भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज कहा कि जिन मुद्दों पर उन्होंने काम किया है, उन पर उनकी आस्था है और वे उन पर अडिग रहेंगी।
सुश्री भारती ने यहां सोशल मीडिया एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा है, ‘मोदी जी के बारे में कोई ऐसा महापापी ही सोच सकता है कि जिन कुछ सिद्धांतों पर मैं चली हूं, उससे मोदी जी मुझसे नाराज हो सकते हैं।
ऐसा दुष्प्रचार मुझे नहीं, बल्कि मोदी जी और बीजेपी को नुकसान पहुंचाने की बहुत ही गहरी चाल है।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह सच है कि मैंने अपनी इच्छाशक्ति से ही यह निर्णय लिए थे, तिरंगा के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ना, राम मंदिर आंदोलन में भाग लेना, 1996 में महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं का मामला तब उठाना जब कांग्रेस और भाजपा ओबीसी आरक्षण के विरोध में एक थे। 2019 से गंगा की यात्रा करते हुए गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए समाज एवं सरकार को उसकी जिम्मेदारी का स्मरण कराना।’
भाजपा नेता ने लिखा है, ‘मैंने मध्यप्रदेश में शराब वितरण नियंत्रण पर जो अभियान चलाया, मैं शिवराज सिंह जी की हमेशा चिर ऋणी रहूंगी कि उन्होंने हमारे सुझावों को कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर लागू किया। इन मुद्दों पर मैंने काम किया है, इन पर मेरी आस्था है, आगे भी मैं इन पर अडिग रहूंगी।’
Also Read: चार और सांसदों को मैदान में उतार सकती है बीजेपी
