Home Tags चेन्नई

Tag: चेन्नई

22 अगस्त को ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास को बनाया था राजधानी

channai history
channai history

ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1639 में मद्रास को तमिलनाडु की राजधानी बनाया था। चेन्नई को पहले मद्रास के नाम से ही जाना जाता था। भारत में ब्रिटिश उपस्थिति स्थापित होने से पहले ही मद्रास का जन्म हुआ। माना जाता है कि मद्रास नामक पुर्तगाली वाक्यांश “मैए डी डीस” से उत्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ है “भगवान की मां”, बंदरगाह नगर पर पुर्तगाली प्रभाव के कारण। कुछ स्रोतों के अनुसार, मद्रास को फोर्ट सेंट जॉर्ज के उत्तर में एक मछली पकड़ने वाले गांव मद्रासपट्टनम से लिया गया था। हालांकि, यह अनश्चिति है कि क्या नाम यूरोपियों के आने से पहले उपयोग में था। ब्रिटिश सैन्य मानचत्रिकों का मानना था कि मद्रास मूल रूप से मुंदिर-राज या मुंदिरराज थे। वर्ष 1367 में एक विजयनगर युग शिलालेख जो कि मादरसन पट्टणम बंदरगाह का उल्लेख करता है, पूर्व तट पर अन्य छोटे बंदरगाहों के साथ 2015 में खोजा गया था और यह अनुमान लगाया गया था कि उपयुक्त बंदरगाह रोयापुरम का मछली पकड़ने का बंदरगाह है।
आज के दिन की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं:-
की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है।
1320-नसीरुद्दीन खुसरू को गाजी मलिक ने हराया
1639-ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) की स्थापना की।
1848-अमेरिका ने न्यू मैक्सिको पर कब्जा किया।
1849-इतिहास का पहला हवाई हमला- ऑस्ट्रिया ने इटली के शहर वेनिस में चालक रहित गुब्बारों से हमला किया।
1851-ऑस्ट्रेलिया में सोने की खानों के इलाके की खोज हुई।
1894-नेटाल भारतीय कांग्रेस की स्थापना महात्मा गाँधी द्वारा 22 अगस्त को की गई थी।
1910-जापान ने पांच साल तक कोरिया का संरक्षण करने के बाद उस पर कब्जा किया।
1914-ब्रिटिश और जर्मन सैनिकों के बीच बेल्जियम में पहली मुठभेड़ हुई।
1921-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई।
1955-प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ चिरंजीवी का जन्म।
1978-केन्या के पहले राष्ट्रपति जोमो केन्याता का 83 साल की उम्र में निधन।
1979-राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने लोकसभा भंग की।
2002-काठमांडू में सार्क विदेश मंत्रियों का सम्मेलन सम्पन्न, नेपाल में हवाई दुर्घटना में 16 व्यक्ति मारे गये।
2007-अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए दो सप्ताह के मिशन पर गया अंतरिक्ष यान एण्डेवर फ़्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर पर सुरक्षित उतरा।
2008-मध्य प्रदेश सरकार ने बनवासियों के लिए साधारण वन अपराध मामले और मुआवजा वसूली खत्म करने का निर्माय लिया।
2012-सीरिया के गृहयुद्ध में 47 लोग मारे गए ।
2018-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता तथा प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ गुरुदास कामत का निधन।

इंदौर में मोतियाबिंद के 11 मरीजों की आंखों की रोशनी गई, अस्पताल का लायसेंस निरस्त

इंफेक्शन की आशंका, आठ अगस्त को शिविर में किया गया था 15 लोगों का ऑपरेशन

स्वास्थ्य मंत्री ने चेन्नई से बुलाया डॉ. रमण को, पीड़ितों को 50-50 हजार रुपए की मदद की घोषणा

वर्ष 2010 में 20 लोगों की आंखों की रोशनी जाने से सबक न लेने वाले इंदौर के आई हॉस्पिटल में एक बार फिर 11 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है। 15 मरीजों का ऑपरेशन आठ अगस्त को नेत्र शिविर लगाकर किया गया था। इसके बाद कुछ न दिखाई देने पर डॉक्टरों ने कुछ मरीजों का फिर से ऑपरेशन किया, लेकिन अब 11 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें ऑपरेशन किए गए आंख से कुछ दिख नहीं रहा है। इधर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जानकारी दी है कि सरकार की पहली प्राथमिकता मरीजों की आंखों की रोशनी वापस लाना है। इसके लिए चेन्नई से आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर रमण को बुलाया गया है। इस मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है।


