Homeराज्यउत्तर प्रदेशरायबरेली में एनटीपीसी का बॉयलर फटा, 4 मरे, 50 घायल

रायबरेली में एनटीपीसी का बॉयलर फटा, 4 मरे, 50 घायल

Published on

spot_img

लखनऊ /रायबरेली,  उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के संयंत्र में बॉयलर की पाइप फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में हालांकि अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस हादसे में कम से कम 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हालांकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त संयंत्र में 150 के करीब मजदूर काम कर रहे थे। जहां यह हादसा हुआ, वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊंचाहार दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव (गृह) को बचाव और राहत कार्य के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को उप्र सरकार की तरफ से दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा और घायलों का इलाज भी राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा।

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या अधिक है और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। गम्भीर रूप से झुलसे लोगों को लखनऊ लाया जाएगा।

ताज़ा खबर

आपकी बात- कांग्रेस के पास है सरकार में वापसी का प्लान?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से सरकार में वापसी करने के लिए कांग्रेस...

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

कांग्रेस को हिन्दी पट्टी की चुनावी चुनौतियों से भी निपटना है

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणाम जन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

संबंधित समाचार

जानें कैसा होगा 6 मई,शनिवार का दिन: किस राशि को होगा आर्थिक लाभ

6 मई 2023 का पंचांग तिथि: .प्रतिपदा माह: ज्येष्ठ वार: शनिवार नक्षत्र: विशाखा योग: .व्यतिपात करण: बालव अभिजीत...

प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री मोदी के एक अप्रैल को भोपाल आगमन की तैयारियाँ चाक-चौबंद हैं। मुख्यमंत्री चौहान...