NEYU (नेशनल एजुकेटेड युथ यूनियनें) द्वारा 25 जुलाई को भोपाल में होगा पटवारी महाआंदोलन। जिसमें मध्यप्रदेश के अभ्यर्थि हजारो की संख्या में शामिल होगे। रैली की शुरूआत सुबह 11 बजे ज्योति टाॅकीज से होगी, जो MPESB कार्यलय होते हुए सीएम हाउस तक जाएगी। इससे पहले चयनित विघार्थियों ने एकजुट हो कर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया था। चयनित विघार्थियों ने प्रदर्शन के जरिए साशन तक आपनी बात पहुचाने का प्रयास किया था। विधार्थियों का कहना है कि NRI कॉलेज में लगे आरोप की जांच चलती रहे लेकिन बाकी लोगो की भर्ती न रोकी जाए।
नेशनल एजुकेटेड युथ यूनियन की मध्यप्रदेश सरकार से मांग
. सम्पूर्ण पटवारी भर्ती में CBI जांच हो, एवं जांच पूर्ण होने तक भर्ती रोक दी जाए।
. 2020 से आयोजित सभी परिक्षाओं के दिव्यांग घोटाले की जांच हो।
. जिस परीक्षा एजेंसी से पटवारी परीक्षा आयोजित की गई उसे ब्लैकलिस्टेड किया जाए।
. भर्ती कानून बनाया जाए, जिससे हर साल सरकारी भर्ती हो सके साथ ही अधिक अभ्यर्थियों को मौका मिले ।
. पेपर लीक कानून बनाया जाए, जिससे नकल कराने वाले गिरोह को उचित दंड मिल सके।
. MP आरक्षण फार्म का सर्वर डाउन होने के कारण अधिकतर अभ्यर्थी फार्म नहीं भर पाए, इसलिए फार्म भरने की तारीख बढाई जाए।
