Home Tags जम्मू एवं कश्मीर

Tag: जम्मू एवं कश्मीर

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल ,जम्मू एवं कश्मीर

जम्मू एवं कश्मीर के शाल के वन क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 24 अप्रैल 2018 को हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि पुलवामा जिले में शाल के वनक्षेत्र लाम में आतंकवादियोंके छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।”

जम्मू एवं कश्मीर में फ्रांसीसी पत्रकार हिरासत में

श्रीनगर,  जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने पैलेट गन पीड़ितों पर वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) बनाने के लिए एक फ्रांसीसी पत्रकार को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कोमिटी पॉल एडवर्ड को श्रीनगर में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया है।”

अधिकारी ने बताया कि एडवर्ड को रविवार शाम को कोठीबाग क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया। वह अपने वृत्तचित्र की शूटिंग के लिए शहर में अलगाववादियों और पैलेट गन के पीड़ितों से मिल रहे थे।

गौरतलब है कि पिछले साल जून में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में व्यापक स्तर पर हिंसा भड़की थी। इस दौरान पथराव कर रहे युवाओं पर सुरक्षाबलों द्वारा इस्तेमाल की गई पैलेट गन से बड़ी संख्या में युवा घायल हुए थे, जिनमें से कुछ की आंखों की रोशनी पूरी तरह से या आंशिक रूप से चली गई।

अधिकारी ने बताया कि एडवर्ड के पास भारत की यात्रा के लिए बिजनेस वीजा है, जो 22 दिसंबर 2018 तक वैध है।

बिजनेस वीजा के तहत किसी को भी राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर वृत्तचित्र बनाने की अनुमति नहीं है। एडवर्ड के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम की धारा 14बी के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।

अधिकारी ने बताया कि फ्रांसीसी दूतावास को एडवर्ड को हिरासत में लिए जाने के बारे में सूचित कर दिया है।

दिनेश्वर शर्मा आज पहुंचेंगे- जम्मू एवं कश्मीर

जम्मू,  जम्मू एवं कश्मीर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा शुक्रवार को छह दिवसीय यात्रा पर जम्मू पहुंच रहे हैं। वह यहां कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए सतत वार्ता जारी रखने हेतु प्रयास करेंगे।

अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया, “शर्मा रविवार तक जम्मू में रहेंगे। वह इसके बाद कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो जाएंगे।”

अधिकारियों ने कहा, “दिनेश्वर शर्मा कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए नगरोटा क्षेत्र के जगती शरणार्थी शिविर का भी दौरा करेंगे।”

अधिकारियों के मुताबिक, “दिनेश्वर शर्मा शरणार्थियों की समस्याओं को समझने के लिए उनके साथ विस्तृत चर्चा करेंगे और कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मानित वापसी के तरीकों पर गौर करेंगे।”

वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में रह रहे लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

वह पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे, जो 1947, 1965 और 1971 में पाकिस्तान से जम्मू आए थे।

इन लोगों के पास जम्मू एवं कश्मीर में सीमित नागरिकता अधिकार हैं। ये लोग लोकसभा चुनावों में मतदान कर सकते हैं लेकिन ये राज्य चुनाव में मतदान नहीं कर सकते।

ये लोग न ही संपत्ति खरीद सकते हैं और न ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिनेश्वर शर्मा दक्षिण कश्मीर के जिलों का भी दौरा करेंगे।

पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर पांच स्थानों पर भारतीय चौकियों पर बिना किसी कारणवश गोलीबारी शुरू की।

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, “पाकिस्तानी सेना ने दिगवार, शाहपुर, खारी, करमरा और माल्टी क्षेत्रों में हमारे ठिकानों पर मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों से हमला किया।”

भारतीय सेना बड़ी ही मुस्तैदी से इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गोलाबारी और गोलीबारी अभी भी जारी है।

यह पाकिस्तानी सेना द्वारा बीते 48 घंटों में संघर्षविराम की दूसरी घटना है।

गोलीबारी के दौरान भी कश्मीरी आंतकी कर सकते हैं आत्मसमर्पण : पुलिस

श्रीनगर, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि स्थानीय आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान भी आतंकियों का आत्मसमर्पण स्वीकार किया जाएगा। सेना और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा, “हम स्थानीय आतंकियों से फिर से आत्मसमर्पण और एक सामान्य जिंदगी शुरू करने की अपील करते हैं। हमारा उन स्थानीय आतंकियों को पूरा समर्थन होगा जो हथियार त्यागना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “अगर वो मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण करते हैं, तो हम उनके आत्मसमर्पण को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।”

पुलिस महानिरीक्षक ने आतंकवाद से लड़ने और आतंकियों से संबंधित मामलों के जल्द निपटारे में सुरक्षा बलों द्वारा की गई प्रगति का ब्योरा सार्वजनिक किया।

उन्होंने शनिवार को कहा कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में एक वीआईपी के गार्ड से हथियार छीनने की कोशिश करने वाले दो मोटरसाइकिल सवार लश्कर के आतंकियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों ने 28 सितम्बर को सड़क एवं भवन मंत्री के त्राल कस्बे से गुजरने के तुरंत बाद ग्रेनेड फेंकने वाले शख्स गुलजार अहमद दार को गिरफ्तार किया था।” उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 30 अन्य लोग घायल हुए थे।

गिरफ्तार आतंकवादी गुलजार अहमद दार का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है। उसने 5 दिसंबर, 2014 को भी त्राल में एक ग्रेनेड फेंका था ,जिसमें पांच नागरिक मारे गए थे।

अधिकारी ने हिजबुल के आतंकवादियों पर मरहमा (अनंतनाग) और शोपियां में बैंक डकैतियों को अंजाम देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “हिजबुल मुजाहिदीन ने बैंक डकैतियों में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है, लेकिन बैंक शाखाओं के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हिजबुल आतंकवादियों के डकैतियों में शामिल होने के सबूत मिले हैं।”

कश्मीर घाटी में महिलाओं की चोटी काटने की घटनाओं पर सवाल पूछे जाने पर खान ने कहा, “वैज्ञानिक सबूत जुटाए जा रहे हैं लेकिन लोग आम तौर पर इन घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।”

जम्मू एवं कश्मीर में बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 घायल

जम्मू, जम्मू एवं कश्मीर के बारी ब्रह्मना इलाके में सोमवार को यात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई, जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए।

बस सांडी से जम्मू शहर की ओर जा रही थी। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “घायलों को जम्मू शहर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”