प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि पीड़ितों के लिए सरकार ने 50-50 हजार रुपए सहायता राशि की घोषणा की है। मामले की जांच की जा रही है। जो कोई दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इधर डॉक्टरों का कहना हैं कि ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंख में जो दवा डाली गई, शायद उसके चलते मरीजों की आंख में इफेंक्शन हुआ है। इस मामले का खुलासा होते ही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया है। 2010 में इसी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद करीब 20 लोगों की आंख की रोशनी चल गई थी। हादसे के बाद भी अस्पताल ने घटना से कोई सबक नहीं लिया।

करुणानिधि का निधन,मरीना बीच पर होगा अंतिम संस्कार,मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस खबर के आते ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। डीएमके समर्थकों में मातम छाया हुआ है। डीएमके समर्थक सड़कों पर रोते और बिलखते नजर आए।

करुणानिधि के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर खड़े हुए विवाद पर मद्रास हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मरीना बीच पर ही एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार होगा। गुरु अन्ना की समाधि के बराबर में ही करुणानिधि को दफनाया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार लिए मरीना बीच पर जगह देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा था।

मद्रास हाई कोर्ट में मंगलवार (07 अगस्त) रात में शुरू हुई इस मामले की सुनवाई बुधवार (08 अगस्त) सुबह 8 बजे तक टाल दी गई थी। सरकार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों का अंतिम संस्कार गांधी मंडपम में किया गया है, क्योंकि करुणानिधि मौजूदा मुख्यमंत्री नहीं हैं, इसलिए उनका अंतिम संस्कार भी गांधी मंडपम में किया जाना चाहिए।

दरअसल, करुणानिधि के निधन के बाद विपक्षी डीएमके ने मांग की थी कि करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह दी जाए। सरकार के इस इनकार के बाद चेन्नई में कावेरी हॉस्पिटल के बाहर डीएमके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मद्रास हाई कोर्ट में मंगलवार (07 अगस्त) रात में शुरू हुई इस मामले की सुनवाई बुधवार (08 अगस्त) सुबह 8 बजे तक टाल दी गई थी।

चिदंबरम को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया,मीडिया करप्शन मामला

आईएनएक्स मीडिया करप्शन मामले में सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को समन भेजा है। 6 जून को सीबीआई के सामने चिदंबरम को पेश होना है। 31 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को इस मामले में गिरफ्तारी से तीन जुलाई तक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को पूछताछ के लिए छह जून को तलब किया है।

श्री चिदम्बरम को पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व मालिकाना वाले आईएनएक्स मीडिया में 300 करोड़ रुपये के निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी दिये जाने के सिलसिले में तलब किया गया है। श्री चिदम्बरम उस समय केंद्रीय वित्त मंत्री थे। उनके पुत्र कार्ति चिदम्बरम भी इसी मामले में धनशोधन के आरोपी हैं। जूनियर चिदम्बरम पर यह आरोप है, कि उसने अपने पिता के मंत्रित्वकाल में आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश की मंजूरी दिलायी थी।

कार्ति को इस सिलसिले में गत 28 फरवरी को लंदन से लौटते वक्त चेन्नई के हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था। इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय को श्री चिदम्बरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में तीन जुलाई तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया था।

तमिलनाडु में बारिश के कारण कई स्कूल बंद

????????????????????????????????????

चेन्नई,  चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जिलों में बारिश के कारण बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी स्कूल बंद रहे।

जिला प्रशासन के अनुसार, सोमवार को आई भारी बारिश के कारण मंगलवार को इन जिलों में स्कूल बंद रहे। मंगलवार को हालांकि, दिन के समय बारिश नहीं हुई, लेकिन जिला प्रशासन ने जलभराव के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।

चेन्नई में बुधवार तड़के भी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकांश स्थानों और आंतरिक तमिलनाडु के कई स्थानों पर अगले चार दिनों तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।

प्रो कबड्डी लीग : बंगाल को हरा पटना फाइनल में, गुजरात से होगा सामना

?????????????????????????????????????????????????????????

