उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम आखिरकार बदल दिया गया है। अब मुगलसराय जंक्शन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। इस बाबत यूपी सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस बाबत जानकारी देते हुए ट्वीट करके लिखा था कि नागरिकों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन के नाम को बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया है।
