यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (93) की हालत स्थिर बनी हुई है। एम्स के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें कुछ दिनों और अस्पताल में रहना पड़ सकता है। श्री वाजपेयी को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। श्री वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया था । जांच में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
एम्स ने एक बयान में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को जांच के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। वाजपेयी के एम्स में भर्ती होने की सूचना तेजी से फैली। सोशल नेटवर्क पर ट्वीट कर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। एम्स की प्रवक्ता डॉ. आरती विज ने कहा कि नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। इससे पहले एम्स के डॉक्टर अटल बिहारी वाजपेयी के घर पर ही जांच के लिए जाते रहे हैं। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी नियमित तौर पर उनके घर इलाज के लिए जाते थे।