चेन्नई,  मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में क्वालीफायर-2 में बंगाल वॉरियर्स को मात देते हुए लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में पटना ने कप्तान प्रदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से बंगाल को 47-44 से मात दी।

फाइनल में पटना का सामना लीग की नई टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से होगा जिसने पहले क्वालीफायर में बंगाल को ही हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया था।

इस सीजन में नए आयाम स्थापित करने वाले प्रदीप ने 23 अंक जुटाए। उन्होंने अकेले अपने दम पर बंगाल को पूरे मैच में दबा कर रखा। शुरुआत से ही पीछे चल रही बंगाल ने हालांकि अंतिम पांच मिनट में अच्छी वापसी की लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी।

बंगाल की टीम शुरू से ही पटना के दबाव में दिखी। दो बार की विजेता पटना ने पहले मिनट में 4-1 की बढ़त ले ली थी। दूसरे मिनट में प्रदीप ने स्कोर 9-1 कर दिया।

यहां से बंगाल पर दबाव बन गया था जिसके तले वो दबती चली गई। उसने अंकों के अंतर को कम करने की कोशिशें तो बहुत की, लेकिन प्रदीप दीवार की तरह उसके हर प्रयास के सामने खड़े रहे। पटना ने पहले हाफ का अंत 21-12 के स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में बंगाल ने बेहतर खेल दिखाया। उसने दूसरे हाफ के दो मिनट में ही अपने खाते में चार अंकों का इजाफा किया। लेकिन, पटना ने उसे ज्यादा आगे नहीं जाने दिया और 24वें मिनट तक स्कोर 28-17 कर लिया।

अंतिम पांच मिनट का खेल बाकी था और पटना की टीम 41-27 से आगे थी। यहां से बंगाल ने अपने प्रयास तेज किए और पटना को रोकने के साथ-साथ लगातार अंक लेती रही। मनिंदर सिंह ने दो अंक लेकर स्कोर 30-42 कर दिया। 37वें मिनट में ही मनिंदर ने सफल रेड मारते हुए बंगाल को तीन अंक दिलाए और स्कोर 35-44 कर दिया।

आखिरी दो मिनट के खेल में बंगाल के डिफेंस ने प्रदीप के रेड को असफल कर स्कोर 41-46 कर मौजूदा विजेता के चेहरे पर परेशानी ला दी। लेकिन, पटना ने अंकों के अंतर को बनाए रखा और जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

बंगाल ने लीग स्तर पर जोन-ए में पहला स्थान हासिल किया था। उसने जोन-बी में टॉप पर रही गुजरात के साथ पहला क्वालीफायर खेला, लेकिन उसे बुरी तरह हार मिली। उस मैच में जीत हासिल करने के साथ गुजरात की टीम सीधे फाइनल में पहुंचीं जबकि बंगाल को दूसरे क्वालीफायर का रुख करना पड़ा।

दूसरी ओर, पटना पाइरेट्स का यहां तक का सफर काफी रोमांचक रहा। यह टीम जोन-बी में दूसरे स्थान पर रही। ऐसे में उसे दूसरे एलिमिनेटर में जोन-ए में तीसरे स्थान पर हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ना पड़ा। इस मैच में में दो बार की चैम्पियन पटना ने 34 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले अपने कप्तान प्रदीप के दम पर हरियाणा को 69-30 से हराया।

प्रदीप ने इस मैच में लीग के पांचवें सीजन में 300 रेड अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान बनाया। यही नहीं, प्रदीप ने एक मैच में सबसे अधिक 34 रेड अंक हासिल करने का भी रिकार्ड बनाया। प्रदीप ने एक रेड में सबसे अधिक आठ अंक हासिल करने का भी रिकार्ड अपने नाम किया।

इस मैच को जीतकर पटना की टीम तीसरे एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। अब उसका सामना एलिमिनेटर-1 में यूपी योद्वाज को हराने वाली पुनेरी पल्टन से होना था। लगा था कि प्रदीप की टीम यह मैच भी आसानी से जीत लेगी लेकिन दीपक निवास हुड्डा के नेतृत्व में पुणे की टीम ने उसे नाको चने चबवा दिया।

एक समय पुणे को 10 अंकों की बढ़त प्राप्त थी और मैच पटना के हाथों से फिसल चुका था लेकिन प्रदीप ने एक बार फिर साबित किया कि वह आधुनिक कबड्डी के नायक हैं और उनके साहसिक प्रयासों के दम पर पटना ने पुणे को 42-32 के अंतर से पराजित कर खिताब बचाने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया। इस मैच में भी प्रदीप ने 19 रेड अंक बटोरे थे।