Homeराज्यमध्य प्रदेशलाड़ली बहना आवास योजना के लिए 17 सितम्बर से भरेंगे आवेदन

लाड़ली बहना आवास योजना के लिए 17 सितम्बर से भरेंगे आवेदन

Published on

spot_img
spot_img

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि लाड़ली बहना आवास योजना के लिए कल से आवेदन भरे जाएंगे।
श्री चौहान मंत्रिपरिषद की बैठक के पूर्व अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की ‘लाड़ली बहनों’ को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए पंजीयन की कार्यवाही शुरु की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन करवाना है, जिसके लिए एलपीजी कनेक्शन की आईडी और समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। उन्होंने ये कार्य निर्बाध संपन्न करवाने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि मंत्री प्रभार के जिलों में जाकर कार्य पर नजर रखें। आगामी 25 सितम्बर को पंजीयन की समीक्षा होगी। पांच अक्टूबर तक पंजीयन पूरे किए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन बहनों को आवश्यक सुविधाएं पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध करवायेगा। इसके साथ ही प्रदेश में 17 सितम्बर से लाड़ली बहना आवास योजना के लिए भी आवेदन पत्र भरवाने का कार्य प्रारंभ होगा। ऐसी हितग्राही बहनें जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस का लाभ नहीं मिला है, उन्हें इस योजना का लाभ दिलवाया जाएगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनों से रक्षाबंधन के अवसर पर 450 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था। उस वचन को पूरा करते हुए ये योजना लागू कर दी गई है। अब लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को प्रतिमाह एक सिलेंडर 450 रूपए की दर पर उपलब्ध होगा। बहनों को गैस कम्पनी से विक्रय दर पर सिलेंडर लेना होगा। अंतर की राशि उनके बैंक खाते में रिफंड की जाएगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों के खाते में अनुदान राशि ऑयल कम्पनी द्वारा डाली जाएगी और यह अनुदान राशि राज्य सरकार द्वारा ऑयल कम्पनी को दी जाएगी। ऐसी लाड़ली बहनें जो उज्जवला योजना की लाभार्थी नहीं है, उनके बैंक खाते में अनुदान राशि सीधे राज्य सरकार डालेगी। योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना जिसका नाम लाड़ली बहना आवास योजना करना प्रस्तावित है, प्रदेश की उन बहनों के लिए वरदान होगी, जिनका अपना मकान नहीं है। जो हितग्राही बहनें प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस से वंचित हैं उन्हें कम समय में अपना आवास मिल जाए इस उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश में 17 सितम्बर से बहनों से आवेदन पत्र भरवाए जायेंगे। आवेदन पत्रों की जांच के पश्चात सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Also Read: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, ट्रैविस हेड को फ्रैक्चर

ताज़ा खबर

26 सितम्बर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का जन्म दिन 

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 सितम्बर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-1580: ब्रिटिश...

ग्वालियर में गुर्जर भड़के गाड़ियां तोडीं

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से अपनी आबादी के अनुसार टिकट की मांग कर...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी की

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी...

जिसे  देवी  रुक्मणी कहा जा रहा क्या वह अंबिका प्रतिमा है?

डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, दमोह जिले के जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर स्थित माता रुक्मणी देवी...

संबंधित समाचार

कमलनाथ ने की किसानों के मुआवजे की मांग

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में...

महिला आरक्षण में ओबीसी प्रतिनिधित्व के लिए उमा ने बुलाई बैठक

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महिला आरक्षण संबंधित विधेयक में अन्य पिछड़ा...

निशा डांगरे इस्तीफा मंजूर न‌ होने से नाराज़, कहा हर हाल में चुनाव लडूंगी

आगामी विधानसभा चुनाव में मैं नामांकन भरूंगी भी,और चुनाव लडूंगी भी । इसके बाद...