मध्य प्रदेश की सड़क एक बार फिर चर्चा में हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खराब सड़क की एक फोटो के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। इसके बाद उस पर रिप्लाई करते हुए सीएम शिवराज ने उस सड़क की फोटो को बांग्लादेश का बता दिया।
कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मामा जी के राज में भ्रष्टाचारी रास्तों की लगी है झड़ी, और वाशिंगटन से अच्छी मख़मली सड़क कर लो घड़ी, भाजपा के सामने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड लजाते हैं, मामाजी जाते जाते तथाकथित विकास को घड़ी कर साथ लिए जाते हैं।
इसके बाद सीएम शिवराज ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि, हमारे कांग्रेसी मित्रों का क्या कहना, पहले दिग्विजय जी पाकिस्तान के पुल को भोपाल ले आए, और अब कमलनाथ जी बांग्लादेश की सड़क को मध्य प्रदेश ले आए।
कमलनाथ और सीएम शिवराज की ट्विटर पर इस नोकझोंक के बाद मध्य प्रदेश की सड़कें फिर से चर्चा में आ गईं। साथ ही सीएम शिवराज के उस बयान की याद दिलाने लगी जब उन्होंने अमेरिका में कहा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें वॉशिंगटन से भी अच्छी हैं।
