Home Tags भाजपा अध्यक्ष

Tag: भाजपा अध्यक्ष

तेलंगाना विधानसभा भंग,चंद्रशेखर राव ने दिया इस्तीफा,केसीआर होंगे कार्यवाहक मुख्यमंत्री

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक में विधानसभा भंग करने का फैसला लिया। उन्होंने राजभवन जाकर इस बारे में राज्यपाल ईएल नरसिम्हन को जानकारी दी। गवर्नर नरसिम्हन ने कैबिनेट के फैसले को मंजूर दे दी है। c के इस्तीफे के बाद नई सरकार बनने तक केसीआर को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा गया है। केसीआर ने तय वक्त से पहले चुनाव कराने के लिए यह फैसला लिया।

तेलंगाना में पहली विधानसभा के लिए मई 2014 में चुनाव हुए थे। विधानसभा का कार्यकाल मई 2019 में पूरा हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि राव लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के पक्ष में नहीं हैं। वे इस साल के अंत में होने वाले 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही तेलंगाना में चुनाव चाहते हैं।

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा था

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में अपने पार्टी नेताओं से तेलंगाना में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने की बात कही थी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से तय वक्त से पहले चुनाव के लिए तैयार रहने को भी कहा था।

अटल बिहारी वाजपेयी हुए अनंत में विलीन,अस्थि विसर्जन होगा कल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। अब उनकी अस्थियां विसर्जित करने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार के साथ उत्तर प्रदेश की नदियों में अस्थियां प्रवाहित करने पर विचार किया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रवार शाम दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी नमिता ने वाजपेयी की चिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के भी स्मारक हैं।

अब रविवार को उनकी अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित किया जाएगा। उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं। अस्थि विसर्जन की तैयारियों के लिए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल हरिद्वार पहुंचे और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ऐलान कर चुके हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां सूबे की छोटी और बड़ी सभी नदियों में विसर्जित की जाएंगी। उन सभी नदियों में अस्थियों का विसर्जन होगा जो यूपी से निकलती हैं या राज्य से होकर गुजरती हैं। सभी नदियों में अटल जी की अस्थियां विसर्जित के पीछे मकसद है कि ये नदियां जहां से भी होकर गुजरेगी, वहां के लोग अटल जी के साथ एक जुड़ाव महसूस करेंगे।

गौरतलब है कि वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनके घर से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय ले जाया गया था। फिर अंतिम यात्रा राष्ट्रीय स्मृति स्थल के लिए रवाना हुई।

पूर्व प्रधानमंत्री का शव फूलों से सजी तोपगाड़ी में रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी तोपगाड़ी के साथ लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तक पूरे रास्ते पैदल चले। इस दौरान दिल्ली की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा जो खामोशी से लेटे अपने नेता की अंतिम झलक पाने को आतुर थे।

अटल बिहारी वाजपेयी हुए पंचतन्त्र में विलीन,बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को यमुना नदी किनारे स्थित स्मृति स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटी नमिता द्वारा वाजपेयी जी को मुखाग्नि दी गयी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शुक्रवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। वाजपेयी की अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को लेकर जा रहे वाहन के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पैदल चल रहे थे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कई केन्द्रीय मंत्री और विजय रूपाणी, शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और देवेन्द्र फडणवीस समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल ले जा रहे वाहन के पीछे चल रहे थे। उमसभरी गर्मी के बीच हजारों की संख्या में लोग सात किलोमीटर लम्बे मार्ग पर वाहन के साथ चल रहे थे। जिस मार्ग से वाजपेयी की अंतिम यात्रा गुजर रही थी, उस पर भारी सुरक्षाबल तैनात किये गये थे। अंतिम यात्रा के दौरान लोग ‘‘अटल बिहारी अमर रहे’’ जैसे नारे लगा रहे थे।

लंबी बीमारी के बाद वाजपेयी का 94 वर्ष की आयु में 16 अगस्त 2018 को एम्स में निधन हो गया था। अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय से पार्थिव शरीर को अपराह्न दो बजे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बुधवार रात एम्स से कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास ले जाया गया था। अटल जी की अंतिम यात्रा के लिए कृष्णा मेनन मार्ग, सुनहेरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड़, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड और सिकंदरा रोड समेत कुछ सड़कों को बंद किया गया था।

जाति, वंशवाद व तुष्टिकरण पर विकास की जीत : शाह

नई दिल्ली,  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां कहा कि गुजरात में भाजपा की जीत वंशवाद व तुष्टिकरण पर विकास की राजनीति की जीत है।

शाह ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत ‘स्पष्ट’ है।

गुजरात में भाजपा की सीटें कम होने के सवाल पर उन्होंने इसके लिए ‘जाति की राजनीति’ और ‘घटिया स्तर की राजनीतिक चर्चा’ को जिम्मेदार बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि सीटें कम होने के कारणों के लिए बैठक की जाएगी।

शाह ने कहा, “कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के स्तर को नीचे गिराया, जिस वजह से हमारी सीटें कम हुईं, लेकिन हमने पिछले बार के मुकाबले ज्यादा मत प्रतिशत प्राप्त किए।”

उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में, भाजपा ने 47.8 प्रतिशत मत प्राप्त किया था, जबकि इस बार 49.10 प्रतिशत मत प्राप्त किया है। हमने 1.25 प्रतिशत ज्यादा मत हासिल किए।

शाह ने कहा, “वर्ष 1990 से, भाजपा गुजरात में कोई भी चुनाव नहीं हारी है और पार्टी राज्य में छठी बार सरकार बनाने जा रही है। जातिवाद, वंशवाद व तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त हो गई। यह प्रदर्शन आधारित राजनीति के नए युग की शुरुआत है।”

उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करता हूं, 70 वर्षो बाद लोकतंत्र का चेहरा बदल रहा है।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “हम सरकार बनाने जा रहे हैं और हमारा मत प्रतिशत भी बढ़ा है।”

गुजरात चुनाव के दौरान चर्चा का स्तर गिराने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, “अगर वह इससे कुछ सबक सीखेंगे तो, 2019 लोकसभा चुनाव एक बेहतर माहौल में हो सकेगा।”

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) पर लगे आरोपों पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “क्या हम ईवीएम को बदल सकते हैं? यह सरकार के हाथ में नहीं है, इसका संचालन चुनाव आयोग करता है।”