Home Tags मल

Tag: मल

कुम्भ मेले के संगम में बड़ा हादसा 9 लोगों को ले जा रही नाव पलटी

[ad_1]

उत्तरप्रदेश: प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शनिवार सुबह संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई. इस नाव में 9 श्रद्धालु सवार थे. जैसे ही यह हादसा हुआ तुरंत एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई.कुंभ मेले के दौरान एक तरफ जहां राम मंदिर पर साधु संत मन की बात कर रहे हैं और इससे पहले राम मंदिर को लेकर दो धर्म संसद हो चुकी हैं. इस बीच प्रयागराज में यह हादसा हुआ है. हालांकि, इस साल कुंभ के लिए बड़े पैमाने सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु से भरी एक नाव अचानक पलट गई. इस नाव में 9 लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी 9 लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया.योगी सरकार दावा कर रही है कि इस बार भव्य अंदाज में कुंभ का आयोजन किया गया है. इसके लिए बड़ी रकम भी सरकार ने खर्च की है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया है. हालांकि, कुंभ की शुरुआत से जनवरी महीने में ही कुंभ मेले में आगजनी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं में खास नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन व्यवस्था पर सवाल जरूर उठे.

आगजनी की पहली घटना 14 जनवरी को दिगंबर अखाड़े के शिविरों में हुई. यहां मेला परिसर के कई पंडाल जलकर खाक हो गए. 14 जनवरी को लगी इस आग का कराण सिलेंडर फटना निकल कर आया था. आग की इस घटना में भी किसी तरह की कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन साधुओं का सामान और रुपये खाक हो गए.

इसके बाद 16 जनवरी को स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग लगी. शिविर में उस समय भंडारा चल रहा था. आग लगने से भंडारे का टेंट जलकर राख हो गया था. इसके तीन दिन बाद ही 19 जनवरी को मेले के सेक्टर-13 में सभा के पंडाल में अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग बुझाई. यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई बताई गई.

आगजनी की इन घटनाओं के बाद शनिवार को नाव पलटने का मामला सामने आया. हालांकि, राहत बचाव की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए हादसा होने से बचा लिया.

शेयर करें

[ad_2]

Source link

होटल में लड़की की गला घोंटकर हत्या, रूम में शराब की बोतलें मिलीं

[ad_1]

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के नाका के एसएस होटल में चार दिन से आयुष डॉक्टर के साथ ठहरी युवती की बुधवार को गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाथरूम में उसका शव मिला। डॉक्टर का सुसाइड नोट मिला। जिसमें युवती की हत्या के बाद आत्महत्या का जिक्र है। क्षेत्राधिकारी कैसरबाग अमित कुमार राय ने बताया कि होटल एसएस में 26 जनवरी से ठहरी अंबेडकरनगर के गांव तिलाई निवासी समता निषाद की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। कमरा नंबर 110 के बाथरूम में उसका शव मिला। गले पर दुपट्टा कसा था।


कमरा दिन भर न खुलने पर प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि युवती महोबा निवासी डॉ. राजेश कुमार त्रिपाठी के साथ होटल में ठहरी थी। राजेश ने उसे चचेरी बहन बताया था। कमरे की छानबीन में डॉ. राजेश का लिखा पत्र मिला।

आयुष डॉक्टर है राजेश

उसने युवती से प्रेमप्रसंग के साथ कंगाल करने का आरोप लगाते हुए हत्या का जिक्र किया है। आगे लिखा कि खुद आत्महत्या करने जा रहा है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि राजेश की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।
राजेश आयुष डॉक्टर है। जिस कमरे में शव मिला है वहां शराब की दो खाली बोतलें मिलीं। युवती ने मोजे भी पहने हुए थे। पुलिस का मानना है कि कहीं जाने की तैयारी के दौरान उसकी हत्या की गई है।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

योगी कैबिनेट के अहम फैसले, मेरठ से प्रयागराज तक 600 किमी लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण को मिली मंजूरी

[ad_1]

