मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र मे 12 अप्रैल को एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक बालिका की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।
लालघाटी चौराहे पर इस हादसे में स्थानीय निवासी पांच वर्षीय सारा की मौत हो गयी। बाइक सवार तीन अन्य लोगों को भी चोट पहुंची है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। बस एक कालेज से संबद्ध है। उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
टक्कर के बाद बालिका और उसके तीनों परिजनों को अस्पताल ले जाया गया। बालिका को मृत घोषित कर दिया गया और तीन अन्य का इलाज कराया जा रहा है।