राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ पिछले मैच में आईपीएल इतिहास की अपनी सबसे बडी जीत से आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शनिवार को फिरोजशाह कोटला पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने पहले घरेलू मैच में जीत को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी।
कप्तान जहीर खान की इस टीम आईपीएल को पिछले मैच में जीत के बाद उसके हौंसलों को एक नयी मजबूती मिली है
दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है लेकिन उसकी बल्लेबाजी में कुछ कमियां हैं जिससे टीम को पार पाना होगा।दिल्ली ने आईपीएल 10 में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें एक हारा है और एक जीता है। पिछले मैच में उसने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 97 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं पंजाब की टीम को लगातार दो जीत के बाद केकेआर से पिछले मैच में आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी जिससे ग्लेन मैक्सवेल की टीम पर दबाव बना है। दिल्ली की टीम ने पुणे के खिलाफ बल्ले और गेंद से कमाल का खेल दिखाते हुये जिस तरह बड़े अंतर से यह मैच जीता था उसने आईपीएल की फिसड्डी टीमों का दर्जा पा चुकी इस टीम के मनोबल को काफी बढ़ाया है। राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन और अनुभवी क्रिकेटर जहीर की कप्तानी वाली दिल्ली की जीत में अकेले दम पर संजू सैमसन ही 102 रन की जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर स्कोर को 200 के पार ले गये थे।
दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल की अगुआई वाली पंजाब की टीम का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट की हार के दौरान बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। टीम के गेंदबाज अब तक काफी प्रभावित नहीं कर पाए हैं जिसका फायदा दिल्ली की टीम कल उठाने की कोशिश करेगी।
दिल्ली की बल्लेबाजी अब तक रिषभ पंत और संजू सैमसन के इर्द गिर्द घूमती रही है। सैमसन ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ पिछले मैच में अपने करियर और आईपीएल 10 का पहला शतक जडा। पंत ने पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अर्धशतक जडा जबकि दूसरे मैच में भी तेजतर्रार पारी खेली लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज अब तक उम्मीदों में खरा उतरने में नाकाम रहे हैं। क्रिस मौरिस ने पुणे के खिलफ सिर्फ नौ गेंद में नाबाद 38 रन की पारी खेलकर मौजूदा सत्र में टीम की ओर से प्रभावी आलराउंडर की भूमिका निभाने के संकेत दिया। उन्होंने गेंदबाजी में भी प्रभावित किया है और आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट चटकाने के बाद पुणे के खिलाफ भी किफायती गेंदबाजी की।