Home Tags कुमार विश्वास

Tag: कुमार विश्वास

‘आप’ को आगे बढ़ने के लिए सही रास्ते को ढूंढना होगा : कुमार विश्वास

नई दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास ने रविवार को कहा कि पार्टी अपने द्वारा तय किए गए रास्ते से हट गई है और उसे उचित दिशा में आगे बढ़ने के लिए सही रास्ता ढूंढना होगा। विश्वास रामलीला मैदान में आयोजित आम आदमी पार्टी की पांचवीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। सम्मेलन में 22 राज्यों के पार्टी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आप नेता ने कहा, “क्या आपको नहीं लगता कि हम कहीं और चले गए हैं, जहां से हम पांच साल पहले निकले थे? हमें सही रास्ते को ढूंढना होगा।”

उन्होंने आप के नेतृत्व और कैडर को आत्मनिरीक्षण करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा, “हमें स्वयं के बारे में सोचना चाहिए कि हमने पांच साल पहले कहां शुरू किया था और अब हम कहां हैं।”

विश्वास ने कहा कि कुछ पार्टी नेताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के बारे में बात नहीं की, जिनके नेतृत्व में कई नेताओं ने 2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने कहा कि ‘अन्ना इस अभियान के निर्माता थे।’

इस महीने आयोजित आप नेशनल काउंसिल की बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उनका नाम उस सम्मेलन में वक्ताओं की सूची में नहीं था। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जाएंगे और पार्टी में ही रहेंगे।

आप ने अक्टूबर माह में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतउल्ला खान का निलंबन रद्द कर दिया था जिन्होंने विश्वास पर विश्वासघात का आरोप लगाया था। मई में, खान को निलंबित कर दिया गया था जबकि विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया था।

अन्ना हजारे की अगुवाई वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन की शुरुआत रामलीला मैदान से हुई थी जिसके बाद 2012 में आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आई थी।

पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, आशुतोष, पंकज गुप्ता और दूसरे नेता इस मौके पर उपस्थित थे।

कुमार विश्वास ने वसुंधरा राजे को बताया लेडी किम जॉन्ग

कुमार विश्वास

आप नेता कुमार विश्वास ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग से की है विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अभी तक भूल नही पाई कि अब राजतंत्र नही है और न ही वो महारानी है यही कारण है कि वो और उनकी सरकार लेडी किम जॉन्ग जैसा काम कर रही है।

विश्वास का ये बयान राजस्थान सरकार के उस अध्यादेश के विरोध में है जिसमे सरकार ने जजों, मजिस्ट्रेटों और अन्य सरकारी अधिकारियों, सेवकों को सुरक्षा कवच प्रदान करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार 23 अक्टूबर से शुरू होने विधानसभा सत्र में यह बिल लाना चाहती है जो हाल में ही लाये गये अध्यादेश का स्थान लेगी। प्रस्तावित बिल के मुताबिक ड्यूटी के दौरान राज्य के किसी भी कार्यरत जज, मजिस्ट्रेट या सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कोई भी शिकायत सरकार की इजाजत के बगैर दर्ज नहीं की जा सकेगी। यानी इनके खिलाफ कोर्ट में या पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की जा सकेगी।

कुमार विश्वास ने सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है लेकिन वसुंधरा इस तरह के फरमान जारी कर महिला किम जॉन्ग की तरह काम कर रही हैं। कुमार ने ये भी कहा कि सरकार में इतनी सहिष्णुता तो होनी चाहिए कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अवसर मिलता रहे।

 

आपको बता दे कि सरकार का ये अध्यादेश न सिर्फ आम जनमानस के खिलाफ है बल्कि यह कानून मीडिया के भी खिलाफ है जिसके तहत कोई भी मीडिया किसी भी आरोपी के खिलाफ न तो कुछ दिखाएगी और न ही छापेगी, यह तब तक नही किया जा सकता जबतक सरकारी एजेंसी उन आरोपों के मामले में जांच की मंजूरी न दे दे। इस कानून का उल्लंघन करने पर दो साल की सजा हो सकती है।