आधिकारिक सूचना अनुसार मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 4 जुलाई, शनिवार को 12:00 बजे घोषित कर दिया जाएगा।। कोरोना वायरस के कारण छात्रों को दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया गया है। जो छात्र टॉपर आए हैं , उनको कोरोना के कारण बुलाया नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) में इस साल 10 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) के कक्षा 10वीं के रजिल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार MP Board 10वीं की मेरिट लिस्ट बनाते समय केवल उन परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा, जो मार्च 2020 के महीने में कोरोना महामारी और लॉकडाउन लगने के पहले पूरी कर ली गई थी। MP Board की 10वीं की जितनी परीक्षाएं मार्च के महीन में आयोजित हो गईं थी, उन्हीं के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है और मेरिट लिस्ट भी उसी आधार पर तैयार की जाएंगी।बोर्ड (MP Board) का रिजल्ट mpresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा। इस बार बोर्ड ने मोबाइल ऐप के जरिए भी रिजल्ट देखने की व्यवस्था की है।

मध्य प्रदेश में प्रत्येक वर्ष हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकण्डरी (12वीं) का रिजल्ट 15 मई तक घोषित करने की परंपरा ही है, जो कोरोना वायरस के कारण इस बार टूटने जा रही है। इस साल हायर सेकण्डरी(12वीं) की तो पूरी परीक्षा भी नहीं हो पाई है। अब तक 10 पेपर लिए जा चुके हैं और 9 बाकी हैं। ये परीक्षाएं 9 जून से 15 जून तक ली जाएंगी।MP Board के अधिकारियों ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि इस साल पहले हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित होगा और फिर हायर सेकण्डरी का। कोरोना वायरस के कारण ऐसा पहली बार ऐसा होगा, जब दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी होने में अंतर होगा।
रिजल्ट के लिए लिंक
http://mpbse.nic.in/results.htm
