बीजिंग, 3 अक्टूबर | भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी चीन जोड़ीदार शुहई पेंग ने चीन ओपन के महिला युगल मुकाबले के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इस जोड़ी ने मंगलवार को नीदरलैंड्स की डी. शुयुर्स और ई. मार्टेस की जोड़ी को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
सानिया और पेंग की जोड़ी ने अपनी विपक्षी जोड़ी को 7-6, 6-2 से मात दी।