मैं कामना करता हूं कांग्रेस की विजय की यही परिभाषा बनी रहे। कांग्रेस की लोकतांत्रिक संस्थाओं में आस्था बन गई, उन्हें सुप्रीम कोर्ट, ईवीएम और चुनाव अच्छा लगने लगा है। ये शुभ संकेत हैं, मैं आशा करता हूं कि जब कांग्रेस चुनाव हारे तो तब भी उनका विश्वास सुप्रीम कोर्ट, ईवीएम और चुनाव आयोग में बना रहे। वो सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ महाभियोग ना लेकर आएं। ”