Home Tags रमजान

Tag: रमजान

जम्मू -कश्मीर में BJP -PDP गठबंधन टुटा ,तीन साल के गठबंधन को आगे चलाना हुआ अब मुश्किल

जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का गंठबंधन खत्म हो गया। भाजपा महासचिव राम माधव ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर इसका एलान किया। यह निर्णय जम्मू कश्मीर में संघर्ष विराम केंद्र द्वारा वापस लिये जाने के फैसले के बाद लिया गया है। 17 जून को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संघर्ष विराम का फैसला वापस लिया था, जिससे पीडीपी नाराज थी और दोनों पार्टियों में दरार पड़ गयी थी। अमित शाह से आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सुबह भेंट की थी, जिसके बाद शाह ने जम्मू कश्मीर के भाजपा कोटे के मंत्रियों व प्रमुख नेताओं से चर्चा की।

राम माधव ने कहा कि हमने तीन साल पहले विखंडित जनादेश मिलने के कारण जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बनायी थी। लेकिन, इस दौरान राज्य में आतंकवाद बढ़ गया। एक मूर्धन्य पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की गयी, इससे प्रेस की स्वतंत्रता भी खतरे में आ गयी।

राम माधव ने कहा कि सरकार चलाने के दौरान हमें अनुभव हुआ कि जम्मू एवं लद्दाख के लिए पर्याप्त काम नहीं हो पा रहे हैं और दोनों क्षेत्र की जनता को उपेक्षा झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वहां हमारी अकेले की सरकार नहीं थी फिर भी हमारे मंत्रियों ने भरपूर प्रयास किया। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी जिससे स्थिति सुधारने का प्रयास हो। माधव ने कहा कि युद्ध विराम हमारी मजबूरी नहीं थी, लेकिन मुसलिमों के पवित्र रमजान महीने को देखते हुए हमने बड़ा दिल दिखाया व युद्ध विराम किया।

राम माधव ने कहा कि तीन साल में सुरक्षा बलों ने 600 आतंकी मारे हैं। आतंक के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे और यह मजबूती से जारी रहेगा। वर्तमान स्थिति को ठीक करने के लिए गवर्नर शासन लगाया जाना चाहिए।

वहीं, जम्मू कश्मीर में भाजपा कोटे से डिप्टी सीएम रहे कवींद्र गुप्ता ने कहा कि हमने राष्ट्रहित में फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमने व हमारे मंत्रियों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया है।

जम्मू-कश्मीर में घोषित एकतरफा संघर्ष विराम की अवधि आगे न बढ़ाने का सरकार ने किया फैसला

केंद्र सरकार ने रविवार को जम्मू और कश्मीर में घोषित एकतरफा संघर्षविराम को और आगे नहीं बढ़ाने का फ़ैसला किया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ फिर से अभियान शुरू किया जाएगा। यह घोषणा ईद के एक दिन बाद की गई है। सरकार का यह फ़ैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उस उच्चस्तरीय बैठक के बाद सामने आया जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अन्य अधिकारी शामिल हुए थे।

17 मई, 2018 को सरकार ने यह फैसला किया था कि रमजान के पवित्र महीने में सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आक्रामक कार्रवाइयां नहीं की जाएंगी। यह फैसला जम्मू-कश्मीर की शांतिप्रिय जनता के हित में किया गया था, ताकि वे रमजान एक अनुकूल माहौल में मना सकें।

केंद्र सरकार सुरक्षा बलों की भूमिका की प्रशंसा करती है जिन्होंने आतंकवादियों की हिंसक कार्रवाइयां जारी रहने के बावजूद इस निर्णय को पूरी तत्परता से लागू किया, ताकि मुसलमान भाई-बहन रमज़ान शांतिपूर्ण ढंग से मना सकें। उनके इस आचरण की भूरि-भूरि सराहना जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के लोगों ने की है और इससे आम नागरिकों को काफी सहूलियत मिली है।

यह आशा की गई थी कि भारत सरकार की इस सकारात्मक पहल को सफल बनाने में सभी पक्ष अपना सहयोग देंगे। लेकिन जहां एक ओर सुरक्षा बलों ने अभूतपूर्व संयम का परिचय दिया, वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों ने अपने हमले जारी रखे जिससे आम नागरिकों एवं सुरक्षा बलों के लोगों की जानें गईं और कई लोग घायल भी हुए।

सुरक्षा बलों को आदेश दिया जा रहा है कि वे पूर्ववत ऐसी सभी आवश्‍यक कार्रवाइयां करें जिससे कि आतंकवादियों को हमले करने तथा हिंसक वारदातों को अंजाम देने से रोका जा सके और लोगों की जान-माल की रक्षा की जा सके। भारत सरकार के प्रयास जारी रहेंगे कि जम्मू-कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बन सके। इसके लिए जरूरी है कि सभी शांतिप्रिय लोग एकजुट होकर आतंकवादियों को अलग-थलग कर दें और जिन लोगों को गुमराह कर गलत रास्ते पर ले जाया गया है, उन्हें शांति के मार्ग पर वापस लाने के लिए प्रेरित करें।

पाकिस्तान के शांति स्थापित करने की पहल को गंभीरता से लेंगे: सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की ओर से शांति की किसी भी पहल को भारत पूरी गंभीरता के साथ लेगा।
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हाल ही में कहा था कि सैन्य सहयोग के जरिये दोनों देशों के बीच शांति और स्मृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। श्रीमती सीतारमण ने यहां “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” पर एक सेमिनार में कहा,” शांति स्थापित करने के बारे में पाकिस्तान के हर बयान को गंभीरता से लिया जायेगा।”

उल्लेखनीय है कि भारत ,पाकिस्तान और चीन की सेनाएं इस वर्ष सितम्बर में रूस में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगी।
गृह मंत्रालय के हाल ही में सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर में रमजान के महीने के दौरान अभियान न चलाने के निर्देशों के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ने
कहा ,”हमें गृह मंत्री द्वारा घोषित इस नीति का सम्मान करना चाहिए। इस नीति में यह स्पष्ट किया गया है कि इस पर किस तरह से अमल किया जायेगा और
हम इस पर पूरी तरह अमल करेंगे। ”

गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह ही सुरक्षा बलों को निर्देश दिये थे कि रमजान के दौरान अभियान न चलाये जायें। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने
राज्य में सर्वदलीय बैठक के बाद केन्द्र के समक्ष रमजान के दौरान संघर्ष विराम का प्रस्ताव भेजा था।

प्रधानमंत्री ने रमजान के पाक महीने की शुरूआत पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने रमजान के पाक महीने की बधाई देते हुए कहा, ‘हर व्यक्ति को रमजान की बधाई। हम पैगंबर मोहम्मद साहब के पाक विचारों का स्मरण करते हैं जिन्होंने सद्भाव, दया एवं दान के महत्व को रेखांकित किया। रमजान का पाक महीना इन्हीं गुणों के विकास के लिए हैं।’