मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के पटपरी गांव में कथित तौर पर पिछले तीन दिनों में दो कुपोषित आदिवासी बच्चियों की मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद मामले की जांच करायी जा रही है।
इस मामले में पोहरी के सीडीपीओ एकीकृत बाल विकास परियोजना नीरज सिंह गुर्जर ने बताया है कि प्रारंभिक जानकारी में दोनों बच्चियों की मृत्यु दस्त एवं निमोनिया से होना बताया गया है। उनकी मृत्यु के कारणों की जांच कराई जा रही है। इस गांव में छह सितंबर को प्रीति एक वर्ष तथा उसके अगले दिन सात सितंबर को लाली आदिवासी एक वर्ष दस्त लगने के कारण मृत्यु होना बताया गया है। इनके परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चियों का वजन काफी कम था तथा इन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि आराम नहीं मिलने के कारण वह इन्हें घर ले आए थे। उनके अनुसार मृतक बच्चियों में प्रीति मुरैना जिले के कजरेडू गांव की है तथा रक्षाबंधन के पहले वह अपनी मां सुमित्रा के साथ ग्राम पटपरी अपने नाना के यहां आई थी। परिजनों के अनुसार दोनों बच्चियों को दस्त लगे थे और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गयी।
Also Read: झांसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन के कार्य के चलते कल से शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस निरस्त
