मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि सभी आदिवासियों का डीएनए कांग्रेस का डीएनए है और 18 साल की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आदिवासियों से उनके सब अधिकार छीन लिए हैं।
श्री कमलनाथ यहां मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस द्वारा आयोजित अमर शहीद आदिवासी जननायक राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजा शंकर शाह का बलिदान सभी के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के सभी जगह से आदिवासियों पर अत्याचार की खबरें आती हैं। 18 साल की भाजपा सरकार ने आदिवासियों से सिर्फ उनके अधिकार छीने हैं। पेसा कानून भी कांग्रेस लाई थी जो अभी तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे तरीके से लागू नहीं कर पाई है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि अब आदिवासी समाज अपना मांग पत्र बनाए।
Also Read: खड़गे ने राज्यसभा में दिया 70 सालों पर पूछे जा रहे सवालों के जवाब
