भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। पुरुष एकल वर्ग के रविवार रात खेले गए फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन परुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल की।उनसे पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था। यह प्रणॉय का पहला अमेरिकी ओपन खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रचा है।
