महाराष्ट्र की राजनीति में आज भी एक हैरान करने वाली खबर आई। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने दो महीने राजनीति से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। बताया जाता है कि एनसीपी के एक धड़े अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद अपने आपको कुछ असहज महसूस कर रहीं थीं। पंकजा मुंडे के पिता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र भाजपा के कद्दावर नेता थे।
पंकज मुंडे ने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया कि वे कांगे्रस में जा रहीं हैं। उन्होंने सोनिया गांधी,राहुल गांधी से मुलाकात की खबरों को भी गलत बताया। पंकजा ने कहा- मुझे विधान परिषद का फॉर्म भरने के लिए कहा गया फिर दस मिनट पहले मना कर दिया गया। उनके इस बयान से साफ है कि महाराष्ट्र भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है। पवार के आने से एक बड़ा वर्ग नाराज है। पंकजा के चचेरे भाई धनंजय मुंडे भी पवार के साथ मंत्री बने हैं। पंकजा देवेंद्र फडणवीस की सरकार में मंत्री रही हैं। पिछले दिनों उनका एक बयान काफी चर्चा में रहा कि भाजपा उनकी पार्टी नहीं है,मै भाजपा की हूं। पंकजा के इस बयान में पार्टी की उपेक्षा झलक रही थी। पंकजा ने कहा कि बीस साल से उन्होंने अवकाश नहीं लिया है। कुछ दिन आराम करना चाहती हूं।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193