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के कुंभ में कैबिनेट बैठक की बैठक कर पहले ही इतिहास रच दिया है। बैठक के पहले योगी आदित्यनाथ ने अपनें मंत्रियों के साथ अक्षयवट में दर्शन भी किया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया को कैबिनेट के निर्णयों से अवगत कराते हुए कहा कि यूपी के पश्चिमी भाग से प्रयागराज को जोड़ने के लिए मेरठ से प्रयागराज तक 600 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा। यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। जिसके निर्माण में तकरीबन 36 हजार करोड़ की लागत आएगी। जो 6556 हेक्टेयर जमीन पर 4 लेन का एक्सप्रेसवे होगा। जिसे भविष्य में 6 लेन तक में विस्तारित किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारद्वाज आश्रम का सुंदरीकरण भारद्वाज पार्क की तरह ही किया जाएगा। श्रृंगवेरपुर तीर्थस्थल को विकसित किया जाएगा। और निषादराज की मूर्ति लगाने के साथ ही सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। वहीं, प्रयागराज और चित्रकूट की बीच पहाड़ी पर महर्षि  बाल्मीकि की मूर्ति और एक शोध संस्थान खोले जाने की भी योजना है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 3791 कुष्ठ रोगियों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। यह 296 किमी लंबा एक्सप्रेसवे 8864 करोड़ की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मंडी समिति का जनतंत्रीकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब एसजीपीजीआई के चिकित्सकों को एम्स के चिकित्सको के समान सुविधा दी जाएगी। योगी कैबिनेट ने उड़ी फ़िल्म को स्टेट जीएसटी से मुक्त कर दिया है। जार्ज फर्नांडीज की मौत पर कैबिनेट ने दुख व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।

 

शेयर करें

[ad_2]

Source link

7 डॉक्टरों के आवास पर आयकर विभाग की रेड में मिली 40 करोड़ की ब्लैक मनी

[ad_1]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई जिलों में आयकर विभाग की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का पता अब तक चल चुका है. आयकर विभाग की लखनऊ व कानपुर की इकाई ने 7 डॉक्टरों के खिलाफ कुल 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें अब तक करीब 40 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी का पता चला है. सबसे ज्यादा अघोषित आय लखनऊ के चरक अस्पताल के मालिक डॉ रतन सिंह के पास मिली है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर रतन सिंह ने अब तक 25 करोड़ रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है.

आयकर विभाग ने उनके अस्पताल, आवास और दूसरे ठिकानों से ऐसे कागजात भी जब्त किये हैं जिसमें करोड़ों की अचल संपत्ति का भी पता चलने का अंदेशा है. आयकर विभाग ने यह छापेमारी एक साथ कई जगह पर की जिसमें अब तक करोड़ों रुपए कैश, 4 किलो से ज्यादा सोना, कई लॉकर और तमाम जेवरात बरामद हुए हैं. लॉकर और कागजातों की जांच अभी चल रही है.

सूत्रों के मुताबिक अब तक कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं. जिन-जिन डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई हुई है उनमें डॉ रतन सिंह(चरक अस्पताल के मालिक), डॉ महेश शर्मा(एसपीएस अस्पताल, कानपुर), डॉ राजीव मोतियानी(न्यूरो फिजिशियन, नियो अस्पताल नोएडा), डॉ गुलाब गुप्ता(नियो अस्पताल, नोएडा), डॉ अंकित शर्मा (जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल हापुड़), प्रेम कुमार खन्ना(मुरादाबाद), भूपेंद्र चौधरी(न्यूरो फिजिशियन, मेरठ) समेत कई और लोग भी शामिल हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस रेड में कई और लोगों के नाम उजागर हो सकते हैं.

शेयर करें

[ad_2]

Source link

सड़क पर नवजात को छोड़ते हुए नहीं कांपे ‘अपनों’ के हाथ, कूड़े के ढेर में बिलखती मिली

[ad_1]

उत्तर प्रदेश: आगरा में बिटिया पैदा होने पर मां की गोद की जगह सर्द रात में कूड़े के ढेर में बिलखता हुआ छोड़ दिया गया। अपनों का दिल तो नहीं पसीजा, लेकिन सुबह उसके रोने की आवाज सुनकर लोग जुट गए।  किसी ने दुलार किया तो किसी ने मासूम को गोद में उठा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया। बाद में चाइल्ड लाइन ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद राजकीय बाल गृह (शिशु सदन) में आश्रय दिलाया।


