Home Tags ब्राजील

Tag: ब्राजील

फीफा विश्व कप 2018 का चैंपियन बना फ्रांस,वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव किया हासिल

फ्रांस ने रूस में रविवार को समाप्त हुए 21वें फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। फ्रांस 20 साल बाद विश्व फुटबॉल का सरताज बनने में सफल रहा है। इससे पहले उसने अपने घर में 1998 में दिदिएर डेसचेम्प्स की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। फ्रांस दूसरी बार 2006 में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था जहां इटली ने उसे खिताब से महरूम रख दिया था, लेकिन तीसरी बार फ्रांस खिताब जीतने में सफल रहा. इससे पहले उसने 1998 में अपने घर में पहला वर्ल्ड कप जीता था।

1930 से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और हर 4 साल पर होने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील के सिर सजा है, जबकि मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इसके अलावा इटली भी 4 बार खिताब जीतने में सफल रहा है।

फीफा अंडर-17 विश्व कप : ब्राजील को मात दे इंग्लैंड फाइनल में

कोलकाता,  अपने बेहतरीन स्ट्राइकर रिहान ब्रिवस्टर की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार को साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए फीफा अंडर-17 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में ब्राजील को 3-1 से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड के लिए ब्रिवस्टर ने 10वें, 39वें और 77वें मिनट में गोल दागे। ब्राजील के लिए एक मात्र गोल वेस्ले ने 21वें मिनट में किया।

पहले हाफ में दो गोल करते हुए इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में ब्राजील ने बराबरी की कोशिशें की लेकिन सफल नहीं रही।

यह मैच पहले गुवाहाटी में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैदान की स्थिति अच्छी न होने के कारण इसे कोलकाता स्थानांतरित किया गया जहां ब्राजील के ज्यादा प्रशंसक देखे गए।

हालांकि, ब्राजील की टीम ने आक्रामक फुटबाल खेली और लगातार हमले करती रही, लेकिन इंग्लैंड के संतुलित मिडफील्ड ने उसे मौकों को भुनाने नहीं दिया। इसमें इंग्लैंड के फिलिप फोडेन का अहम रोल रहा।

शुरुआती मिनटों में ही गोल करते हुए इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। मोर्गन गिब्स ने वेस्ले से गेंद को अपने कब्जे में लिया और ब्रिवस्टर को पास दिया। ब्रिवस्टर ने गेंद को गोलपोस्ट की तरफ मारा लेकिन ब्राजीलियाई गोलकीपर ब्राजाओ ने उनकी किक रोक दी, लेकिन ब्रिवस्टर रिबाउंड पर गोल करने में सफल रहे।

कुछ देर बाद वेस्ले ने ब्राजील को बराबरी पर ला दिया। पाउलिंहो और वेस्ले की जोड़ी ने ब्राजील के लिए गोल किया। पाउलिंहो ने वेस्ले को क्रॉस पास दिया जिन्होंने रिबाउंड पर गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

बराबरी का स्कोर 18 मिनट तक ही रह सका। बॉक्स के दाहिने छोर से फोडेन ने सीसेग्नोन को गेंद पास की जिन्होंने ब्राजीलियाई खिलाड़ी को छकाते हुए ब्रिवस्टर तक गेंद पहुंचा दी। उन्होंने मौका नहीं गंवाया और इस विश्व कप में अपना छठा दोल दागा।

एक मिनट बाद ब्राजील के स्ट्राइकर लिंकन ने गोल करने का मौका गंवा दिया।

दूसरे हाफ में ब्राजील ने कुछ मौके गंवाए। युरी अल्बटरे गोल करने के करीब थे लेकिन गोलकीपर को छका नहीं पाए। वेवेरसन ने इसके बाद लिंकन को पास दिया, लेकिन उनका हेडर गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया।

इसी बीच ब्रिवस्टर ने एक और गोल मारकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। फोडेन ने गेंद इमिले स्मिथ रोवे को दी। रोवे ने ब्रिवस्टर को क्रॉस पास दिया और उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की।

फीफा यू-17 विश्व कप : ईरान, जर्मनी, ब्राजील और स्पेन की जीत

नई दिल्ली,  फीफा अंडर-17 विश्व कप के आठवें दिन शुक्रवार को ईरान, जर्मनी, ब्राजील और स्पेन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। आठवें दिन ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के मैच कोच्चि और गोवा में खेले गए।

ईरान ने फार्तोदा (गोवा) के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में ग्रुप-सी के मैच में कोस्टा रिका को 3-0 से मात दी। मोहम्मद धोबेइशावी ने 25वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में बदलते हुए अपनी टीम का खाता खोला। चार मिनट बाद ताहा शारिआती ने ईरान के लिए दूसरा गोल दागा। मोहम्मद सरदारी ने 89वें मिनट में ईरान के लिए तीसरा गोल किया। ईरान ने ग्रुप दौर का अंत अपने सभी मैचों में जीत के साथ किया है। उसने तीन मैचों में नौ अंकों के साथ ग्रुप में पहला स्थान हासिल करते हुए नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।

वहीं कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के दूसरे मैच में जर्मनी ने गिनी को 3-1 से मात देते हुए नॉक आउट दौर में जगह बनाई। जर्मनी के लिए जेन फिएटे अर्प ने आठवें मिनट में गोल कर उसे बढ़त दिला दी। गिनी ने इब्राहिम सोउमाह द्वारा 26वें मिनट में किए गए गोल के दम पर बराबरी कर ली, लेकिन निकोलस कुएह ने 62वें मिनट में गोल कर जर्मनी को एक बार फिर बढ़त दिला दी। जर्मनी के लिए तीसरा गोल इंजुरी समय के दूसरे मिनट में साहवेर्डी ने किया। जर्मनी छह अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही।

फार्तोदा में खेले गए दूसरे मैच में ग्रुप-डी के मुकाबले में ब्राजील ने नाइजर को 2-0 से मात दी। ब्राजील ने शुरू से ही नाइजर पर दबाव बनाए रखा और चौथे मिनट में लिंकन द्वारा किए गए गोल के दम पर 1-0 की बढ़त ले ली। 34वें मिनट में ब्रेनेर ने ब्राजील के लिए दूसरा गोल दागा। ब्राजील हालांकि पहले हाफ का अंत 2-0 से करने के बाद दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं कर पाई। ब्राजील ने इस जीत के साथ ग्रुप में पहले स्थान के साथ नॉक आउट दौर में प्रवेश किया है।

वहीं कोच्चि में खेले गए दूसरे ग्रुप-डी के मैच में स्पेन ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से मात दी। स्पेन के लिए चौथे मिनट में मोहम्मद मोउखलिस ने गोल दगाते हुए उसे बढ़त दिला दी। इसके बाद पहले हाफ में कोई और गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में कोरिया की कोशिशें बराबरी की थीं, लेकिन स्पेन जैसी मजबूत टीम के सामने वह कुछ नहीं कर पाई। 71वें मिनट में सीजर गेलाबर्ट ने स्पेन के लिए दूसरा गोल किया। स्पेन ने ग्रुप दौर का अंत छह अंकों के साथ करते हुए अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है।