मैट्रेस बनाने वाली कंपनी सेंचुरी मैट्रेस ने बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को अपना ब्राण्ड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह साझेदारी हैदराबाद के दो चैम्पियंस, जिसमें से एक बैडमिंटन कोर्ट में अपनी कुशलता के लिये और दूसरा अच्छी नींद एवं आराम देने की विशेषज्ञता के लिए मशहूर है – के संयोजन का प्रतीक है।
उसने कहा कि बैंडमिनट कोर्ट के बाहर अपनी इस नई भूमिका में पी वी सिंधु सेंचुरी के अभिनव उत्पादों के इस्तेमाल से तंदुरुस्ती और सेहत के लिये सही मैट्रेस के महत्व के बारे में बतायेंगी। पद्म भूषण से सम्मानित और सबसे ज्यादा अलंकृत बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में सिन्धु की राष्ट्रीय लोकप्रियता से सेंचुरी ब्रैंड को देश के विभिन्न भागों तक पहुँचने में मदद मिलेगी।
सेंचुरी मैट्रेसेस ने 18 राज्यों में 4500 से ज्यादा डीलरों और 450 से अधिक एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोरों के साथ देश में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। हैदराबाद और भुवनेश्वर में इसके विनिर्माण संयंत्र हैं।
