Home Tags राज्य सरकार

Tag: राज्य सरकार

जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 35A पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी तक बढ़ाई

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जनवरी के दूसरे हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए सुनवाई दिसंबर के बाद करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार की मांग को मानते हुए सुनवाई जनवरी में करने की बात कही है। इससे पहले 6 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन तीन जजों की पीठ में एक जज के ना होने के चलते सुनावई नहीं हो पाई थी।

उस समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मसला संविधान पीठ को भेजने पर विचार 3 जजों की बेंच ही कर सकती है। सुनवाई को लेकर अलगावादियों ने घाटी में दो दिन का बंद बुलाया है। बीजेपी को छोड़ी सभी मुख्य विपक्षी पार्टियों क समर्थन इसे हासिल है। हिंसा की आशंका को देखते हुए आज भी कश्मीर के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेगा, सभी हुर्रियत नेता अपने घरों में नजरबंद हैं।

किसने दायर की थी याचिका?

दिल्ली स्थित एनजीओ “We the Citizens” और वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी एक्शन कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके राज्य के विशेष नागरिकता कानून 35-A को चुनौती दी है और इसको हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -जम्‍मू-कश्‍मीर में लागू आर्टिकल 35ए की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई तारीख

मध्यप्रदेश सरकार ने 36 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने आधी रात को बड़ा फेरबदल करते हुए 36 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इसमें 10 जिलों के कलेक्टर बदलने के साथ नगर निगम के कमिश्नरों का भी तबादला किया गया है। इसे चुनावी जमावट के तौर पर भी देखा जा रहा है। दलित आंदोलन के कारण हुई हिंसक घटनाओं के बाद भिंड-मुरैना के एसपी बदले गए थे, अब यहां के कलेक्टरों को भी बदल दिया गया है। भोपाल स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ चंद्रमौली शुक्ला को जबलपुर नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है।

चंद्रमौली शुक्ला बने जबलपुर नगर निगम कमिश्नर

         नाम     वर्तमान पदस्थापना      नवीन पदस्थापना

  • इलैया राजा टी– कलेक्टर, भिंड- प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास निगम
  • अभिषेक सिंह– कलेक्टर, खंडवा- उप सचिव, मप्र शासन
  • अमित तोमर– कलेक्टर, डिंडौरी- कलेक्टर, बड़वानी
  • तेजस्वी नायक– कलेक्टर, बड़वानी- संचालक बजट
  • भास्कर लक्षकार– कलेक्टर, मुरैना- उप सचिव, मप्र शासन
  • डॉ.श्रीनिवास शर्मा– कलेक्टर, दमोह- अपर आयुक्त, राजस्व, जबलपुर
  • अजयकुमार शर्मा – कलेक्टर, अनूपपुर- अपर सचिव, मप्र शासन
  • बाबूसिंह जामोद – कलेक्टर, अशोकनगर- उप सचिव, मप्र शासन
  • नागरगोजे मदन – कलेक्टर, दतिया- उप सचिव, मप्र शासन
  • तरुण राठी – कलेक्टर, शिवपुरी – उप सचिव, मप्र शासन
  • चंद्रमौली शुक्ला– सीईओ, स्मार्ट सिटी भोपाल-आयुक्त, नगर निगम, जबलपुर
  • भरत यादव – उप सचिव, नगरीय विकास -कलेक्टर, मुरैना
  • विशेष गढ़पाल – प्रशिक्षण से लौटने पर-कलेक्टर, खंडवा
  • शिल्पा गुप्ता – अपर प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा – अभियान कलेक्टर, शिवपुरी
  • वीरेंद्र सिंह रावत – उप सचिव, खाद्य आपूर्ति विभाग- कलेक्टर, दतिया
  • आशीष कुमार – अपर कलेक्टर, दतिया-कलेक्टर, भिंड
  • डॉ. विजय कुमार – जे आयुक्त, नगर निगम, उज्जैन-कलेक्टर, दमोह
  • अनुग्रह पी – सीईओ, जिला पंचायत डिंडौरी -कलेक्टर, अनूपपुर
    मोहित बुंदस – अपर कलेक्टर, भोपाल -कलेक्टर, डिंडौरी
  • डॉ. मंजू शर्मा – अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास-कलेक्टर, अशोकनगर
  • अजीत कुमार– संचालक, बजट – आयुक्त उच्च, शिक्षा तथा परियेाजना संचालक राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन
  • शैलेंद्र कियावत – अपर सचिव, राजभवन-सचिव, राजभवन
  • रविकांत जैन – अपर आयुक्त, परिवहन, ग्वालियर-सदस्य, राजस्व मंडल, ग्वालियर
  • प्रमोद कुमार गुप्ता – अपर आयुक्त, राजस्व, सागर -कार्यपालक संचालक, डीएमआई
  • अरुण कुमार तोमर – सचिव, राजस्व मंडल, ग्वालियर-सचिव, राजस्व विभाग
  • नरेशपाल कुमार– कलेक्टर, शहडोल-यथावत
  • नागेंद्र प्रसाद मिश्रा-अपर आयुक्त, राजस्व, जबलपुर-सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
  • रवींद्र कुमार मिश्रा-अपर आयुक्त, राजस्व, भोपाल-सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
  • राजा भैया प्रजापति-अपर आयुक्त, राजस्व, मुरैना-सदस्य, सचिव खाद्य आयोग
  • राजेश कुमार जैन -अपर सचिव, जीएडी-अपर आयुक्त, राजस्व, भोपाल
  • जितेंद्रसिंह राजे-सीईओ, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ-उप सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • कृष्णगोपाल तिवारी-संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास-संचालक, सामाजिक न्याय
  • प्रवीण सिंह-अधयक सीईओ, जिला पंचायत, राजगढ़- आयुक्त, नगर निगम, सतना
  • प्रतिभा पाल-आयुक्त, नगर निगम, सतना -आयुक्त, नगर निगम, उज्जैन
  • दिलीपकुमार यादव– सहायक कलेक्टर, खंडवा-अनुविभाग अधिकारी, राजस्व, अमरपाटन
  • पार्थ जैसवाल-अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, उमरिया-अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, शुजालपुर
  • रानी बंसल -अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, गाडरवारा-अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, (बागली) देवास

प्रशासनिक अधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोक प्रशासन में उत्कृष्ट काम के लिए 21 अप्रैल 2018 को प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।
लोक सेवा दिवस पर 21 अप्रैल 2018 को श्री मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं को उनके जिलों में प्रभावी ढँग से लागू करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे। इस पुरस्कार का उद्देश्य केंद्र तथा राज्य सरकार के संगठनों तथा जिलों में आम लोगों के कल्याण के लिए असाधारण तथा नवाचारी काम करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित करना तथा उनके काम को रेखांकित करना है।
इस वर्ष चार योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतरीन काम करने वाले 11 प्रशासनिक अधिकारियों का चयन किया गया है। इनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना शामिल हैं। इनके अलावा केंद्र, राज्य सरकारों के संगठनों और जिलों को नवाचार के लिए दो पुरस्कार दिये जायेंगे जिनमें एक पुरस्कार चयनित पिछड़े जिलों में से एक को दिया जायेगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री दो पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। ‘न्यू पाथवेज’ नामक पुस्तक में प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं नवाचार की सफलता की कहानियाँ हैं। दूसरी पुस्तक ‘एस्पाइरेशनल डिस्ट्रक्ट्स : अनलॉकिंग पोटेंशियल्स’ है।