ईदगाह कटघर में कूडे़ का ढेर लगा हुआ है। बच्ची भी इसी ढेर में पड़ी हुई मिली। वो नए कपड़े पहने हुए थी। कंबल भी लिपटा हुआ था। एक दुकानदार ने शुक्रवार की सुबह उसके रोने की आवाज सुनी। कुछ ही देर में लोग जुट गए।

…तो बेटी होने की मिली सजा

लोगों ने बच्ची को गोद में उठा लिया। बाद में पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर चाइल्ड लाइन के सदस्य भी आ गए। समन्वयक ऋतु वर्मा ने बताया कि बच्ची को लाने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

चिकित्सक ने बच्ची पांच दिन की बताई। उसकी नाल भी नहीं कटी है। इसके बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष लाया गया। इसके बाद बच्ची को शिशु सदन में आश्रय दिलाया गया है।

चाइल्ड लाइन समन्वयक ऋतु वर्मा का कहना है कि बच्ची पांच दिन पहले पैदा हुई है। वो नए कपड़े पहने हुए हैं। उसे छोड़ने से पहले कंबल में लपेटा गया है। आशंका है कि नवजात को बेटी पैदा होने की सजा मिली है। क्योंकि उसे कहीं रखने के बाद छोड़ा गया है।

वर्ष 2018 में पांच बच्चे मिले, तीन की मौत

शहर में लगातार नवजात बच्चों के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। वर्ष 2018 में पांच बच्चे सदर, रकाबगंज, ताजगंज, लोहामंडी और हरीपर्वत क्षेत्र में मिल चुके हैं। इनमें चार बच्ची और एक बच्चा था। इनमें से दो बच्ची और एक बच्ची की मौत हो चुकी है। दो बच्ची अभी भी शिशु गृह में रखी गई है।

चाइल्ड लाइन की समन्वयक ऋतु वर्मा ने कहा कि शहर में कई बार नवजात बच्चे मिल चुके हैं। ज्यादातर मामलों में बच्चियों को घर में बेटियां ज्यादा होने की वजह से छोड़ने की बात सामने आती है।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

ठंड से बचने के लिए कार की सीट के नीचे अंगीठी जलाकर सोया युवक, सुबह मिला शव

[ad_1]

उत्तर प्रदेश: ठण्ड काफी ही तेजी से बढ़ रही है और इससे बचने के लिए लोग अलग अलग उपाय खोज रहे है |एक ऐसी घटना आयी है जिसमे युवक ठण्ड से बचने के उपाय से जान गवा बैठा . नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास कार में बुधवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस की शुरुआती जांच में बात सामने आई है कि युवक की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कार का चालक था। वह ठंड से बचने के लिए एक छोटी अंगीठी अपनी कार की सीट के नीचे रखकर बैठा था। बैठे-बैठे उसे नींद आ गई और नींद में ही जहरीली गैस से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।

पुलिस को जब सुबह यह सूचना मिली कि सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास एक वैगनआर कार में एक शख्स बेहोश पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर  पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सत्येंद्र के रूप में हुई है। कभी भी अगर बंद जगह पर ब्लोअर या अंगीठी का प्रयोग करे तो उसको थोड़ी देर बाद बंद कर दे क्यों की इससे निकलने वाली गैस सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है और इसका उपयोग भारी पड़ सकता है |

शेयर करें

[ad_2]

Source link

अखिलेश यादव से मिले जयंत चौधरी कहा, भाजपा के खिलाफ मैं नहीं हम की लड़ाई

[ad_1]

लखनऊः बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी आम चुनाव में हम साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। और हमारे लिए सीटों का बंटवारा कोई मुद्दा नहीं बल्कि रिश्ते महत्वपूर्ण हैं।

जयंत का कहना है कि अच्छे माहौल में अखिलेश से मुलाकात हुई और उनका भी रुख लचीला है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जब पूरे देश में भाजपा को घरने के लिए प्रभारी गठबंधन खड़ा होगा। ये मेरे अकेले की नहीं बल्कि सारे विपक्ष की लड़ाई है और हम बेशक इसे जीतेंगे।

आपको पता होगा कि सपा-बसपा गठबंधन की घोषणा 12 जनवरी को हुई थी। जिसमें ये भी तय हो चुका है कि दोनों पार्टियां बराबर 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। जिसके उपरांत यह माना जा रहा था कि रालोद को भी दो सीटें मिल जाएंगी। लेकिन रालोद पांच सीटों पर अपनी दावेदारी जता रहा है।

