मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में पांच नये न्यायाधीशों की नियुक्ति जल्द होगी। इसके लिये भारत सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन लोगों को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है, उन्हें शीघ्र ही शपथ दिलाई जाएगी। भारत सरकार के लॉ एंड जस्टिस मंत्रालय के जस्टिस विभाग द्वारा तत्संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
जिसमें 5 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है, जिनमें उप महाधिवक्ता संजय द्विवेदी, अखिल कुमार श्रीवास्तव, ब्रज किशोर श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद फहीम अनवर के नाम शामिल है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही उच्च न्यायालय में नियुक्त न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश शपथ दिलाएंगे।