रंग बिरंगे कपड़े, चेहरे पर गहरी लिप्स्टिक, रंग बिरंगे कपड़े और खूबसूरत चेहरे वाली थाईलैंड की ट्रांसजैंडर मुक्केबाज़ नौग रोज बान चारियोनसुक ने रिंग में पुरूष मुक्केबाजों को हराकर इस समय अपने देश और दुनियाभर सनसनी फैला दी है।इसी महीने रोज़ ने पुरूष मुक्केबाज करून प्रीपाक काएमलाम को पांच राउंड की चुनौतीपूर्ण बाउट में हराया है। प्रसिद्ध मुए एरेना में यह रोज़ की लगातार दूसरी जीत भी है। वह इस जगह बाउट करने वाली पहली ट्रांसजैंडर मुक्केबाज भी हैं । 21 वर्षीय मुए मुक्केबाज अपनी रिश्तेदार और मुए थाई फाइटर से ही मुक्केबाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं । उनके जुड़वां भाई भी मुक्केबाज है । रोज़ ने कहा ट्रांसजैंडर होने का यह अर्थ नहीं कि हम कमजोर है । हम कुछ भी हासिल कर सकते है । थाईलैंड में ट्रांसजैंडर और समलैंगिक वर्ग के लोगों को आम समाज का काफी समर्थन हासिल है। ट्रांसजैंडर महिलाएं टीवी और सुंदरता प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती है । हालांकि उन्हें पहचान पत्रों पर अपनी पहचान बदलने का अधिकार नहीं है।
तीन सौ में से 150 फाइट में मिली जीत
रोज़ अभी तक कुल 300 फाइट में हिस्सा ले चुकी हैं जिनमें उन्होने 150 में जीत हासिल की है। उन्हें अब जाकर राजाडामनर्न स्टेडियम में लड़ने की अनुमति दी गयी है। रोज़ ने बताया कि वह अपने जीवन के शुरूआती वर्षों में खुद को एक महिला की तरह मानती थीं और रिंग में महिलाओं के कपड़े और मेकअप पहनकर ही उतरती थीं। उन्होंने कहा कि गांव में अधिकतर पुरूष मुक्केबाजों ने उनके साथ बाउट लड़ने से ही इंकार कर दिया था। रोज़ ने कहा कई पुरुषों ने मेरे साथ यह कहकर रिंग में उतरने से मना कर दिया था कि वह किसी गे से नहीं लड़ेंगे क्योंकि यदि वे हारे तो उनके लिये शर्मनाक होगा। रोज ने कहा मुझे आज भी कई लोंगो से शर्मिंदा होना पड़ता है। लेकिन मै उनकी परवाह नहीं करती। हाल ही में ट्रांसजैंडर मुक्केबाज से बाउट हारने वाले विपक्षी मुक्केबाज प्रीपाक ने कहा मै रोज़ की तरह नहीं लड़ सकता हूं। वह एक पुरूष की तरह लड़ती है और वह एक पुरूष ही है । प्रीपाक को थाई राजधानी के राजाडामनर्न स्टेडियम में हुई इस बाउट में कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी और उनके चेहरे पर रोज़ के मुक्कों से गहरे घाव भी बन गये है ।