माना जा रहा है, समाजवादी पार्टी रालोद को बाकी की सीटें अपने कोटे से देगी। गठबंधन ने रायबरेली व अमेठी की दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं। इन परंपरागत सीटों पर गठबंधन अपना कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगा।

शेयर करें

[ad_2]

Source link

कड़ाके की सर्दी में कुंभ के अवसर पर साधुओं ने शाही स्नान कर,किया मेले का आगाज

[ad_1]

इलाहाबाद। आज मकर संक्रांति  के पावन पर्व पर शाही स्नान के साथ ही प्रयागराज में कुंभ मेले का आगाज हो गया है। कपकपाती सर्दी में अनेकों अखाड़ों के साधु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। हर तपस्वी की यही अभिलाशा होती है कि वह धर्म के सबसे बड़े मेले कुंभ के संगम तट पर शाही स्नान कर अपने जीवन का उद्धार करे। ऐसे में सालों बाद ये मौका पाकर कड़ाके की ठंड से भी ना डरते हुए साधुओं ने संगम में शाही स्नान किया। निरंजनी और आनंद अखाड़े के साधु संतों ने पूरे उत्साह और उमंग से लवरेज होकर धूमधाम से शोभा यात्रा निकालते हुए संगम तट पर शाही स्नान किया। वहीं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया दिया गया है। वह भी मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर कुंभ के शंखनाद की साक्षी बनीं।

मंगलवार सुबह पाँच बजे से शुरू हुआ स्नान पूरे दिन जारी रहेगा। सवेरे सबसे पहले 6.05 बजे महानिर्वाणी के साधु-संत समस्त लाव-लश्कर के साथ संगम तट पर शाही स्नान के लिए पहुंचे। इसके साथ ही अखाड़ों के स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। सभी अखाड़ों को क्रमानुसार स्नान के लिए तीस मिनट से लेकर पैंतालीस मिनट तक का समय दिया गया है।

अध्यात्म, भक्ति और आस्था से लबरेज संगम

 मकर संक्रांति की इस पावन बेला पर संगम, अध्यात्म, भक्ति और आस्था से लबरेज प्रतीत हो रहा है। अनेकों अखाड़ों के साधु-संतो के साथ ही भारी मात्रा में श्रद्धालु ब्रह्म मुहुर्त से ही संगम तट पर मौजूद है। और संपूर्ण संगम तट नारों से गुंजायमान हो रहा है।

आज शाम तक है संक्रांति

मंगलवार सुबह पाँच बजे से शुरू हुआ स्नान पूरे दिन जारी रहेगा। सवेरे सबसे पहले 6.05 बजे महानिर्वाणी के साधु-संत समस्त लाव-लश्कर के साथ संगम तट पर शाही स्नान के लिए पहुंचे। इसके साथ ही अखाड़ों के स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। सभी अखाड़ों को क्रमानुसार स्नान के लिए तीस मिनट से लेकर पैंतालीस मिनट तक का समय दिया गया है।

12 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

इस बार कुंभ में तकरीबन बारह करोड़ लोगों के आने का आसार है। ऐसे में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इनमें संगम तट पर बना अस्थाई अस्पताल अद्भुत है। इसमें एक सौ बेड लगे हैं। जो बेहद आधुनिक हैं। इस अस्पताल में अब तक दस हज़ार लोगों का ओपीडी के ज़रिए उपचार किया जा चुका है। इस बार इसमें नई टेक्नोलाजी का उपयोग किया जा रहा है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कुंभ मेले में अगामी पैंतालीस दिनों तक देश-दुनिया के पंद्रह करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु जुटेंगे।  श्रद्धालुओं के लिए गंगा नदी के किनारे तीन हजार दो सौ एकड़ क्षेत्र को एक छोटा शहर का रूप दिया गया है। यहां एक रात के टेंट का किराया 2,100 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक है।साथ ही बड़ी तादात में यहां पहुंचने वाले अखाड़ों और संतों के लिए डोर्मेटरी और टेंट स्टॉल लगाए गए हैं। आधिकारियों के मुताबिक, कुंभ प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

 

 

[ad_2]

Source link

कुंभ के मेले में अब नहीं बिछड़ेंगे बच्चे, UP पुलिस ने कर रखां है ये खास इंतजाम

[ad_1]

लखनऊ: प्रयागराज के संगम कुंभ में कितने लोग इकठ्ठा होते है आज तक कोई अंदाजा ही नही लगा पाया, ऐसे में वहां अधिकांश बच्चे लापता हो जाते है.तकनीक के विकसित होने से पहले ऐसे बच्चों की संख्या काफी ज्यादा होती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका हल निकाल लिया गया है. इस बार प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान अपने अभिभावकों से बिछड़ने वाले बच्चों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस 14 साल से कम उम्र के बच्चों को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र  उपलब्ध कराएगी.

