भुवन चंद्र एशियाई खेलों के लिये भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम को करेंगे प्रशिक्षित

इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले 18वें एशियाई खेलों के लिये लखनऊ के भुवन चंद्र भट्ट को भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
लखनऊ के भुवन हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षक के रूप में चार जून से 13 अगस्त तक भारतीय हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में भारतीय खिलाड़ियों के हुनर को निखारेंगे। इसके बाद वह टीम के साथ जकार्ता जाएंगे। जहां 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच 18 वें एशियाई खेलों का आयोजन होगा।

हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय ने 03 जून को बताया कि भुवन चंद्र उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे हैंडबॉल कोच है, जो एशियन गेम्स में भारतीय टीम के प्रदर्शन को निखारने में महती भूमिका अदा करेंगे।

भुवन के भारतीय टीम के कोच के चयन पर यूपी हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष एसएम बोबडे, महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशांत जयसवाल, उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर प्रदीप राय तथा यूपी हैण्डबाल संघ के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here