म्यूनिख के आईएसएसएफ विश्वकप में भारत की अंजुम को मिला छठा स्थान

म्यूनिख में चल रहे चौथे आईएसएसएफ राइफल/ पिस्टल विश्वकप में भारतीय निशानेबाज़ अंजुम मुद्गिल को महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में छठा स्थान मिला,जबकि स्टार निशानेबाज हीना सिद्धू और युवा निशानेबाज मनु भाकर ने निराश किया।

अंजुम वर्ष के अपने दूसरे आईएसएसएफ विश्वकप के फाइनल चरण में पहुंची, लेकिन उन्हें छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। वर्ष के चौथे और अंतिम विश्व कप में अंजुम ने क्वालीफाईंग दौर में 1177 का स्कोर किया और छठे स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में पहुंची। वह 45 शॉट के फाइनल में 40 वें शॉट तक पदक होड़ में थीं लेकिन 41 वें शॉट में वह 9.2 का स्कोर कर छठे स्थान पर ही रह गयीं। उनका कुल स्कोर 413.4 रहा। भारत की नित्यानदम गायत्री क्वालिफिकेशन में 1176 का स्कोर कर नौवें स्थान पर रह गयीं और फाइनल में पहुंचने से चूक गयीं।

भारत की स्टार निशानेबाज हीना सिद्धू महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्था में क्वालीफाईंग में 574 का स्कोर कर 17वें, महिमा अग्रवाल 570 का स्कोर कर 36वें और मनु भाकर 567 का स्कोर कर 47वें स्थान पर रहीं। दूसरी और पुरुषों की रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में ओलम्पियन गुरप्रीत सिंह और अनीश भनवाला 600 में से 571 का स्कोर कर फाइनल से दूर रह गए। नीरज कुमार का 549 का स्कोर तो और भी पीछे रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here