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सोमवार को एजेंसी भाषा को बताया कि कुंभ मेला 50 दिन चलेगा और इसमें 12 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे. बच्चे लापता ना होने पाएं, इसके लिए 14 साल से कम आयु के बच्चों को आरएफ आईडी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वोडाफोन से सहयोग लिया गया है और वह समन्वय को राजी है. इसके लिए चालीस हजार आरएफ आईडी बनेंगी जिसका इस्तेमाल कुंभ के दौरान लापता होने वाले बच्चों को खोजने में किया जाएगा.

आरएफ आईडी एक किस्म का वायरलेस संचार माध्यम है. इसमें इलेक्ट्रो मैग्नेटिक या इलेक्ट्रोस्टैटिक कफलिंग का इस्तेमाल होता है. यह किसी व्यक्ति या वस्तु की पहचान में सहायक होता है. डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कुंभ मेले में 15 आधुनिक एकीकृत डिजिटल खोया-पाया केन्द्र बनाए गए हैं.

सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के अलावा एलईडी के जरिए सूचना के डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है. डीजीपी ने बताया कि पहली बार ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा. यह वाहनों की पहचान उनके रंग, लाइसेंस प्लेट, तारीख और वक्त से करने में सक्षम होगी.

शेयर करें

[ad_2]

Source link

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में नहीं मिली ऑक्सीजन, मरीज ने तड़प तड़प कर तोड़ा दम

[ad_1]

उत्तर प्रदेश : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ख़राब व्यवस्था के चलते एक मरीज की जान चली गई। एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई, सिलेंडर में ऑक्सीजन भी खत्म हो गई थी। घंटे भर तक बिना ऑक्सीजन के रहने पर मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हंगामा किया। जलेसर रोड मुढ़ी चौराहा निवासी शीला देवी (65) का ब्लडप्रेशर हाई होने पर मंगलवार सुबह 11 बजे करीब जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने प्राइवेट में सीटी स्कैन करवाया तो दिमाग की नस फटी बताई गई। इस पर डॉक्टरों ने मरीज को एसएन इमरजेंसी ले जाने के लिए कहा।


यहां भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने इनको सर्जरी विभाग के वार्ड में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टर ने मरीज को आक्सीजन लगाकर एंबुलेंस से वार्ड तक ले जाने के लिए वार्ड ब्वाय को कहा। मरीज के बेटे जयपाल सिंह का आरोप है कि वार्ड ब्वाय ने मरीज को मौके पर आक्सीजन नहीं लगाया और बोला कि एंबुलेंस में ही लगा दूंगा।

सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं, एंबुलेंस में डीजल खत्म

एंबुलेंस में मरीज को लिटाया तो यहां ऑक्सीजन मास्क नहीं था, सिलिंडर भी खाली था। एंबुलेंस भी स्टार्ट नहीं हुई। बताया गया कि वाहन में डीजल नहीं है। मरीज को बाहर निकालकर स्ट्रेचर पर लिटा दिया। दूसरी एंबुलेंस भी यहीं खड़ी थी, जिसमें दवाएं और अन्य सर्जिकल सामान भरा हुआ था। इनको खाली करने के लिए वार्ड ब्वाय और अन्य स्टाफ इधर-उधर घूमता रहा।

इधर, मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो इमरजेंसी में फिर भर्ती करा दिया। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। जयपाल सिंह ने बताया कि करीब घंटे भर तक एंबुलेंस और आक्सीजन के बिना मरीज रहा। सभी से कहा लेकिन हर कोई एक दूसरे पर टालता रहा। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया।

इस संबंध में प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा का कहना है कि प्रधानमंत्री की रैली के चलते हम सभी इमरजेंसी में रहे हैं, ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। क्या मामला है, दिखवाता हूं।

शेयर करें

[ad_2]

Source link