Home Tags केंद्रीय मंत्री

Tag: केंद्रीय मंत्री

‘कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी’ बयान पर भाजपा ने कहा-घृणित सोच से ही देश का बंटवारा हुआ

‘कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है’ ये मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस के माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष नदीम जावेद ने एक इंटरव्यू में पार्टी को मुस्लिमों की पार्टी बताया है। वहीं कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि बीजेपी, पार्टी के बारे में झूठ फैला रही है। पार्टी ने कभी भी इस तरह का दावा नहीं किया है।

संबित पात्रा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष नदीम जावेद ने इंक़लाब अखबार से इंटरव्यू में इस बात को दोहराया है कि राहुल गांधी ठीक कहते हैं कि ‘हां कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है।’ जावेद आगे कहते हैं कि राहुल गांधी मुस्लिम अकलियत के साथ बैठके कर रहे हैं और जल्द ही उनकी अध्यक्षता में मुस्लिमों का एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ‘

बीजेपी प्रवक्ता के इस दावे के बाद कांग्रेस सोमवार को बचाव की मुद्रा में नजर आई है। पार्टी नेता नदीम जावेद ने सफाई देते हुए कहा कि संबित पात्रा जो दावा कर रहे हैं उस तरह का बयान उन्होंने कभी नहीं दिया। जावेद ने कहा, ‘ जो मेरा बयान बताया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत, तथ्यों से परे है। राजनीतिक साजिश के तहत ये सब किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने कहा था कि अगर भारत को सुपर पावर बनाना है तो पिछड़ों और कमज़ोर तबकों को साथ लेकर चलना होगा और कांग्रेस उनकी पार्टी है। यही राहुल गांधी की सोच है, उन्होंने कहा भी है, यही गांधी, नेहरू और मौलाना आज़ाद की सोच है।’

प्रकाश जावड़ेकर ने भी जमकर हमला बोला
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कांग्रेस घोर सांप्रदायिक पार्टी है। मुस्लिम पार्टी की बात नकारना पाखंड है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता की राजनीति करती है। कांग्रेस की सोच है कि वो मुस्लिमों की पार्टी है।

जावड़ेकर ने इस दौरान 1984 के दंगे और भागलपुर दंगे की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दंगों की जांच तक नहीं कराई। अब वो बेनकाब हो गई है। ये कांग्रेस की ही घृणित सोच का नतीजा था कि देश का बंटवारा हुआ।

क्या था मामला
दरअसल कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान से शुरू हुई सियासत तेज होती जा रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 2019 के चुनाव में बीजेपी जीतकर केंद्र में आती है तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा।

लाइव टीवी कार्यक्रम में पाकिस्तान के मंत्री को जड़ा थप्पड़

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर जियो टीवी चैनल के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें पाकिस्तान तहरीक.ए.इंसाफ पार्टी के नेता नईमुल हक ने केंद्रीय मंत्री दानियाल अजीज को किसी बात पर गुस्सा होकर थप्पड़ मार दिया। जिसमें श्री हक और श्री अजीज चैनल के कार्यक्रम “आपस की बात” में चर्चा के लिए आये थे।

श्री हक किसी मुद्दे पर अपनी पार्टी को चोर कहे जाने पर बुरी तरह नाराज हो गए और श्री अजीज को थप्पड़ मार दिया। वीडियो में श्री हक यह कहते नजर आ रहे हैं ” आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे चोर कहने की। आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।”

चर्चा में इन दोनों के अलावा कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद थे। चर्चा में शामिल पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता नफीस शाह इस घटना के बाद शो छोड़कर चले गए। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए “स्थिति को बहुत ही खराब” बताया है।

कांग्रेस ने मनमोहन का सम्मान नहीं किया, अब इस्तेमाल कर रही : रिजीजू

?????????????????

नई दिल्ली,  केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने रविवार को आरोप लगाया कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब कांग्रेस ने उनका सम्मान नहीं किया, लेकिन अब गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक बयान जारी करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है। गृह राज्य मंत्री ने ट्वीट किया, “कांग्रेस क्यों मनमोहन सिंह को राजनीतिक बयान देने के लिए मजबूर कर रही है? उन्होंने सभी भ्रष्टाचार उनके अधीन किए, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में कभी सम्मान नहीं दिया।”

रिजीजू की यह प्रतिक्रिया मनमोहन द्वारा नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के एक दिन बाद आई है।

सिंह ने शनिवार को सूरत में कहा था, “जीएसटी को बुरी तरह से डिजाइन किया गया और जल्दबाजी में लागू किया गया। नोटबंदी काला धन के खिलाफ बिना किसी तैयारी के छेड़ा गया अधकचरा युद्ध था, जहां उन्होंने (मोदी) हर किसी को चोर के रूप में चित्रित किया, जबकि असली अपराधी इससे अछूते रहे।”

14वें गुजरात विधानसभा के लिए मतदान नौ और 14 दिसंबर को होना है।

कांग्रेस में ओबीसी नेता का शामिल होना ‘ड्रामा’ : भाजपा

नई दिल्ली,  केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को गुजरात में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने और भाजपा के विरुद्ध घूस देने के आरोप को ‘ड्रामा’ बताया। अल्पेश ठाकोर के शामिल होने को बड़ी उपलब्धि बताने पर कांग्रेस को ‘ड्रामेबाज पार्टी नंबर वन’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी नेता इससे पहले इस पार्टी के टिकट पर पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का भाजपा पर पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये घूस देने का आरोप भी ‘ड्रामे का एक भाग’ है। नरेंद्र पटेल पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के सहयोगी हैं जिन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा में उनके शामिल होने पर उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी।

प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अतीत में कई फिल्में नंबर-वन के शीर्षक से बन चुकी हैं। जैसे जोड़ी नंबर वन, दोस्त नंबर वन, आंटी नंबर वन। मैं आज कांग्रेस को नया नाम ‘ड्रामेबाज पार्टी नंबर वन’ का देता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं ऐसा क्यों न कहूं? क्योंकि कांग्रेस एक बड़े नेता को शामिल करने का ड्रामा कर रही है जो पहले एनएसयूआई का सदस्य रहा है? उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मेहसाना पंचायत चुनाव भी लड़ा था और हारे भी थे। यहां तक कि उनके पिता भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे हैं। ऐसे में वह (ठाकोर) कांग्रेस से बाहर कब थे?”

उन्होंने ‘होमवर्क नहीं करने के लिए’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “इससे पहले मैंने कहा था कि राहुल गांधी अपना होमवर्क करके नहीं आते हैं लेकिन अब मुझे कहना पड़ रहा है कि उनके पटकथा लेखक भी होमवर्क नहीं करते हैं। अगर ऐसा होता तो आज वह (राहुल) आज की इस उपलब्धि (ठाकोर की कांग्रेस में एंट्री) के ड्रामे से बच जाते।”

प्रसाद ने पूछा कि नरेंद्र पटेल ने क्यों सिर्फ 10 लाख रुपये दिखाए, जबकि उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए गए थे।

उन्होंने कहा, “बाकी 90 लाख कहां हैं? कुछ तो छूट रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में करोड़ों रुपये की नकदी संसद में दिखाई गई थी। यह कांग्रेस का इतिहास है।”

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस राज्य में 22 वर्षो से सत्ता से बाहर रहने की वजह से कुंठित हो गई है, इसलिए प्रासंगिक बने रहने के लिए ‘इस तरह का हथकंडा’ अपना रही है।